स्किन फंगल इंफेक्शन, एक ऐसा संक्रमण है, जो पुरुष, महिला, बच्चे और बुजुर्ग किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में प्रभावित कर सकती है। यह इंफेक्शन शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। स्किन पर होने वाले फंगल इंफेक्शन (Fungal Infections) आमतौर पर हमारी त्वचा पर फफूंद (Fungus) के कारण होते हैं, जो गर्म, नम और पसीने वाली जगहों पर ज्यादा पनपते हैं। भारत स्किन फंगल इंफेक्शन की समस्या काफी आम है क्योंकि यह की जलवायु ज्यादातर नमी और गर्म वाली होती है। फंगल संक्रमण किसी को भी हो सकता है, विशेषकर उन लोगों को जो साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं या जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। ऐसे में आइए रेंडर क्लिनिकल एडवाइजर एट चॉसन की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सविता से जानते हैं विभिन्न प्रकार के फंगल इंफेक्शन क्या हैं? (skin par infection kitne tarah ke hote hain)
स्किन फंगल इंफेक्शन के प्रकार - Different Types Of Skin Fungal Infections in Hindi
1. दाद - Ringworm
दाद एक बहुत ही आम स्किन फंगल संक्रमण है, जो त्वचा पर गोल-गोल लाल घेरे बनाकर फैलता है। यह इंफेक्शन शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत आसानी से फैलता है। दाद होने पर आपकी स्किन पर गोल लाल और खुजलीदार घेरे बनते हैं, बीच से यह साफ औऱ किनारों पर उभरा हुआ होता है, और स्किन पर जलन और खुजली की समस्या होती है। दाद की समस्या होने का कारण इंफेक्शन कपड़े पहनना, तौलिया, बिस्टर या इंफेक्टेड व्यक्ति के संपर्क में आना है।
इसे भी पढ़ें: क्या डायपर रैशेज होने पर बच्चों को खुद से एंटी-फंगल या एंटी-बैक्टीरियल क्रीम लगाना सही है? जानें डॉक्टर से
2. पैरों का फंगल संक्रमण - Athlete’s Foot
पैरों के स्किन फंगल इंफेक्शन को एथलीट फुट या टिनिया पेडिस के रूप में भी जाना जाता है, जो लंबे समय तक जूते पहननेे या पैरों के अक्सर गीले रहने के कारण होता है। एथलीट फुट के कारण आपके पैरों की उंगलियों के बीच स्किन छिलने लगती है, प्रभावित स्किन में खुजली और जलन होती है, और बदबूदार पसीना भी आता है, साथ ही स्किन सफेद या लाल रंग की हो जाती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप एंटीफंगल क्रीम, पाउडर और साफ जूते और मौजे पहन सकते हैं।
3. जॉक इच -Tinea Cruris
जॉक इच भी एक स्किन फंगल इंफेक्शन है, जो आमतौर पर जांघों, कमर और हिप्स के आसपास होता है। यह गर्म और नम जगहों में पनपता है और महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ये फंगल इंफेक्शन ज्यादा आम है। जॉक इच होने पर आपकी स्किन खुजली, जलन और लाल चकत्ते वाली नजर आ सकती है, प्रभावित स्किन पर घेरे नजर आते हैं और पसीना आने पर लक्षण बढ़ सकता है।
4. स्कैल्प फंगल संक्रमण - Tinea Capitis
टिनिया कैपिटिस, ऐसे फंगल इंफेक्शन है, जो बालों वाली त्वचा, खासकर स्कैल्प को प्रभावित करता है और आमतौर पर बच्चों में देखा जाता है। टिनिया कैपिटिस के कारण स्कैल्प में खुजली, बाल झड़ना या टूटना, गोल घाव और स्कैल्प में प्रभावित स्किन पर सूजन या पस भरने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
5. नाखूनों का फंगल संक्रमण - Onychomycosis
नाखूनों में होने वाले फंगल इंफेक्शन, जिसे ओनिकोमाइकोसिस या नेल फंगस भी कहा जाता है, नाखूनों को प्रभावित करना वाला स्किन फंगल इंफेक्शन है, जो धीरे-धीरे नाखूनों के रंग को बदलने लगता है। इस समस्या में आपके नाखूनों का रंग पीले या भूरे रंग के होने लगते हैं, साथ ही मोटे और टूटने लगते हैं, जिसकी वजह से बहुत ज्यादा दर्द और असुविधा होती है।
इसे भी पढ़ें: फंगल इंफेक्शन के लिए लहसुन का उपयोग कैसे करें? डॉक्टर से जानें
फंगल इंफेक्शन से बचाव के उपाय - Tips To Prevent Skin Fungal Infection
फंगल इंफेक्शन से बचाव के लिए जरूरी है कि आप इन टिप्स को फॉलो करें-
- शरीर को साफ और सूखा रखने की कोशिश करें।
- रोजाना नहाएं और खासकर पसीना आने के बाद ।
- अपने कपड़े, तौलिए, जूते आदि किसी और के साथ शेयर करने से बचें।
- ढीले और सूती कपड़े पहनने की कोशिश करें।
- संक्रमित स्थानों और व्यक्ति के पास जाने से बचें, या तुरंत हाथ धोएं।
निष्कर्ष
स्किन फंगल इंफेक्शन आम जरूर है, लेकिन अगर इन्हें समय रहते नहीं ठीक किया जाए या बढ़ने से न रोका जाए, तो ये गंभीर रूप ले सकते हैं और शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकते हैं। इसलिए, शरीर में फंगल इंफेक्शन के किसी भी लक्षण के दिखते ही डॉक्टर से सलाह लें और खुद से इलाज करने से बचें।
Image Credit: Freepik
स्किन से फंगल इन्फेक्शन कैसे दूर करें?
स्किन पर फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए आप डॉक्टर की सलाह पर एंटीफंगल क्रीम, लोशन या गोलियां इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ मामलों में घरेलू नुस्खे भी इस समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।
स्किन की केयर कैसे करते हैं?
स्किन केयर एक नियमित प्रक्रिया है, जिसमें आपकी स्किन को साफ रखने, मॉइश्चराइज करने और धूप से बचाना शामिल है।
उंगली के फंगस को ठीक करने का सबसे तेज़ तरीका क्या है?
उंगली के फंगस को ठीक करने के लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो हाथ की उंगली के फंगल इंफेक्शन को ठीक करने में मदद करते हैं।