Oxygen Therapy in Hindi: ऑक्सीजन जीवन के लिए बहुत जरूरी होता है। यह एक गैस है, जिसकी शरीर को ठीक से काम करने के लिए जरूरत होती है। आपको बता दें कि ऊर्जा बनाने के लिए कोशिकाओं को ऑक्सीजन की जरूरत होती है। शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने पर सांस संबंधी बीमारियां होने का जोखिम काफी बढ़ जाता है। ऐसे में जब किसी व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है या उसे ऑक्सीजन की जरूरत होती है, तो ऑक्सीजन थेरेपी दी जाती है। ऑक्सीजन थेरेपी एक ऐसा उपचार है, जिससे सांस लेने के लिए आपको अतिरिक्त ऑक्सीजन मिलता है। इसे सप्लीमेंटल ऑक्सीजन के रूप में भी जाना जाता है। आइए, फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया के डॉक्टर रमन कुमार से जानते हैं कैसे दी जाती है ऑक्सीजन थेरेपी और इसके फायदे-
ऑक्सीजन थेरेपी क्या है?- What is Oxygen Therapy in Hindi
ऑक्सीजन थेरेपी कई प्रकार की होती है। इसमें नॉर्मोबेरिक और हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी शामिल हैं। नॉर्मोबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी वातावरण के समान दबाव पर दी जानी वाली एक सप्लीमेंटल ऑक्सीजन है। इसमें 40 से 100 फीसदी ऑक्सीजन शरीर में पहुंचाई जाती है। हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी में शरीर के सभी ऊतकों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ती है।
ऑक्सीजन थेरेपी कैसे दी जाती है?
हर व्यक्ति को ऑक्सीजन थेरेपी की जरूरत अलग-अलग होती है। कुछ लोगों को इसकी जरूरत थोड़े समय के लिए होती है, तो कई अन्य लोगों को लंबे समय तक ऑक्सीजन थेरेपी की जरूरत होती है। आपको बता दें कि कई ऐसे उपकरण हैं, जो आपको ऑक्सीजन दे सकते हैं। इसके लिए कुछ गैस का उपयोग किया जाता है। ऑक्सीजन थेरेपी देने के लिए नाक की नली या मास्क के माध्यम से ऑक्सीजन दी जाती है। ऑक्सीजन कम होने पर आपको सांस लेने में तकलीफ की समस्या हो सकती है। अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो, तो ऑक्सीजन थेरेपी लें। इससे शरीर को नुकसान पहुंच सकता है।
इसे भी पढ़ें- अच्छी स्किन और हेल्थ के लिए जानें हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBOT) के 5 फायदे
ऑक्सीजन थेरेपी के फायदे- Oxygen Therapy Benefits in Hindi
डॉक्टर्स कई चिकित्सीय स्थितियों में ऑक्सीजन थेरेपी लेने की सलाह दे सकती है। इस थेरेपी को लेने से आपको कई लाभ मिल सकते हैंः
- डायबिटीज की वजह से घाव हो गया है, तो ऑक्सीजन थेरेपी लेना फायदेमंद हो सकता है।
- जब एनीमिया की स्थिति गंभीर होने लगती है, तो भी ऑक्सीजन थेरेली लेना लाभकारी होता है।
- सीओपीडी यानी क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज फेफड़ों से जुड़ी एक बीमारी है, जिसमें ऑक्सीजन थेरेपी की जरूरत पड़ सकती है।
- अस्थमा का गंभीर दौरा पड़ने पर ऑक्सीजन थेरेपी लेने से आराम मिल सकता है।
- अगर आपको स्लीप एपनिया की समस्या है, तो भी आपको ऑक्सीजन थेरेपी की जरूरत पड़ सकती है। ऑक्सीजन थेरेपी लेने से आपको स्लीप एपनिया में काफी आराम मिल सकता है।
- अगर गंभीर संक्रमण की वजह से आपको कोई समस्या हो रही है, तो इस स्थिति में ऑक्सीजन थेरेपी ली जा सकती है।
ऑक्सीजन थेरेपी के नुकसान- Oxygen Therapy Side Effects in Hindi
हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी की तुलना में नॉर्मोबेरिक थेरेपी ज्यादा सुरक्षित होती है। हालांकि हाइपरबेरिक थेरेपी ज्यादा प्रभावी हो सकती है।
उच्च दबाव के कारण हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी में नॉर्मोबैरिक थेरेपी की तुलना में ज्यादा जोखिम होता है।