Doctor Verified

हाइड्रेशन थेरेपी क्या है? जानें इसके फायदे और प्रक्रिया

What is Hydration Therapy: हाइड्रेशन थेरेपी शरीर में लिक्विड और वॉटर का संतुलन ठीक करने के लिए किया जाता है, जानें इसके फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
हाइड्रेशन थेरेपी क्या है? जानें इसके फायदे और प्रक्रिया


What is Hydration Therapy: खानपान में गड़बड़ी, खराब जीवनशैली और बीमारियों की वजह से कई गंभीर समस्याओं का खतरा रहता है। कई गंभीर समस्याएं पानी की कमी के कारण भी हो सकती हैं। शरीर में बढ़े हुए विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और पानी की कमी पूरा करने के लिए हाइड्रेशन थेरेपी की जाती है। इस थेरेपी के माध्यम से पेट और पाचन तंत्र से जुड़ी गंभीर समस्याओं के खतरे को कम करने में भी मदद मिलती है। हाइड्रेशन थेरेपी को मेडिकल टर्म में इंट्रावीनस माइक्रोन्यूट्रिएंट थेरेपी (Intravenous Micronutrient Therapy) भी कहते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, हाइड्रेशन थेरेपी के फायदे और इसका तरीका।

हाइड्रेशन थेरेपी क्या है?- What is Hydration Therapy in Hindi

हाइड्रेशन थेरेपी शरीर में पानी की कमी, तापमान कंट्रोल, थकान, पेट से जुड़ी समस्याओं में की जाती है। इस थेरेपी की मदद से शरीर में पानी, माइक्रोन्यूट्रीएंट्स और अन्य पदार्थों को भेजने में मदद मिलती है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "हाइड्रेशन थेरेपी शरीर में लिक्विड और वॉटर का संतुलन ठीक करने के लिए किया जाता है। इस थेरेपी में ड्रिप के माध्यम से शरीर में जरूरी पोषक तत्वों और लिक्विड को भेजा जाता है। डायरिया, पेट से जुड़ी परेशानियां और डिहाइड्रेशन होने पर यह थेरेपी की जाती है।"

 What is Hydration Therapy in Hindi

इसे भी पढ़ें: कैंसर के मरीजों के लिए रामबाण है प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी, जानें इसके बारे में

हाइड्रेशन थेरेपी के प्रकार- Types Of Hydration Therapy in Hindi

हाइड्रेशन थेरेपी को कई तरीकों से किया जाता है-

ओरल फ्लूएड (Oral Fluids): यह हाइड्रेशन थेरेपी का सबसे आम तरीका है। इसमें पानी, इलेक्ट्रोलाइट युक्त पेय पदार्थ, या स्पष्ट तरल पदार्थ जैसे शोरबा या फलों का रस शामिल होते हैं।

अंतःशिरा (Intravenous): इस विधि में सीधे रक्तप्रवाह में तरल पदार्थ डाले जाते हैं। यह गंभीर रूप से डिहाइड्रेटेड रोगियों के लिए या उन रोगियों के लिए किया जाता है जो मौखिक रूप से तरल पदार्थ नहीं ले सकते हैं। 

एन्टरल फ्लूएड (Enteral Fluids): इस विधि में नाक के रास्ते या पेट में सीधे तरल पदार्थ डाले जाते हैं। इसका इस्तेमाल उन रोगियों के लिए किया जा सकता है जो मुंह से तरल पदार्थ नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन गंभीर रूप से बीमार नहीं हैं। 

एनीमा (Enema): इस विधि में मलाशय में तरल पदार्थ डाला जाता है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर कब्ज के इलाज के लिए किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: कैंसर के इलाज में IV Ozone थेरेपी है मददगार, जानें इसके बारे में

हाइड्रेशन थेरेपी के फायदे- Benefits Of Hydration Therapy in Hindi

हाइड्रेशन थेरेपी के मुख्य फायदे इस तरह से हैं-

डिहाइड्रेशन का उपचार: यह हाइड्रेशन थेरेपी का प्राथमिक लाभ है। यह शरीर में खोए हुए तरल पदार्थों को वापस लाने और शरीर के कार्यों को सामान्य रूप से चलाने में मदद करता है। 

कब्ज से राहत: पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ न पीने से कब्ज हो सकती है। हाइड्रेशन थेरेपी मल को नरम करने और पाचन को बढ़ाने में मदद कर सकती है।

मांसपेशियों की ऐंठन को रोकना: पानी की कमी से मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है। हाइड्रेशन थेरेपी शरीर को हाइड्रेट रखने और मांसपेशियों की ऐंठन को रोकने में मदद कर सकती है।

किडनी के लिए फ़ेदेममंड : पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। हाइड्रेशन थेरेपी किडनी की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने और यूरिन इन्फेक्शन को रोकने में मदद कर सकती है।

सिरदर्द से राहत: डिहाइड्रेशन सिरदर्द का एक सामान्य कारण है। हाइड्रेशन थेरेपी शरीर को हाइड्रेट करने और सिरदर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकती है।

थकान कम करना: डिहाइड्रेशन थकान का कारण बन सकता है। हाइड्रेशन थेरेपी शरीर को ऊर्जा प्रदान करने और थकान को कम करने में मदद कर सकती है।

स्किन के लिए फायदेमंद: हाइड्रेशन थेरेपी से स्किन को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है।

हमारे शरीर का लगभग दो-तिहाई हिस्सा पानी से बना होता है, और यह पानी हमारे अंगों को ठीक से काम करने, तापमान को नियंत्रित करने, पोषक तत्वों को पहुंचाने और अपशिष्ट को बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीने से हाइड्रेशन थेरेपी की जरूरत पड़ सकती है। किसी भी स्थिति में हाइड्रेशन थेरेपी लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

दांतों में फिलिंग करवाने (मसाला भरवाने) के बाद कैसे करें इनकी देखभाल? डेंटिस्ट से जानें

Disclaimer