Neck Rashes Home Remedies In Hindi: गर्मी में गले के आसपास पसीना या गंदगी के कारण रैशेज की समस्या हो जाती है। इन रैशेज के कारण त्वचा पर खुजली, सूजन, दर्द और रेडनेस की समस्या हो सकती है। रैशेज के कारण त्वचा उभरी हुई या पपड़ीदार नजर आती हैं। खासकर, जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है, उन्हें रैशेज और त्वचा संबंधी समस्याएं होने का खतरा ज्यादा रहता है। कई बार ये रैशेज छूने से तेजी से फैल भी सकते हैं और किसी बड़ी स्किन प्रॉब्लम का कारण भी बन सकते हैं। इस समस्या से बचने के लिए लोग अक्सर पाउडर या क्रीम लगा लेते हैं। लेकिन इनसे यह समस्या अधिक बढ़ सकती है। ऐसे में गले पर होने वाले रैशेज से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। ये उपाय स्किन रैशेज को ठीक करने के साथ ही स्किन को ठंडक भी पहुचाएंगे। तो आइए, जानते हैं गर्मी में गर्दन के रैशेज से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खों के बारे में -
गर्मी में गर्दन के रैशेज से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Neck Rashes In Summer In Hindi
1. चंदन पाउडर
गर्दन के रैश को ठीक करने के लिए आप चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करते हैं। यह त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। साथ ही त्वचा की खुजली, सूजन और रेडनेस को कम करने में भी मदद करता है। इसे प्रयोग करने के लिए आप चंदन पाउडर को गुलाब जल या पानी के साथ मिला लें। अब इस मिश्रण को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। जब सूख जाए, तो पानी से धो लें।
2. एलोवेरा
एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह त्वचा में खुजली और रैशेज की समस्या को दूर करने में मदद करता है। एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और रेडनेस को भी कम करता है। इसका प्रयोग करने के लिए एलोवेरा के पत्ते को काटकर इसका जेल निकाल लें। इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। करीब 20-30 मिनट बाद पानी से धो लें। दिन में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से रैशेज से जल्द राहत मिलेगी।
3. बर्फ
गर्दन के रैशेज से छुटकारा पाने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं। ठंडी सिकाई करे से स्किन की जलन और सूजन से भी आराम मिलेगा। इसके लिए आप साफ कॉटन के कपड़े में बर्फ के टुकड़ों को लपेट लें। अब इससे प्रभावित हिस्से की सिकाई करें। इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी और दर्द भी दूर होगा। आप चाहें तो बर्फ वाले पानी में टॉवल को डुबोकर इसे भी त्वचा पर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: अंगूठी पहने से हो गई है रैशेज की समस्या? इन उपायों से पाएं छुटकारा
4. हल्दी
किचन में हल्दी का इस्तेमाल भोजन में मसाले के तौर पर किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्दन के रैशेज को ठीक करने भी हल्दी बहुत प्रभावी होती है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा के संक्रमण और सूजन को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप हल्दी पाउडर को पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद पानी दे धो दें। यह त्वचा की खुजली और जलन से राहत दिलाने में भी मदद करती है।
5. नीम का तेल
गर्दन पर रैशेज की समस्या से निजात के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो त्वचा के इंफेक्शन और रैशेज को दूर करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप प्रभावित हिस्से पर नीम का तेल लगाएं। कुछ देर बाद पानी से वॉश कर लें। आप चाहें तो नीम के पत्तों का पेस्ट भी रैशेज वाले हिस्से पर लगा सकते हैं। इससे आपको जल्द आराम मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: चुभती घमौरियों से छुटकारा दिलाएगा एलोवेरा, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल
इन घरेलू उपायों की मदद से आप गर्दन के रैशेज से निजात पा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या कोई एलर्जी है, तो डॉक्टर से पूछकर ही इनका प्रयोग करें।