Doctor Verified

Itchy Skin: क्या बारिश के पानी की वजह से त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है? जानें बचाव के उपाय

बारिश के पानी में कई तरह के पल्यूटेंट्स होते हैं, जो खुजली की वजह बनते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Itchy Skin: क्या बारिश के पानी की वजह से त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है? जानें बचाव के उपाय


Can Rain Water Cause Itchy Skin In Hindi: बारिश के दिनों में कई तरह के संक्रमण बढ़ जाते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें, तो बारिश के पानी में भीगने की वजह से स्किन इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। यही कारण है कि विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि अगर कोई बारिश में भीग जाए, तो उन्हें घर पहुंचकर जरूर साफ पानी से नहाना चाहिए और बॉडी पर मॉइस्चराइजर का यूज करना चाहिए। ध्यान रखें कि बारिश का पानी बॉडी में लगने से रैशेज हो सकते हैं। यहां यह सवाल भी उठ सकता है कि क्या बारिश के पानी में लंबे समय तक भीगने से खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है? आइए, जानते हैं इस संबंध में एक्सपर्ट का क्या कहना है?

क्या बारिश के पानी में भीगने से खुजली हो सकती है?

can rain water cause itchy skin in hindi

नई दिल्ली स्थित Jivisha Clinic में Cosmetic Dermatologist डॉ. आकृति गुप्ता कहती हैं, "मानूसन का सीजन यानी बारिश का मौसम। इन दिनों तपती और झुलसती गर्मी से काफी राहत मिल जाता है। लेकिन, मानसून अपने आप कई तरह की स्किन प्रॉब्लम लेकर आता है। असल में, कुछ लोगों को बारिश के दिनों में स्किन एलर्जी हो जाती है, जिससे इचिंग प्रॉब्लम बढ़ जाती है। वहीं, बारिशर के पानी में गंदगी होती है, जो इस मौसम में स्किन इंफेक्शन का मुख्य कारण होता है। बारिश में जब पल्यूटेंट मिक्स हो जाते हैं, तो एलर्जी ट्रिगर हो सकती है, स्किन रैशेज बढ़ सकते हैं और इचिंग की प्रॉब्लम भी बढ़ जाती है। हालांकि, सबके ऐसा हो, यह जरूरी नहीं है। बारिशर के पानी में भीगने के बाद साफ पानी से नहा लेने से इस तरह की परेशानी नहीं होती है।"

इसे भी पढ़ें: बारिश में भीगने के बाद हो रही है खुजली, तो इन 5 घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

बारिश के पानी में भीगने के कारण हो रही खुजली से कैसे छुटकारा पाएं

can rain water cause itchy skin in hindi

मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं

डॉ. आकृति गुप्ता की मानें, "बारिश के पानी में भीगने के कारण स्किन में रैशेज हो जाते हैं। इससे छुटकारा पाना है, तो इन दिनों नियमित रूप मॉइस्चराइजर अप्लाई करें। इससे स्किन प्रॉब्लम का जोखिम कम हो जाता है, तो स्किन सॉफ्ट भी हो जाती है। बरसात के दिनों में बॉयल बेस्ड मॉइस्चराइजर अप्लाई करना फायदेमंद होता है।"

सनस्क्रीन अप्लाई करें

हालांकि, इन दिनों धूप कम निकलती है। इसलिए ज्यादातर लोग सनस्क्रीन लगाने से बचनते हैं। डॉ. आकृति गुप्ता सलाह देती हैं, " बारिश के दिनों में स्किन केयर के लिए नियमित रूप से सनस्क्रीन लगाना चाहिए। सनस्क्रीन लगाने से स्किन पर प्रोटेक्शन लेयर बनती है। ऐसे में अगर आप पानी में भीग जाते हैं, तो भी इचिंग की प्रॉब्लम कम हो जाती है।"

इसे भी पढ़ें: बारिश के दिनों में प्राइवेट पार्ट में खुजली होने पर अपनाएं 4 घरेलू उपाय, जिनसे मिलेगा आराम

लंबे समय तक बाथ न लें

डॉ. आकृति गुप्ता कहती हैं, "बारिश का मौसम है। इन दिनों ह्यूमीडिटी बहुत ज्यादा हो जाती है। ऐसे में अगर आप लंबे समय तक शॉवर लेते हैं, तो इससे स्किन पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। स्किन ड्राई हो सकती है, जिससे स्किन प्रॉब्लम बढ़ जाती है। कुछ लोगों को इन दिनों रैशेज भी हो जाते हैं। इनसे बचने के लिए आवश्यक है कि आप कम समय के लिए बाथ लें। नहाने के तुरंत बाद बॉडी में मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।"

हार्श प्रोडक्ट से बचें

बारिश के दिनों में ऐसे प्रोडक्ट यूज न करें, जो स्किन के लिए सही नहीं होते हैं। जैसे कपड़े धोने के लिए ऐसे साबुन या डिटर्जेंट का यूज न करें, जिससे स्किन को नुकसान हो सकता है। इसी तरह, बर्तन धोने के लिए खराब क्वालिटी का बार यूज न करें। इससे स्किन इचिंग बढ़ सकती है। बेहतर होगा कि इससे बचने के लिए हमेशा ग्लव्स पहनकर कपड़े या बर्तन धोएं। इसके अलावा, इस तरह के हार्श प्रोडक्ट यूज करने के बाद हाथ को क्लींज करना और फिर मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।

 All Image Credit: Freepik

Read Next

घर पर देसी घी से बनाएं 100 प्रतिशत नेचुरल मॉइस्चराइजर, मिलेगी ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा

Disclaimer