Doctor Verified

हाथ में कड़ा पहनने से हो गई है स्‍क‍िन एलर्जी? इन 5 घरेलू उपायों से करें इलाज

कड़ा पहनने से हाथों की शोभा बढ़ जाती है लेक‍िन गर्मी और उमस के मौसम में यह कड़ा स्‍क‍िन एलर्जी का कारण बन सकता है। जानें कड़े से हुई एलर्जी का इलाज। 
  • SHARE
  • FOLLOW
हाथ में कड़ा पहनने से हो गई है स्‍क‍िन एलर्जी? इन 5 घरेलू उपायों से करें इलाज

Hand Jewellery Allergy: हमारी परंपरा में मह‍िलाएं हाथों में कड़े पहनती हैं। यह कड़ा उनके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाता है। लेक‍िन कुछ मह‍िलाओं को कड़ा पहनने के कारण स्‍क‍िन एलर्जी की समस्‍या हो जाती है। इसका कारण गोल्‍ड या मेटल एलर्जी भी हो सकती है। ज‍िन लोगों की त्‍वचा ज्‍यादा संवेदनशील होती है, उनमें इन्‍फेक्‍शन के लक्षण ठीक होने में ज्‍यादा समय लग सकता है। कम कैरेट वाले गोल्‍ड में न‍िकल या अन्‍य धातु का प्रयोग क‍िया जाता है। इसके कारण भी त्‍वचा में एलर्जी के लक्षण (Skin Allergy Symptoms) नजर आ सकते हैं। गर्मी के द‍िनों में यह समस्‍या बढ़ जाती है क्‍योंक‍ि इस मौसम में पसीना ज्‍यादा आता है। पसीना और मेटल जब संपर्क में आते हैं, तो एलर्जी का कारण बनते हैं। हाथों में कड़े पहनने के कारण खुजली, रैशेज, रेडनेस आद‍ि हो, तो देरी न करें तुरंत इलाज कराएं। इसके अलावा कुछ आसान घरेलू उपाय भी हैं ज‍िनकी मदद से स्‍क‍िन एलर्जी को द‍ूर क‍िया जा सकता है। जान‍िए ऐसे 5 उपायों के बारे में। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।  

metal allergy

1. टी ट्री ऑयल लगाएं- Apply Tea Tree Oil 

हाथ में कड़ा पहनने के कारण एलर्जी हो गई है, तो टी ट्री ऑयल लगाएं। टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीमाइक्रोब‍ियल गुण होते हैं। टी ट्री ऑयल को नार‍ियल तेल के साथ म‍िलाएं। फ‍िर कॉटन बॉल की मदद से त्‍वचा पर लगाएं। 30 म‍िनट के ल‍िए म‍िश्रण को लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से त्‍वचा को साफ कर लें।

2. एलोवेरा जेल लगाएं- Use Aloe Vera Gel 

एलोवेरा जेल में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण पाए जाते हैं। इन्‍फेक्‍शन या घाव होने पर त्‍वचा पर घरेलू नुस्‍खे के तौर पर इसका इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। इन्‍फेक्‍शन के कारण होने वाले दर्द को दूर करने के ल‍िए भी एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल (Aloe Vera Gel Uses) फायदेमंद होता है। एलोवेरा को 15 म‍िनट के ल‍िए पानी के बाउल में रखें। इसके बाद, जेल को न‍िकालकर अलग कर लें। जेल को त्‍वचा पर 30 म‍िनट के ल‍िए लगाकर छोड़ दें। फ‍िर त्‍वचा को पानी से साफ कर लें। इस उपाय को द‍िन में 2 से 3 बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें- क्या आपको भी गोल्ड की ज्वैलरी पहनने पर होती है एलर्जी की समस्या? डॉक्टर से जानें इसका कारण और ठीक करने के उपाय

3. हाथ पर हल्‍दी लगाएं- Use Turmeric For Allergy 

skin allergy treatment

हाथ में कड़ा या गोल्‍ड की चूड़ी पहनने के कारण एलर्जी हो गई है, तो हल्‍दी का इस्‍तेमाल करें। हल्‍दी में करक्यूमिन होता है। इस कंपाउंड में एंटीबैक्‍टीर‍ियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं। हल्‍दी एंटीसेप्‍ट‍िक होती है। इसे लगाने से त्‍वचा का इन्‍फेक्‍शन जल्‍दी ठीक हो जाएगा। हल्‍दी में पानी म‍िलाकर पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को हाथ पर लगाएं। जब म‍िश्रण सूख जाए, तो पानी से त्‍वचा को धो लें। इस उपाय को 2 से 3 बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं।   

4. बर्फ का इस्‍तेमाल करें- Try Cold compress 

गोल्‍ड का कड़ा पहनने के कारण होने वाली स्‍क‍िन एलर्जी के ल‍िए बर्फ से बेहतर और कुछ नहीं है। बर्फ की मदद से दर्द, सूजन, रैशेज से राहत म‍िलेगी। बर्फ के टुकड़ों को कपड़े में लपेटकर त्‍वचा पर माल‍िश करें। इस उपाय को द‍िन में 3 से 4 बार इस्‍तेमाल करने पर एलर्जी जल्‍दी ठीक हो जाएगी।    

इसे भी पढ़ें- माथे पर बिंदी लगाने से होती है स्किन एलर्जी तो बिना देर किए अपनाएं ये उपाय

5. एलर्जी के ल‍िए नीम का इस्‍तेमाल करें- Use Neem For Allergy 

हाथ में कड़े पहनने से स्‍क‍िन एलर्जी हो गई है, तो नीम का इस्‍तेमाल करें। नीम में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। नीम की पत्तियों को उबालकर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को त्‍वचा पर लगाएं। 30 म‍िनट के ल‍िए इस पेस्‍ट को लगाकर रखें फ‍िर पानी से त्‍वचा को साफ कर लें। इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 इस्‍तेमाल करने पर ही आपको फर्क द‍िखने लगेगा।  

हाथ में कड़ा पहनने से होने वाली स्‍क‍िन एलर्जी को ठीक करने के घरेलू उपाय हमने आपको बता द‍िए। लेक‍िन गर्मी के द‍िनों में ज्‍वैलरी की सफाई पर भी गौर करें। एलर्जी होने पर कड़ा न पहनें। इसके अलावा ज्‍वैलरी को हर वक्‍त पहनकर रखने के बजाय कुछ वक्‍त स्‍क‍िन को आराम भी देना चाह‍िए।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

गर्मी में गर्दन पर हो गई है रैशेज की समस्या, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer