Doctor Verified

स्लीप एपनिया और खर्राटों के इलाज में असरदार है CPAP Therapy, जानें कैसे काम करती है यह थेरेपी

CPAP Therapy in Hindi: यह थेरेपी नींद से जुड़ी समस्याओं को दूर करने और नींद को बेहतर बनाने में कारगर साबित होती है। जानें इसके फायदे और नुकसान
  • SHARE
  • FOLLOW
स्लीप एपनिया और खर्राटों के इलाज में असरदार है CPAP Therapy, जानें कैसे काम करती है यह थेरेपी


CPAP Therapy in Hindi: सीपीएपी (Continuous Positive Airway Pressure) थेरेपी को स्लीप एपनिया और अन्य श्वास संबंधी समस्याओं के इलाज में असरदार माना जाता है। यह थेरेपी नींद से जुड़ी समस्याओं को दूर करने और नींद को बेहतर बनाने में कारगर साबित होती है। हालांकि, यह थेरेपी डॉक्टर के निर्देशानुसार ही ली जाती है। इस थेरेपी की मदद से बेहतर नींद आने में मदद मिलती है और खर्राटों की समस्या से राहत मिलती है। 

सीपीएपी थेरेपी क्या है?- What is CPAP Therapy

आपको बता दें कि सीपीएपी थेरेपी के दौरान एक ऐसी मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, जो नींद के दौरान वायुमार्ग को खुला रखने के लिए हवा की एक स्थिर धारा प्रदान करती है। इस थेरेपी की मदद से वायुमार्ग को खुला रखा जाता है। इससे श्वांस से जुड़ी समस्या दूर होती है और अच्छी नींद में मदद मिलती है। इस थेरेपी में मुंह और नाक पर मास्क लगाया जाता है। आइए, सीके बिड़ला अस्पताल, गुरुग्राम द्वारा के पल्मोनोलॉजी के प्रमुख डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर से जानते हैं सीपीएपी थेरेपी के फायदे और यह कैसे कार्य करती है?

CPAP Therapy

सीपीएपी थेरेपी के फायदे- CPAP Therapy Benefits in Hindi

सीपीएपी थेरेपी लेने के बेहद फायदे होते हैं। इस थेरेपी को लेने से स्लीप एपनिया और अन्य नींद से संबंधित समस्याओं से राहत मिलती है। इस थेरेपी से रोगियों के जीवन और नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है। 

  • सीपीएपी थेरेपी लेने से नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है। अगर आपको रात में सही से नींद नहीं आती है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर इस थेरेपी को ले सकते हैं।
  • स्लीप एपनिया के रोगियों के लिए भी सीपीएपी थेरेपी असरदार साबित होती है। यह थेरेपी स्लीप एपनिया को रोकने में मदद करती है। इससे आरामदायक नींद में मदद मिलती है।
  • सीपीएपी थेरेपी दिन की नींद और थकान से जुड़ी समस्या दूर करती है। अगर आपको नींद की कमी के कारण थकान बनी रहती है, तो इस थेरेपी को लेने से लाभ मिलेगा।
  • सीपीएपी थेरेपी की मदद से स्लीप एपनिया का इलाज होता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम भी कम होता है। 
  • इस थेरेपी की मदद से डायबिटीज रोगियों को भी लाभ मिल सकता है। 
  • सीपीएपी थेरेपी क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के रोगियों में सांस लेने में सुधार कर सकती है। ट

इसे भी पढ़ें- स्लीप एपनिया (सोते समय सांस में रुकावट) का समय पर इलाज न कराने से हो सकती हैं ये 6 परेशानियां

कैसे काम करती है सीपीएपी थेरेपी?- How CPAP Therapy Works in Hindi

  • सीपीएपी थेरेपी के लिए एक मशीन का उपयोग किया जाता है। इस मशीन में 3 मुख्य घटक होते हैं। इसमें मोटर, मास्क और नली शामिल हैं। 
  • आपको बता दें कि इस मशीन में मोटर दबाव पर हवा का निरंतर प्रवाह उत्पन्न करती है। 
  • रोगी को नाक और मुंह पर मास्क पहनाया जाता है। मास्क वायुमार्ग को खुला रखने के लिए हवा देता है।
  • हवा नली के माध्यम से ही पहुंचाई जाती है। 
  • सीपीएपी थेरेपी मशीरन की सेटिंग रोगी की स्थिति के अनुसार की जाती है। इसमें हवा का प्रवाह कितना चाहिए यह स्लीप एपनिया की गंभीरता या अन्य कारकों के आधार पर निर्धारित की जाती है।

इसे भी पढ़ें- स्लीप एपनिया मेंटल हेल्थ को कैसे प्रभावित करता है? डॉक्टर से जानें

सीपीएपी थेरेपी के नुकसान- CPAP Therapy Side Effects in Hindi

सीपीएपी थेरेपी से कई रोगों से छुटकारा मिल सकता है। हालांकि, इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।

  • सीपीएपी थेरेपी लेने की वजह से लगातार वायुप्रवाह होता है। इससे नाक बंद होने की समस्या हो सकती है।
  • कुछ लोगों को इस थेरेपी की वजह से नाक में जलन हो सकती है। या नाक बहने की समस्या हो सकती है।
  • सीपीएपी थेरेपी लेने से ड्राई माउथ की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। खासकर, जो लोग इस थेरेपी के दौरान मुंह से सांस लेते हैं।
  • अगर इस दौरान मास्क ठीक से न पहना हो तो सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। 
  • इस थेरेपी में हवा निगलने की वजह से गैस की समस्या हो सकती है।

सीपीएपी थेरेपी स्लीप एपनिया, खर्राटों और अन्य श्वसन संबंधी समस्याओं में बेहद प्रभावी उपचार है। यह थेरेपी नींद की गुणवत्ता में सुधार करती है। वहीं, हृदय रोगों के जोखिम को कम करने में भी असरदार है। लेकिन, आपको इस थेरेपी को डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए। 

Read Next

Weekly Health Rashifal: 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 का स्वास्थ्य राशिफल जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा

Disclaimer