Facial Eczema Home Remedies In Hindi: एक्जिमा एक ऐसी बीमारी है, जिसमें त्वचा ड्राई होकर फटने लगती है। इस बीमारी में त्वचा पर लाल रंग के धब्बे या पैच नजर आते हैं। इसकी वजह से त्वचा पर तेज खुजली, जलन और सूजन होने लगती है। एक्जिमा होने पर त्वचा खुरदरी और पपड़ीदार हो जाती है। एक्जिमा मुख्य रूप से पीठ, पेट, हाथ, मुंह, कान के आसपास के हिस्से को प्रभावित करता है। मुंह पर एक्जिमा की समस्या होने को फेशियल एक्जिमा भी कहते हैं। अक्सर लोग इसे मामूली खुजली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे यह धीरे-धीरे फैलने लगता है। इसकी वजह से आपके चेहरे पर काफी रेडनेस और ड्राइनेस नजर आ सकती है। अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं किया जाए, तो यह समस्या पूरे शरीर में फैल सकती है। आमतौर पर लोग इसके इलाज के लिए मेडिकेटेड दवाओं और क्रीम का सहारा लेते हैं। लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी चेहरे पर एक्जिमा की समस्या को ठीक कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि घरेलू नुस्खे एक्जिमा को ठीक नहीं कर सकते हैं, बल्कि सिर्फ इसके लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। अगर आप भी चेहरे पर एक्जिमा की समस्या से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं -
चेहरे पर एक्जिमा को ठीक करने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Facial Eczema In Hindi
एलोवेरा जेल
स्किन समस्याओं के इलाज के लिए एलोवेरा जेल काफी फायदेमंद माना जाता है। चेहरे पर एक्जिमा होने पर आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें विटामिन-ई, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-मिक्रोबियल गुण होते हैं, जो त्वचा की खुजली और जलन को शांत करने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और ड्राई होने से बचाता है। इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे त्वचा की सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए आप रात में सोने से पहले चेहरे पर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं। सुबह उठकर पानी से चेहरा धो लें। ध्यान रखें कि मार्केट में मौजूद एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से बचें। क्योंकि उसमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो स्किन पर इर्रिटेशन पैदा कर सकते हैं।
नारियल तेल
एक्जिमा के लिए नारियल का तेल एक कारगर उपाय साबित हो सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा के संकम्रण को दूर करने में मदद करते हैं। साथ ही, त्वचा की खुजली और जलन से भी राहत दिलाते हैं। नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को अंदर से नमी प्रदान करते हैं। इससे रूखी-फटी और खुरदुरी त्वचा की समस्या दूर हो सकती है। इसके लिए आप रात में सोने से पहले चेहरे पर नारियल का तेल लगाएं। सुबह उठकर पानी से चेहरा धो लें। आप ऐसा रोजाना कर सकते हैं।
शहद
शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन की खुजली और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। शहद त्वचा पर मौजूद गंदगी और संक्रमण को साफ करने के साथ ही ड्राई होने से भी बचाता है। अगर आप चेहरे पर एक्जिमा की समस्या से परेशान हैं, तो कच्चा शहद लेकर प्रभावित हिस्से लगाएं। करीब आधे घंटे बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे आपकी त्वचा काफी मुलायम बनेगी। साथ ही, रेडनेस और जलन से भी राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: एक्जिमा का रामबाण इलाज है नीम का तेल, जानें कैसे करें प्रयोग
टी ट्री ऑयल
चेहरे पर एक्जिमा की समस्या में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा पर मौजूद गंदगी और संक्रमण को साफ करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और घाव भरने के गुण भी होते हैं। यह त्वचा की खुजली, रेडनेस और इर्रिटेशन को शांत करने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा की जलन और रेडनेस से भी राहत दिला सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए आप बादाम या जैतून के तेल में 4-5 बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं। इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
हल्दी
एक्जिमा के उपचार के लिए हल्दी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लामेंटरी गुण होते हैं। यह त्वचा की खुजली, सूजन और जलन से राहत दिला सकती है। इसके लिए आप हल्दी पाउडर को पानी या गुलाब जल के साथ मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। दिन में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करने से आपको जल्द राहत मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लाल दाने एक्ने (मुहांसे) हैं या एक्जिमा? जानें दोनों में अंतर और इन्हें ठीक करने के उपाय
चेहरे पर एक्जिमा को ठीक करने के लिए आप इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी परेशानी कम नहीं हो रही है, तो आपको डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।