Doctor Verified

क्या डायपर रैशेज होने पर बच्चों को खुद से एंटी-फंगल या एंटी-बैक्टीरियल क्रीम लगाना सही है? जानें डॉक्टर से

कुछ पेरेंट्स बच्चे को डायपर रैश होने पर केमिस्ट शॉप से एंटी-फंगल खरीदकर लगा देते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सेफ होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या डायपर रैशेज होने पर बच्चों को खुद से एंटी-फंगल या एंटी-बैक्टीरियल क्रीम लगाना सही है? जानें डॉक्टर से

Can you use antifungal cream for diaper rash: जब घर में कोई छोटा बच्चा होता है तो हर कोई उसकी देखभाल करना पसंद करता है। बच्चे को कब भूख लगती है, कब खाना खाना है या कब सोना है हर चीज का ध्यान रखा जाता है। बच्चे के जन्म के कुछ दिनों बाद से ही उसे डायपर पहनाना शुरू कर दिया जाता है। क्योंकि, बच्चे बार-बार बिस्तर गीला कर देते हैं। इसलिए साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए डायपर पहनाकर रखना जरूरी हो जाता है। लेकिन, लंबे समय पर डायपर में रहने से कई बार डायपर रैशेज का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में कुछ पेरेंट्स केमिस्ट शॉप से कोई भी एंटी-फंगल या एंटी-बैक्टीरियल क्रीम खरीदकर बच्चे के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, क्या ये क्रीम बच्चों की स्किन के लिए सेफ होती हैं? क्या इसके कारण बच्चों को साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं?

इस बारे में जानने के लिए हमने मुंबई के फोर्टिस हॉस्पिटल से कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट और लाइफस्टाइल मेडिसिन फिजिशियन, कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. स्मृति नासवा सिंह से बात की। आइए इस लेख में एक्सपर्ट से जानें इस बारे में।

01 - 2025-05-15T170154.545

क्या बच्चों को डायपर रैशेज होने पर एंटी-फंगल या एंटी-बैक्टीरियल क्रीम लगाना सही है?

एक्सपर्ट के मुताबिक, बच्चे की त्वचा बहुत नाजुक होती है। इसलिए कभी भी डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल या एंटी-इंफ्लेमेटरी क्रीम इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। छोटे बच्चों को लंबे समय पर डायपर पहनाकर रखने से रैशज हो जाते हैं। लेकिन, ये रैशेज फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन नहीं होते हैं। एक साल से कम उम्र के बच्चे में ये इंफेक्शन नहीं देखा जाता हैं। इन एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी क्रीम में स्टेरॉयड मौजूद होते हैं। यह हानिकारक केमिकल होता है, जिससे बच्चे की स्किन को नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- मानसून में बढ़ जाता है डायपर रैशेज का खतरा, इन 4 तरीकों से बेबी की स्किन को रखें हेल्दी

बच्चों को डायपर रैशेज होने पर क्या लगाना चाहिए? How To Deal With Diaper Rash In Babies

बच्चे को डायपर रैशेज होने पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। रैश्ज पर लगाने के लिए आप कोई भी केमिकल फ्री मॉइस्चराइजर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, डॉक्टर की सलाह पर डायपर क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्सपर्ट की सलाह के मुताबिक, डायपर रैशेज हील होने में जिंक ऑक्साइड वाली क्रीम भी बहुत फायदेमंद होती हैं। ये स्किन के अंदर नहीं जाती है, बल्कि स्किन पर फिजिकल बेरियर की तरह काम करता है, जिससे रैशेज जल्दी हील होते हैं।

बच्चे को डायपर रैशेज होने पर उनकी देखभाल कैसे करनी चाहिए? How To Treat Diaper Rash At Home

  • बच्चे को डायपर रैशेज होने पर हाइजीन मेंटेन करना बहुत जरूरी है। बच्चे की त्वचा हल्के हाथों से साफ करें और डायपर क्रीम इस्तेमाल करें।
  • रैशेज को हील करने के लिए डायपर फ्री टाइम बढ़ाएं। जितना हो सके बच्चे को डायपर न पहनाएं। क्योंकि, बच्चे की स्किन सेंसिटिव होती है। ज्यादा समय पर सिंथेटिक डायपर पहनाए रखने से स्किन इरिटेशन बढ़ सकती है।
  • सिंथेटिक डायपर के बजाय आप कॉटन क्लॉथ या कॉटन डायपर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि कॉटन क्लॉथ स्किन को रिलैक्स रखने में मदद करते हैं। बच्चे को लंगोट पहनाकर रखें। इससे बच्चा कंफर्टेबल भी रहेगा और रैशेज जल्दी ठीक होंगे।
  • कोशिश करें कि जब तक डायपर रैशेज ठीक नहीं हो जाते हैं, आप उन्हें सिंथेटिक डायपर न पहनाएं। क्योंकि, इन्हें पहनाने से बच्चे की परेशानी बढ़ सकती है। इस कारण त्वचा में जलन, खुजली और रैशेज की समस्या ज्यादा बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- शिशु को डायपर रैशेज से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, त्वचा रहेगी सुरक्षित

निष्कर्ष

बच्चे की त्वचा बहुत नाजुक होती है। इन एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी क्रीम में स्टेरॉयड मौजूद होते हैं। यह हानिकारक केमिकल होता है, जिससे बच्चे की स्किन को नुकसान हो सकता है। इसलिए कभी भी डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल या एंटी-इंफ्लेमेटरी क्रीम इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। अगर बच्चे को रैशेज की समस्या कई दिनों से लगातार बनी हुई है, तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • बच्चों में डायपर रैश को कैसे ठीक करें?

    बच्चों को डायपर रैशेज होने पर नैपी एरिया को क्लीन और ड्राई रखें। बच्चे को कॉटन क्लॉथ पहनाएं। कोशिश करें कि आप बच्चे का डायपर फ्री टाइम ज्यादा रखें। रैशेज हील करने के लिए डायपर क्रीम इस्तेमाल करें।
  • बच्चे को डायपर रैश होने पर क्या करना चाहिए? 

    डायपर रैश होने पर हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। ऐसे में आप जिंक ऑक्साइड वाली कोई भी डायपर क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, कुछ दिन बच्चे को डायपर न पहनाएं। 
  • डायपर रैश कितनी जल्दी दूर हो जाता है?

    डायपर रैश को ठीक होने में 2 से 3 दिन का समय लग जाता है। डायपर रैश नॉर्मल रैशेज होते हैं जो बच्चे को लंबे तक डायपर पहनाए रखने के कारण हो जाते हैं। लेकिन अगर, तीन दिन में भी परेशानी बनी रहती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

 

 

 

Read Next

शिशुओं की आंखों में इंफेक्शन रोकने के लिए फॉलो करें डॉक्टर के बताए ये 10 उपाय

Disclaimer