
How To Use Mint Leaves On Face: गर्मियों में पुदीना का सेवन हम सभी कई तरह से करते हैं। कुछ लोग इसकी चटनी खाना पसंद करते हैं, तो कुछ पुदीना को जूस, शेक, चाय या पानी में उबालकर करते हैं। यह शरीर को ठंडक प्रदान करता है और गर्मी की तपिश से राहत प्रदान करता है। यह गर्मी में आपको शांत और आरामदायक महसूस कराता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, गर्मियों में इसका सिर्फ सेवन ही नहीं, बल्कि त्वचा पर प्रयोग भी बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। पुदीने की पत्तियां त्वचा पर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है। यह गर्मी के कारण होने वाली त्वची की कई समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।
लेकिन हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं, कि चेहरे पर पुदीने की पत्तियां का प्रयोग कैसे कर सकते हैं। आप इनका प्रयोग चेहरे पर फेस पैक या मास्क के रूप में कर सकते हैं। इसके अलावा इनका अर्क निकालकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इस लेख में हम आपको पुदीना चेहरे पर लगाने के आसान तरीके बता रहे हैं।
गर्मी में चेहरे पर लगाने का तरीका- Best Way To Use Mint Leaves On Face
सबसे पहले 8-10 ताजा पुदीने की पत्तियां लें। इन्हें अच्छी तरह पीस लें और पेस्ट बना लें। इसे एक कटोरी में डालें और इसमें 1-2 चम्मच शहद, चुटकी भर हल्दी और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अच्छी तरह मिक्स करें। बस आपका पुदीना फेस पैक तैयार है।
इसे चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले अपना चेहरा अच्छी तरह साफ कर लें। उसके बाद पुदीना फेस पैक चेहरे पर लगाएं। इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह फैलाएं। उसके बाद 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब फेस पैक सूख जाए, तो चेहरे पर पानी की छींटें मारें और चेहरे की हल्के हाथ से मालिश करें। उसके बाद चेहरा धो लें। चेहरा सुखा ले, फिर मॉइश्चराइजर लगाएं।
इसे भी पढें: गर्मियों में चेहरे पर लगाएं तरबूज और दूध से बना फेस मास्क, कई समस्याएं होंगी दूर
चेहरे पर पुदीना लगाने के फायदे- Benefits of applying mint leaves on face
पुदीने की पत्तियों में कई औषधीय गुण होते हैं। इसमें सैलिसिलिक एसिड और विटामिन ए अच्छी मात्रा में होता है। साथ ही ये एंटीऑक्सिडेंड्स से भरपूर होती हैं। जिससे यह त्वचा को कई लाभ प्रदान करती हैं जैसे,
- चेहरे की जलन और सूजन को करे शांत
- सनबर्न के प्रभाव और लक्षण करे कम
- चेहरे का कालापन करे कम और त्वचा में लाए निखार
- चेहरे के दाग-धब्बे करे साफ
- कील-मुंहासे, एलर्जी, हानिकारक बैक्टीरिया का करे सफाया
- डेड स्किन करे साफ और एजिंग के लक्षण करे कम
All Image Source: Freepik