कद्दू के पल्प से बनाएं फेस टोनर, इस्तेमाल से दूर होंगे दाग-धब्बे और आएगा निखार

Face Toner With Pumpkin Pulp: कद्दू के पल्प में कई सारे विटामिन और मिनरल होते हैं जो स्किन को जवां रखने में मदद करते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
कद्दू के पल्प से बनाएं फेस टोनर, इस्तेमाल से दूर होंगे दाग-धब्बे और आएगा निखार

Pumpkin Pulp Face Toner Benefits In Hindi: कद्दू कई विटामिन और मिनरल से भरपूर सब्जी है। लेकिन इसे खाना हर कोई पसंद नहीं करता है। कुछ लोगों को इसका स्वाद पसंद नहीं आता है, तो कुछ को इसका रंग नहीं भाता। आज भी कई घरों में मॉम्स कड़ी मेहनत से कद्दू की सब्जी को बनाती हैं और खुद ही उसे खाती हैं, क्योंकि आजकल के बच्चों को तो ये पसंद ही नहीं है। सच बताऊं तो कद्दू (सीताफल) की सब्जी का नाम सुनते ही मेरा भी मुंह बन जाता है। मैं कद्दू की सब्जी नहीं खाती लेकिन इसे अपने स्किन केयर रूटीन का बहुत अहम हिस्सा मानती हूं। कद्दू में विटामिन ए, विटामिन सी, बीटा कैरोटीन, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन ई, ओमेगा -3 फैटी एसिड पाए जाते हैं। यह सभी पोषक तत्व स्किन को ग्लोइंग और बेदाग (Pumpkin Pulp Benefits for Skin) बनाने में मदद करते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कद्दू के पल्प से स्किन टोनर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका। कद्दू के पल्प से बनें स्किन टोनर को इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगें।

कद्दू के पल्प से स्किन टोनर कैसे बनाएं? - How To Make Face Toner With Pumpkin Pulp In Hindi

कद्दू के पल्प से स्किन टोनर बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको एक पके हुए कद्दू, लैवेंडर ऑयल, गुलाब जल और विच हेजल की जरूरत होगी।

  • सबसे पहले कद्दू को छीलकर बड़े-बड़े टुकड़ों में काटकर मिक्सी में पीस लें।
  • मिक्सी में कद्दू को पीसने के बाद इसे छानकर कद्दू का पल्प अलग कर लें।
  • इस पल्प में 1 चम्मच गुलाब जल, 2 से 4 बूंद लैवेंडर ऑयल की डालें।
  • इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद मिश्रण में थोड़ा सा विच हेजल डालें।
  • आपका कद्दू के पल्प का स्किन टोनर तैयार हो चुका है। इसे एक स्प्रे बोतल में स्टोर करके रोजाना इस्तेमाल करें।

pumpkin-toner-ins

कद्दू के पल्प का फेस टोनर कैसे लगाएं - How To Apply Pumpkin Pulp Face Toner In Hindi

कद्दू के पल्प से बनें टोनर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप रोजाना सुबह इस स्प्रे को कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाकर त्वचा को क्लीन कर सकते हैं। इसके अलावा आप रात को मेकअप रिमूवर की तरह भी कद्दू के पल्प का फेस टोनर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टोनर नियमित इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर होंगे और आपकी त्वचा में निखार आएगा।

इसे भी पढ़ेंः त्वचा की कई परेशानियों का रामबाण इलाज है मोथा घास, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका

त्वचा पर कद्दू का पल्प लगाने के फायदे- Benefits of Apply Pumpkin Pulp for Skin

  1. कद्दू के पल्प में विटामिन, मिनरल और फैटी एसिड होता है जो स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। स्किन में कोलेजन का स्तर सही रखने से त्वचा ग्लोइंग और टाइट बनती है।
  2. कद्दू के पल्प का टोनर त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया को भी खत्म करता है, जिससे कील-मुंहासों की समस्या दूर होती है।
  3. गर्मी के मौसम में जिन लोगों को सन टैनिंग की समस्या होती है उनके लिए भी यह टोनर बहुत फायदेमंद है। इस टोनर में मौजूद विटामिन सी टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं।
  4. त्वचा में कसाव लाने के लिए भी कद्दू के पल्प का टोनर फायदेमंद होता है। इसमें पाए जाने वाले एंजाइम और अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड स्किन का ढीलापन दूर करने में मदद करते हैं। यह स्किन की झुर्रियों और झाइयों को भी कम करता है।
  5. कद्दू के पल्प में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है। जिन लोगों की स्किन ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से डल हो गई है कद्दू के पल्प का टोनर उनके लिए बहुत फायदेमंद होता है। 

Image Credit: Freepik.com

Read Next

करंज तेल का इस्तेमाल करने से दूर होती हैं स्किन से जुड़ी ये 5 समस्याएं, जानें इसे लगाने का तरीका

Disclaimer