Expert

मानसून में कॉम्बिनेशन स्किन की देखभाल कैसे करें? जानें एक्सपर्ट से

Monsoon Skin Care Tips In Hindi: कॉम्बिनेशन स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। जानें बरसात के मौसम में कॉम्बिनेशन स्किन की देखभाल कैसे करनी चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून में कॉम्बिनेशन स्किन की देखभाल कैसे करें? जानें एक्सपर्ट से


Skin Care During Monsoon: स्किन टाइप के मुताबिक स्किन केयर प्रोडक्ट्सl और रूटीन भी अलग होता है। अगर आपकी ऑयली स्किन है और आप ड्राई स्किन वाला रूटीन फॉलो करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा को फायदा नहीं होगा। बल्कि यह त्वचा संबंधित समस्याओं की वजह भी बन सकता है। इसी तरह कॉम्बिनेशन स्किन के लिए भी स्किन केयर रूटीन और प्रोडक्ट्स अलग होते हैं। जिन लोगों की कॉम्बिनेशन स्किन होती है, उनकी टी-जोन एरिया ऑयली होता है और बाकी स्किन ड्राई रहती है। बरसात का मौसम कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में उमस होने से स्किन ऑयली रहती है। साथ ही, अगर डाइट पर ध्यान न दिया जाए तो इससे स्किन ड्राई भी हो सकती है। इसलिए मानसून में कॉम्बिनेशन स्किन की खास देखभाल करना चाहिए। आइए इस लेख में जानें बरसात के मौसम में कॉम्बिनेशन स्किन की देखभाल कैसे करनी चाहिए।

01 - 2025-07-15T160227.866

मानसून में कॉम्बिनेशन स्किन की देखभाल कैसे करनी चाहिए? How To Care For Combination Skin In Monsoon

स्किन को हेल्दी रखने के लिए मॉर्निंग और नाइट स्किन केयर रूटीन दोनों फॉलो करना जरूरी है-

मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन

लाइट वेट क्लींजर लगाएं- Lightweight Moisturizer

सुबह स्किन केयर की शुरुआत स्किन क्लींजिंग से करें। बरसात के मौसम में वातावरण में उमस ज्यादा होती है। ऐसे में ऑयली स्किन होने के कारण स्किन डल हो सकती है। इसलिए मानसून में लाइट वेट क्लींजर लगाना चाहिए।

टोनर या सीरम लगाएं- Toner or Serum

स्किन क्लींजिंग के बाद टोनर या सीरम लगाना चाहिए। इससे हाइड्रेट रहती है और डार्क स्पॉट्स कम होते हैं। टोनर स्किन टोनिंग में मदद करता है जिससे स्किन में ऑयल कंट्रोल रहता है।

हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर- Hydrating Moisturizer

टोनिंग के बाद स्किन को हाइड्रेट करने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं। ऐसे में हैवी मॉइस्चराइजर के बजाय लाइट और हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें। इससे स्किन दिनभर हाइड्रेट रहेगी। लेकिन मॉइस्चराइजर अपने स्किन टाइप के मुताबिक ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- हर स्किन टाइप के लोग इन 5 चीजों को कर सकते हैं नाइट स्किनकेयर रूटीन में शामिल, हेल्दी बनेगी त्वचा

सन प्रोटेक्शन- Sun Protection

सन टैनिंग रोकने और स्किन को यूवी रेज से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाएं। इससे स्किन हेल्थ इंप्रूव होती है और ग्लोइंग रहती है। इसलिए अपने स्किन टाइप के मुताबिक कोई सनस्क्रीन जरूर लगाएं। ध्यान रखें कि आप जेल बेस्ड सनस्क्रीन ही लगाएं। क्योंकि अगर आप ऑयली या हैवी सनस्क्रीन लगाते हैं तो स्किन को नुकसान हो सकता है।

नाइट स्किन केयर रूटीन

स्किन क्लींजिंग करें- Cleansing

रात को सोते समय स्किन क्लींजिंग करें। इससे चेहरे पर जमी दिनभर की गंदगी निकल जाती है। साथ ही, स्किन को हाइ़ड्रेशन भी मिलती है। ध्यान रखें कि आप जेंटल या लाइट क्लींजर ही इस्तेमाल करें।

नाइट सीरम लगाएं- Night Serum

स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए नाइट सीरम जरूर लगाएं। इससे स्किन को हील होने का समय मिलता है। इसलिए अपने स्किन टाइम के मुताबिक ही सीरम इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- रात में सोने से पहले जरूर करें त्वचा की देखभाल, जानें Night Skincare क्यों है जरूरी?

डाइट का खास ध्यान रखें

स्किन हेल्थ इंप्रूव करने के लिए डाइट हेल्दी होना बहुत जरूरी है। इसलिए मानसून के दौरान भी वॉटर इनटेक मेंटेन रखना चाहिए। ऐसे में बॉडी को नारियल पानी, नींबू पानी और हाइड्रेटिंग फ्रूट्स खाएं, जो बॉडी को हाइड्रेट रखते हैं। इसके अलावा, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी वाले फूड्स डाइट में जरूर शामिल करें। तला-भूना और मसालेदार खाना न खाएं। क्योंकि, इनके कारण शरीर में टॉक्सिन जमा होंगे और स्किन हेल्थ को फायदा होगा। बैलेंस्ड डाइट लें और स्किन केयर फॉलो करें। इससे स्किन हेल्थ इंप्रूव होगी और स्किन प्रॉब्लम कम होंगी।

निष्कर्ष

मानसून में कॉम्बिनेशन स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। अगर स्किन केयर न की जाए, तो डलनेस और ड्राईनेस बढ़ सकती है। मॉर्निंग स्किन केयर के लिए आप लाइट वेट क्लींजर लगा सकते हैं, टोनर या सीरम लगाएं और हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर के बाद सनस्क्रीन लगाएं। नाइट स्किन केयर के लिए स्किन क्लींजिंग करें और नाइट सीरम लगाएं। इसके साथ ही, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी युक्त चीजें जरूर खाएं। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से बात करें।

FAQ

  • मानसून में त्वचा की देखभाल कैसे करें?

    मानसून में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए वाटर इनटेक मेंटेन रखें। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड्स खाएं और लाइट क्लींजर इस्तेमाल करें। इसके अलावा टोनर, मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन जरूर लगाएं। 
  • कॉम्बिनेशन स्किन की केयर कैसे करें?

    कॉम्बिनेशन स्किन वालों को लाइट क्लींजर लगाना चाहिए। सप्ताह में दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहिए। हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन भी जरूर लगाना चाहिए। इससे स्किन हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रहती है।
  • बारिश के मौसम में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

    बारिश के मौसम में त्वचा चिपचिपी रहती है। इसलिए इस मौसम में लाइट और स्किन हाइड्रेट करने वाली चीजों को चेहरे पर लगाना चाहिए। ऐसे में आप एलोवेरा जेल या गुलाब जल इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि ये स्किन पर लाइट होते हैं और ऑयल प्रोडक्शन कंट्रोल करते हैं। 

 

 

 

Read Next

बरसात में सुबह उठते ही कर लें ये 7 काम, दिनभर महसूस होने वाली चिपचिपी स्किन और एक्ने से मिलेगी राहत

Disclaimer

TAGS