बारिश में भीगने के बाद हो रही है खुजली, तो इन 5 घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

Monsoon Itching Home Remedies: बारिश का पानी शरीर में तेज खुजली पैदा कर सकता है। जानें इससे बचाव के घरेलू उपाय -
  • SHARE
  • FOLLOW
बारिश में भीगने के बाद हो रही है खुजली, तो इन 5 घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

Monsoon Itching Home Remedies In Hindi: बारिश में भीगना कई लोगों को पसंद होता है। लेकिन बरसात के पानी, बारिश में होने वाली उमस और पसीने से त्वचा पर खुजली की समस्या पैदा हो सकती है। कई बार यह खुजली इतनी अधिक बढ़ जाती है कि खुजलाते-खुजलाते स्किन पर रैशेज और दाने हो जाते हैं। ऐसे में, अधिकतर लोग इस खुजली से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के पाउडर, क्रीम और लोशन लगाते हैं। लेकिन कई बार इनसे भी राहत नहीं मिलती है। अगर आपको भी बारिश में भीगने के बाद खुजली की समस्या हो रही है, तो आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। इन उपायों से स्किन की खुजली के साथ-साथ जलन से भी राहत मिलेगी।

बारिश के पानी से होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Itching In Monsoon In Hindi

नीम

खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो खुजली और जलन से राहत दिला सकते हैं। इसके लिए पानी में 10-15 नीम के पत्ते डालकर उबाल लें। फिर इसे छानकर ठंडा कर लें। अब इस पानी से नहा लें। आप चाहें तो नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नारियल का तेल

अगर बारिश में भीगने के बाद शरीर में खुजली हो रही है, तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो खुजली और संक्रमण की समस्या से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसके लिए आप नारियल तेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 1 से 2 घंटे बाद इसे पानी से वॉश कर लें। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहेगी और जलन से भी राहत मिलेगी।

Monsoon-Itching-Remedies-I

एलोवेरा

त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा काफी लाभकारी होता है। बारिश के पानी के कारण होने वाली खुजली और जलन से छुटकारा पाने के लिए आप ताजे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को संक्रमण से बचाने के साथ ही हेल्दी भी रखते हैं। एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा की सूजन में भी आराम मिलता है।

इसे भी पढ़ें: मॉनसून में आता है ज्यादा पसीना? Bharti Taneja से जानें स्वेटिंग कंट्रोल करने के 5 तरीके

सेब का सिरका

एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका त्वचा की खुजली को दूर करने में फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप गुनगुने पानी में सेब का सिरका मिलाएं। अब इस पानी से नहा लें या इससे प्रभावित हिस्से को साफ करें। आप इस प्रक्रिया को दिन में 2 से 3 बार दोहरा सकते हैं।

टी ट्री ऑयल

बारिश के पानी से होने वाली खुजली और जलन से राहत पाने के लिए आप टी ट्री ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप बादाम या जैतून के तेल में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं। अब इसे कॉटन की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद सादे पानी से धो लें। इससे त्वचा की जलन और रैशेज की समस्या भी दूर होगी।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर एक्जिमा हो जाए तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, खुजली और रेडनेस से मिलेगी राहत

अगर आप बारिश में भीगने के बाद खुजली की समस्या से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या कोई एलर्जी है, तो इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read Next

डिओड्रेंट लगाने से त्‍वचा में हो गई है एलर्जी, तो इन उपायों से म‍िलेगी जल्‍द राहत

Disclaimer