Expert

नमी की वजह से हो रही है स्किन में खुजली? अपनाएं स्किन स्पेशलिस्ट Shahnaz Husain के ये 3 टिप्स

Can Humidity Cause Itchy Skin In Hindi: बारिश के दिनों में नमी की वजह से स्किन में इचिंग की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। इसके पीछे मुख्य रूप से क्या कारण हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है? जानें स्किन स्पेशलिस्ट शहनाज हुसैन से-
  • SHARE
  • FOLLOW
नमी की वजह से हो रही है स्किन में खुजली? अपनाएं स्किन स्पेशलिस्ट Shahnaz Husain के ये 3 टिप्स


Itchy Skin In Hindi: मानसून का सीजन शुरू होते ही कुछ दिक्कतें भी होने लगती हैं। जैसे इन दिनों नमी बढ़ जाती है, जिससे स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम जैसे इचिंग, रैशेज, ड्राइनेस होने लगती है। खासकर, नमी की वजह से स्किन में खुजली की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर नमी के कारण स्किन में खुजली क्यों होने लगती है? इसके पीछे क्या कारण हैं और इसे कैसे मैनेज किया जा सकता है। इस संबंध में हमने स्किन स्पेशलिस्ट शहनाज हुसैन से बात की है। आप भी इस लेख को पूरा पढ़ें। (skin itching kyon hota hai)-

नमी की वजह से स्किन में खुजली क्यों होती है?- Can Humidity Cause Itchy Skin In Hindi

can humidity cause itchy skin 01 (9)

बारिश के दिनों में नमी बढ़ जाती है, जिससे कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती है। इसमें खुजली एक कॉमन समस्या है। जहां तक सवाल इस बात का है कि आखिर नमी की वजह से स्किन में इचिंग क्यों होती है? इस पर स्किन एक्सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं, हवा में हाई ह्यूमीडिटी और मॉइस्चर होता है। ऐसे में अगर अपनी स्किन को क्लीन न रखा जाए, तो स्किन इंफेक्शन और ऑयल प्रोडक्शन बढ़ जाता है। इससे स्किन सेंसिटिविटी बढ़ जाती है, जो स्किन में खुजली और रैशेज का कारण बनते हैं। अगर खुजली और रैशेज बढ़ जाएं, तो इन्हें प्रॉपर ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है। इसके लिए, आप कुछ खास किस्म के घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बारिश में भीगने के बाद हो रही है खुजली, तो इन 5 घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

ह्यूमीडिटी से त्वचा में इचिंग के अन्य कारण- Causes of Itchy Skin During Humidity In Hindi

फंगल इंफेक्शनः जैसे ही हवा में नमी बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे फंगल इंफेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है। फंगल इंफेक्शन की वजह से स्किन में इचिंग हो सकती है। ऐसी समस्या खासकर, उन लोगें के साथ होती है, जिनकी स्किन सेंसिटिव है।

स्वेटिंगः नमी की वजह से पसीना बहुत ज्यादा आता है। पसीने को अगर कंट्रोल न किया जाए और साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं। ऐसे में रैशेज और इचिंग होने लगती है।

इसे भी पढ़ें: Itchy Skin: क्या बारिश के पानी की वजह से त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है? जानें बचाव के उपाय

नमी के कारण हो रही त्वचा में खुजली से कैसे बचें

can humidity cause itchy skin 03

लगाएं एलोवेरा जेलः नमी की वजह से अगर स्किन की इचिंग बढ़ रही है, तो प्रभावित हिस्से में एलोवेरा जेल लगाएं। 15 मिनट के लिए उसे लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से प्रभावित हिस्से को धो लें। एलोवेरा जेल में सूदिंग इफेक्ट होता है। इससे रेडनेस दूर होती है और इचिंग में कमी आती है। आप चाहें, तो एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिक्स कर सकते हैं और प्रभावित हिस्से में कॉटन की मदद से अप्लाई करें। यह भी इचिंग की प्रॉब्लम को दूर करता है।

नीम के पानी नहाएंः मानसून के दिनों में इचिंग और रैशेज से बचने के लिए आवश्यक है कि आप नहाने के पानी में नीम की पत्तियों मिलाएं। असल में, नीम को एक पतीले पानी में उबाल लें। अब इस पानी से नहाएं या प्रभावित हिस्से में लगाएं। इससे फंगल इंफेक्शन का रिस्क कम होता है।

इसे भी पढ़ें- त्वचा की एलर्जी से कैसे निजात पाएं 

नारियल तेल लगाएंः नमी के कारण हो रही खुजली को कम करने के लिए आप प्रभावित हिस्से में नारियल तेल लगाएं। इसमें एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टी होती है, जो खुजली कम करती है और रेडनेस को भी दूर करत है।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • खुजली को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करना चाहिए?

    खुजली की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय मौजूद हैं, जिन्हें आप अप्लाई कर सकते हैं। जैसे नीम के पत्तों को उबालकर, उस पानी से नहाना, प्रभावित हिस्से में नारियल तेल लगाना, एलोवेरा जेल अप्लाई करना। हालांकि, इस बात को ध्यान रखें कि आपको खुजली क्यों हो रही है, इसका कारण जानें। तमाम घरेलू उपाय अपनाने के बाद भी समस्या का समाधान न हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
  • खुजली वाला चेहरा किसका लक्षण है?

    चेहरे पर खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे लंबे समय से कोई स्किन प्रॉब्लम है, स्किन एलर्जी या कोई खराब प्रोडक्ट स्किन पर अप्लाई करना। कभी-कभी किसी फूड एलर्जी की वजह से भी स्किन में खुजली हो सकती है।
  • खुजली होने पर कौन सा तेल लगाना चाहिए?

    खुजली होने पर आप नारियल तेल लगाएं। यह बहुत अच्छा विकल्प है और खुजली को पूरी तरह ठीक कर देता है। यहां तक कि नारियल तेल की वजह से स्किन रैशेज और रेडनेस भी दूर हो जाती है।

 

 

 

Read Next

मानसून में कॉम्बिनेशन स्किन की देखभाल कैसे करें? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer

TAGS