Expert

ब्यूटी एक्सपर्ट Shahnaz Husain से जानें गर्मी में टैनिंग दूर करने के घरेलू उपाय

Home Made Face Packs By Beauty Expert Shahnaz Husain: गर्मियों में स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए होम मेड फेस पैक्स जरूर आजमाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्यूटी एक्सपर्ट Shahnaz Husain से जानें गर्मी में टैनिंग दूर करने के घरेलू उपाय


Home Made Face Packs By Beauty Expert Shahnaz Husain In Hindi: गर्मियों के मौसम में टैनिंग होना, सबसे आम समस्याओं में से है। अगर सही तरह से अपनी स्किन की केयर न की जाए, तो टैनिंग बढ़ सकती है, जिससे चेहरा खराब दिखता है। हालांकि कई लड़कियां और महिलाएं टैनिंग से बचने के लिए धूप में बाहर निकलते वक्त अपने फेस को कपड़ों से कवर कर लेती हैं, सनस्क्रीन लगाकर निकलती हैं और कई तरह के अलग स्किन केयर प्रोडक्ट का भी यूज करती हैं। इस सबके बावजूद, टैनिंग से खुद को बचा नहीं पातीं। ऐसे में आप, कुछ घरेलू उपायों की मदद से स्किन को न सिर्फ डिटैन कर सकते हैं, बल्कि टैनिंग से बचा भी सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बात शहनाज हुसैन द्वारा दिए गए कुछ होम मेड फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं। आप इन्हें जरूर आजमाएं। इनकी मदद से आपकी स्किन सॉफ्ट भी रहेगी।

पपीता फेस पैक

Home Made Face Packs

अगर आपको लंबे समय तक धूप में रहना पड़ता है, जिस वजह से स्किन डल और टैन हो गई है, तो आप पपीते से बने फैस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपाके चाहिए, एक पपीता और नींबू। पपीते को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और अच्छी तरह से मैश कर लें। इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला लें। अब इसका अच्छी तरह से पेस्ट बना लें। तैयार मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें। सूखन पर चेहरा धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए इस फेस पैक इस्तेमाल आप रोजाना करें।

इसे भी पढ़ें: नींबू से दूर करें हाथ-पैर की टैन‍िंग, ऐसे करें इस्‍तेमाल

नींबू का फेस पैक

Home Made Face Packs

नींबू का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद और एक चम्मच दूध को एक कटोरी में मिला कर मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे तक लगाकर रखें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। टैनिंग दूर होने के साथ-साथ, चेहरे की रंगत में निखार भी आएगा। दरअसल, दूध में नैचुरल वसा और मिनरल होते हैं, जिससे स्किन टोन होती है।

इसे भी पढ़ें: टैनिंग ने खराब कर दिया चेहरा? रातभर में टैन हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

खीरे का फैस पैक

गर्मियों में त्वचा के लिए बहुत सारे घरेलू नुस्खों में खीरा सबसे उपयोगी है। इसकी तासीर ठंडी होती है, जो स्किन को रिलैक्स करने में मदद करती है। जहां तक टैनिंग रिमूव करने के लिए खीरे का फेस पैक बनाने की बात है, तो इसके लिए आपको चाहिए, खीरे का रस, थोड़ा गुलाब जल, थोड़ा-सा नींबू का रस और एक रुई। खीरे का जूस बनाने के लिए खीरे को कद्दूकस कर लें। इसमें गुलाब जल डालें और ऊपर से थोड़ा सा नींबू का रस निचोड़ लें। इसे एक बाउल में अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर एक कॉटन बॉल से समान रूप से लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

पके केले का फेस पैक

पके केले को मैश करें। इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। सूखने पर चेहरा धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए इस फेस पैक को नियमित लगाएं। इससे टैनिंग दूर होगी, साथ ही टैनिंग से त्वचा की प्रोटेक्ट भी होगी।

image credit: freepik

Read Next

गर्मियों में चेहरे पर पुदीना कैसे लगाएं? जानें इसके 5 फायदे और लगाने का तरीका

Disclaimer