गर्मी में घमौर‍ियां दूर करने के लिए इस्तेमाल करें दही, जल्द मिलेगा आराम

Prickly Heat Treatment: दही पाचन ही नहीं बल्‍की त्‍वचा के ल‍िए भी फायदेमंद होता है। इससे घमौर‍ियों का इलाज कर सकते हैं। जानें इस्‍तेमाल का तरीका।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: May 05, 2023 13:46 IST
गर्मी में घमौर‍ियां दूर करने के लिए इस्तेमाल करें दही, जल्द मिलेगा आराम

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Prickly Heat Treatment With Curd: गर्मी के मौसम में धूप और पसीने के कारण घमौर‍ियों की समस्‍या हो जाती है। घमौरी को प्र‍िक्‍ली हीट, हीट रैश, स्‍वेट रैश आद‍ि नामों से जाना जाता है। त्वचा में स्टेफिलोकोकस एपिडरमाइडिस नाम के बैक्टीरिया के मौजूद होने के कारण भी घमौर‍ियां हो सकती हैं। घमौर‍ियों की समस्‍या ज्‍यादातर पीठ, गर्दन, कोहनी के पास, कमर के पास, छाती के ऊपरी भाग आद‍ि जगहों पर होती है। ज‍िन लोगों को ज्‍यादा पसीना आता है, उन्‍हें गर्मी के द‍िनों में घमौरी की समस्‍या ज्‍यादा परेशान करती है। बच्‍चों की त्‍वचा कोमल होती है, उन्‍हें भी घमौर‍ियां होने का खतरा ज्‍यादा होता है। घमौर‍ियां होने पर त्‍वचा में छोटे और लाल दाने हो जाते हैं। ये दाने शरीर के क‍िसी भी ह‍िस्‍से में हो सकते हैं। घमौर‍ियों के कारण त्‍चचा पर खुजली और कांटे चुभने जैसा एहसास होता है। इन लक्षणों को दही की मदद से कम कर सकते हैं। घमौर‍ियों में दही का इस्‍तेमाल फायदेमंद होता है। आगे जान‍िए घमौर‍ियों का इलाज (Prickly Heat Treatment), दही के साथ करने का सही तरीका।

घमौर‍ियों का देसी इलाज है दही- Prickly Heat Treatment With Curd 

घमौर‍ियों का इलाज दही के साथ कर सकते हैं। दही में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन का इलाज करने में दही का इस्‍तेमाल फायदेमंद माना जाता है। दही की तासीर ठंडी होती है। इसके इस्‍तेमाल से घमौर‍ियों के कारण होने वाली जलन शांत होती है। दही लगाने से त्‍वचा को नमी म‍िलती है। दही में लैक्‍ट‍िक एस‍िड होता है। इसके इस्‍तेमाल से मृत त्वचा को हटाने में मदद म‍िलती है और इन्‍फेक्‍शन जल्‍दी ठीक हो जाता है।

घमौरी पर दही का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How To Use Curd For Prickly Heat 

prickly heat treatment with curd

दही-

  • घमौर‍ियों का इलाज करने के ल‍िए ठंडे दही का इस्‍तेमाल करें।
  • दही को त्‍वचा पर लगाकर माल‍िश करें।
  • 15 से 20 म‍िनट बाद स्नान लें।  
  • द‍िन में 2 बार त्‍वचा पर दही लगा सकते हैं। 

दही और पुदीना- 

  • दही में पुदीना के 6 से 7 पत्ते डालकर पीस लें। 
  • इस म‍िश्रण को त्‍वचा पर लगाकर भी माल‍िश कर सकते हैं। 

 दही और एलोवेरा-

  • दही और एलोवेरा में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं।
  • दोनों को म‍िलाकर त्‍वचा पर लगाएंगे, तो घमौर‍ियां जल्‍दी ठीक हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में घमौरियां होने पर अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा छुटकारा

घमौर‍ियों से बचने के ल‍िए क्‍या करें?- Prickly Heat Prevention Tips 

  • घमौर‍ियों से बचने के ल‍िए शरीर को साफ रखें।
  • गर्मी के मौसम में ज्‍यादा पसीना आता है, तो एक से ज्‍यादा बार स्नान ले सकते हैं।
  • गर्मी के द‍िनों में कॉटन के कपड़े पहनें। कॉटन फैब्र‍िक पसीने को सोख लेता है।
  • गर्मी के द‍िनों में ज्‍यादा टाइट कपड़े पहनने से बचें। टाइट कपड़ों से ज्‍यादा पसीना आता है।

घमौर‍ियां होने पर हाइजीन पर ध्‍यान दें। त्‍वचा पर दाने, जलन, खुजली आद‍ि लक्षणों का इलाज करने के ल‍िए दही का इस्‍तेमाल करें। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।

Disclaimer