Expert

घमौरी के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कैसे करें? जानें इसके फायदे

Multani Mitii Treatment For Prickly Heat In Hindi: गर्मियों में घमौरियां होने के कई कारण हो सकते हैं। आगे जानते हैं कि घमौरियां होने पर घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
घमौरी के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कैसे करें? जानें इसके फायदे

Benefits Of Multani Mitti To Get Rid Of Prickly Heat: गर्मियों में पसीने के कारण लोगों को त्वचा से जुड़ी समस्याओं का जोखिम अधिक होता है। पसीने और गंदगी के कारण स्किन में इंफेक्शन होने की संभावना अधिक होती है। साथ ही, त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते, खुजली, रैशेज और घमौरियां हो सकते हैं। इस दौरान लोगों को घमौरियां की एक आम समस्या है। घमौरियां होने पर व्यक्ति पर दिक्कत स्किन पर जलन महसूस होते हैं। पसीना आने पर इन छोटे-छोटे दानों पर जलन महसूस होती है। इसके अलावा, इसमें खुजली करने से स्किन पर घाव बन सकते हैं। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। घमौरियां होने पर आप घेरलू उपाय को अपना सकते हैं। गाजियाबाद के बर्कोविट स्किन केयर सेंटर कि मिनाक्षी सिंह से जानते हैं गर्मियों में घमौरियों कि समस्या को दूर कनरे के लिए मुल्तानी मिट्टी कैसे फायदेमंद हो सकती है। 

घमौरी के क्या कारण होते हैं? - Causes Of Prickly Heat In hindi 

गर्मियों में तब होती है, जब आपकी आपके पसीने वाली नलिकाएं ब्लॉक हो जाती है। दरअसल, शरीर की गर्मी को शांत करने के लिए स्किन पोर्स से पसीना निकलता है। लेकिन, जब यह पोर्स बंद हो जाते हैं तो पसीना त्वचा के निचली परत पर ही रह जाता है, जिससे छोटे-छोटे दाने उभरने लगते हैं। गर्मियों में पसीने वाली नलिकाएं ब्लॉक होने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन यह, घमौरियों की वजह बन सकती है। 

Multani mitti benefits for prickly heat

घमौरी के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कैसे करें? - Benefits Of Multani Mitti To Get Rid Of Prickly Heat In Hindi  

मुल्तानी मिट्टी पसीने और स्किन के एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करती है। स्किन पर एक्सट्रा ऑयल मुंहासों और फोड़े फुंसियों की वजह मानी जाती है। मुल्तानी मिट्टी में स्किन को शांत करने के गुण होते हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा के विकारों को दूर करने में सहायक होती है। साथ ही, स्किन के रंग को एक  समान बनाने में भी मदद करती है। घमौरियों की समस्या को दूर करन के लिए आप मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट स्किन को टाइट करने में मदद करता है।  

घमौरियों के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कैसे करें - How To Use Multani Mitti For Reducing Prickly Heat In Hindi 

घमौरियों को दूर करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका उपयोग सदियों से स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए किया जाता रहा है। 

  • घमौरियों को दूर करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी के दो चम्मच को लें। 
  • इसे पानी से भिगोकर सोफ्ट पेस्ट तैयार करें। 
  • इस पेस्ट में करीब दो से चार चम्मच गुलाब जल मिलाएं। 
  • इस पेस्ट को प्रभावित स्किन पर लगाएं। 
  • पेस्ट को करीब 15 से 20 मिनट तक सूखाएं।
  • इसके बाद पेस्ट को नॉर्मल पानी से धो लें। 

इसे भी पढ़ें : गर्मी में शिशुओं को घमौरी होने के 7 कारण और उपचार

Benefits Of Multani Mitti To Get Rid Of Prickly Heat: घमौरियों  को दूर करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप घमौरियों को दूर करने के लिए अन्य घेरलू उपायों को भी दूर कर सकते हैं। यदि, आपको घमौरियों की वजह से अधिक परेशानी हो रही है तो ऐसे में आप डॉक्टर की मदद ले सकते हैं। 

Read Next

एक्ने और पिंपल्स में अंतर कैसे पहचानें? जानें दोनों समस्याओं के लक्षण और बचाव के उपाय

Disclaimer