चुभती घमौरियों से छुटकारा दिलाएगा एलोवेरा, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

Prickly Heat Treatment With Aloe Vera: घमौरियों का इलाज करने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जानें इस्तेमाल का तरीका -
  • SHARE
  • FOLLOW
चुभती घमौरियों से छुटकारा दिलाएगा एलोवेरा, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल


Prickly Heat Treatment With Aloe Vera In Hindi: गर्मी का मौसम अपने साथ कई तरह की समस्याएं भी लेकर आता है। गर्मी में चिलचिलाती धूप और पसीने के कारण घमौर‍ियों की समस्‍या हो जाती है। घमौरियों को स्वेट रैशज या प्रिकली हीट रैशेज भी कहा जाता है। घमौरियां होने पर त्वचा पर छोटे-छोटे लाल दाने हो जाते हैं। इनमें तेज खुजली और जलन भी महसूस होती है। घमौरियां बड़ों से लेकर बच्‍चों तक, किसी को प्रभावित कर सकती हैं। लेकिन छोटे शिशुओं की त्वचा बेहद नाजुक होती है, इसलिए उनमें यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। घमौर‍ियों की समस्‍या ज्‍यादातर पीठ, गर्दन, छाती और कमर के आसपास होती है। अगर इनका समय पर इलाज न किया जाए, तो यह गंभीर रूप भी ले सकती हैं। वैसे तो बाजार में घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। लेकिन इनके इस्तेमाल से त्वचा पर साइड-इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो प्राकृतिक चीजों की मदद से घमौरियों का इलाज कर सकते हैं। घमौरियों से निजात पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल काफी फायदेमंद हो सकता है। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं। यह घमौरियों का कारण बनने वाले बैक्‍टीर‍िया को खत्म करने में भी प्रभावी होता है। इसे त्वचा पर लगाने से जलन, खुजली और रैशेज से राहत मिल सकती है। आइए, इस लेख में जानते हैं कि घमौर‍ियों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है-

घमौरियों के लिए कैसे फायदेमंद है एलोवेरा?

घमौर‍ियों का इलाज करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बहुत लाभकारी हो सकता है। इसमें एंटी-बैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं, जो त्वचा के संक्रमण से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। एलोवेरा की तासीर ठंडी होती है। इसके इस्‍तेमाल से त्वचा की खुजली और जलन शांत होती है और त्वचा को ठंडक मिलती है। त्वचा पर एलोवेरा लगाने से गंदगी, बैक्टीरिया और डेड स्किन को हटाने में मदद म‍िलती है। साथ ही, त्वचा की सूजन और लालिमा भी दूर हो सकती है।

घमौरियों से राहत पाने के लिए इस तरह लगाएं एलोवेरा - Prickly Heat Treatment With Aloe Vera In Hindi

एलोवेरा जेल 

घमौरियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप ताजे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा का एक पत्ता लें। इसे चाकू की मदद से बीच से काट लें और इसका जेल निकाल लें। अब इस जेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। जल्दी राहत पाने के लिए इसे दिन में कम से कम 2-3 बार लगाएं। एलोवेरा घमौरियों को ठीक करने के साथ ही त्वचा को ठंडक भी पहुंचाएगा।

Aloevera-For-Prickly-Heat-Rash

एलोवेरा का पानी

अगर आप घमौरियों से परेशान हैं, तो एलोवेरा के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए किसी बड़े बर्तन में पानी भरकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दें। अब इसमें एलोवेरा के पत्ते डालकर उबालें। पानी को तब तक उबालें, जब तक कि एलोवेरा का अर्क पानी में न मिल जाए। ऐसा करने से एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व और गुण पानी में आ जाएंगे। अब इस पानी को ठंडा कर लें। फिर इससे प्रभावित हिस्से को साफ करें। आप दिन में 2 से 3 बार इस पानी से त्वचा को साफ कर सकते हैं। इससे घमौरी और खुजली को दूर करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में घमौर‍ियां दूर करने के लिए इस्तेमाल करें दही, जल्द मिलेगा आराम

एलोवेरा और खीरा 

एलोवेरा और खीरे का मिश्रण घमौरी को दूर करने में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच एलोवेरा लें। इसमें एक चम्मच खीरे का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगा लें। करीब आधे घंटे बाद इसे पानी से वॉश कर लें। एलोवेरा और खीरे का रस त्वचा को ठंडक पहुंचाकर घमौरियों से राहत दिलाएगा।

एलोवेरा और हल्दी 

अगर आप घमौरियों से परेशान हैं, तो एलोवेरा में हल्दी पाउडर मिलाकर भी लगा सकते हैं। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा की खुजली, जलन और रैशेज से राहत दिला सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर और  एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को प्रभावित पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए इन तरीकों से करें शहद का इस्तेमाल

अगर आप घमौरियों से परेशान हैं, तो इन तरीकों से एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो प्रयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

Read Next

अपच दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा आराम

Disclaimer