त्वचा में खुजली होना एक सामान्य समस्या है। इस समस्या के कई कारण होते हैं। इसके अलावा खुजली कई रोगों में एक मुख्य लक्षण मानी जाती है। कई बार लोग इस समस्या को नजरअंदाज कर जाते हैं, जबकि कुछ लोग इस समस्या को घरेलु उपायों से दूर करने का प्रयास करते हैं। खुजली की समस्या होने पर आप त्वचा को ज्यादा न रगड़ें इससे त्वचा पर रैशज होने की समस्या होती है। कुछ लोगों को रात में खुजली की समस्या होती है, जिसकी वजह से उनको नींद आने में परेशानी होती है। इस वजह से उनको अन्य समस्याएं होने लगती है। इस लेख में आपको खुजली होने के कारणों को बताया गया है। साथ ही इस समस्या से बचने के उपायों के बारे में भी आगे बताया गया है।
रैशेज के बिना खुजली होने के कारण - Causes Of Itchy Skin Without A Rash In Hindi
कीड़े के काटने की वजह से खुजली होना
मच्छर, मकड़ियों और अन्य कीड़ों के काटने से त्वचा पर जलन व खुजली की समस्या होती है। कीड़े के काटने से त्वचा में बेहद ही छोटा छेद हो जाता है, जिसकी वजह से व्यक्ति को खुजली होती है। कई बार रात में खटमल, मच्छर व सिर के जूं की वजह से भी आपको खुजली की परेशानी हो सकती है। किसी कीड़े के काटने पर आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें : खुजली से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
त्वचा का रुखा होना
त्वचा से मॉइस्चर कम होने की स्थिति में आपको खुजली का अहसास हो सकता है। इस स्थिति में त्वचा पर एक पपड़ी बन जाती है। जिस पर खुजली लगने लगती है। मौसम बदलने के अलावा इसके कई कारण हो सकते हैं।
दवाओं से साइड इफेक्ट होना
कई तरह की दवाओं के साइड इफेक्ट से व्यक्ति को रैशज के बिना खुजली होने की समस्या हो सकती है। बीपी को कम करने वाली कई दवाएं भी इस समस्या का कारण बनती हैं। दवाओं के कारण खुजली होने की समस्या पर दवाओं का सेवन बंद कर डॉक्टर से सलाह लें।
किडनी रोग की वजह से खुजली होना
किडनी के रोगों के शुरुआती लक्षण में व्यक्ति को रैशज के बिना खुजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए कई कारक जिम्मेदार होते हैं। इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
नसों में समस्या होने पर खुजली होना
नसों हमारी त्वचा से मस्तिष्क तक संदेश पहुंचाने का कार्य करती हैं। नसों में समस्या होने पर त्वचा पर खुजली या दर्द हो सकता है। इसे न्यूरोपैथिक इचिंग कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें : Causes of Itching: इन 11 कारणों से हो सकती है शरीर में खुजली, जानें लक्षण और बचाव
रैशज के बिना खुजली की समस्या से बचाव कैसे करें? How To Prevent Itchy Skin Without Rash In Hindi
-
खुजली की समस्या होने पर कॉटन के कपड़े पहनें।
- अगर खुजली की समस्या त्वचा के रुखेपन की वजह से हैं तो मॉइस्चराइजिंग क्रीम का उपयोग करें।
- त्वचा में खुजली होने पर ज्यादा ठंडे या गर्म पानी से नहाने से बचें।
- खुजली वाले स्थान को सीधे धूप की रोशनी में न ले जाएं। इससे इंफेक्शन बढ़ सकता है।
- अगर खुजली ज्यादा हो रही हो तो त्वचा पर गिला कपड़ा रखें। इससे आपको आराम मिलेगा।