
पिगमेंटेशन एक ऐसी स्किन समस्या है, जिसमें त्वचा के कुछ हिस्सों का रंग सामान्य त्वचा से गहरा या अलग दिखाई देने लगता है। यह समस्या चेहरे, गर्दन, हाथ-पैर या होंठों के आसपास ज्यादा दिखाई देती है और कई बार आत्मविश्वास को भी प्रभावित करती है। सरिता के लिए पिगमेंटेशन सिर्फ एक स्किन प्रॉब्लम नहीं थी, बल्कि धीरे-धीरे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गई थी। पहले हल्के-हल्के दाग गालों पर दिखने लगे, जिसे उन्होंने टैनिंग समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन समय के साथ वे दाग गहरे होते गए और चेहरे का रंग असमान दिखने लगा। सरिता ने पहले क्रीम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया, लेकिन जब रिजल्ट न मिले तो बहुत निराशा हुई। फिर सरिता ने एक देसी नुस्खे का इस्तेमाल किया जो किफायती होने के साथ-साथ असरदार है। पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए इस नुस्खे को सरिता ने फिटकरी, कॉफी, एलोवेरा जेल और शहद की मदद से तैयार किया। नई दिल्ली की 34 वर्षीय ब्यूटी कंटेंट क्रिएटर सरिता राठौड़ ने हमारे साथ अपने पिगमेंटेशन को दूर करने का यह असरदार नुस्खा बनाने और इस्तेमाल करने के अनुभव को साझा किया है। OnlyMyHealth की खास सीरीज ‘Skin Care Diaries’ में सरिता ने बताया कि यह नुस्खा उनके लिए इतना असरदार साबित हुआ कि अब उनके दोस्तों ने भी इसे ट्राई करके रील बनाना शुरू कर दिया है।
इस पेज पर:-
View this post on Instagram
फिटकारी से दूर की पिगमेंटेशन की समस्या- Pigmentation Can Be Treated With Alum
पुराने जमाने से फिटकारी का इस्तेमाल दाग-धब्बों को दूर करने के लिए किया जाता है। सरिता ने बताया कि वह पहले से इस नुस्खे की मुरीद हैं और उन्हें इस नुस्खे की मदद से पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद मिलती है। आईजेसीआरटी (International Journal of Creative Research Thoughts) के एक रिसर्च जर्नल के मुताबिक फिटकरी एक्ने और डार्क सर्कल्स को दूर करते हैं और ओपन पोर्स को कम करने में मदद करते हैं। रिसर्च के मुताबिक, फिटकरी में ऐसी गुण मौजूद हैं जो त्वचा को साफ और एक समान टोन का बनाने में मदद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- एंटी-एजिंग जेल से 34 में भी 24 जैसी लगती हैं सरिता, बादाम, विटामिन-ई ऑयल करते हैं कमाल: एक्सपर्ट
केवल चार इंग्रीडिएंट्स से तैयार किया पिगमेंटेशन का देसी नुस्खा- Home Remedy For Pigmentation Tried By Sarita

इंग्रीडिएंट्स:
- फिटकरी
- कॉफी पाउडर
- शहद
- एलोवेरा जेल
विधि:
- फिटकरी को पैन पर डालकर पिघलाएं।
- पिघलने के बाद गैस बंद कर दें।
- जब फिटकर जमकर हार्ड हो जाए, तो फिटकरी को पीसकर उसका पाउडर बना लें।
- आधा चम्मच फिटकरी पाउडर के साथ आधा चम्मच कॉफी, शहद और एलोवेरा जेल मिला लें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।
- चेहरे पर इस मिश्रण को अप्लाई करें।
- 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
संभलकर करें फिटकरी का इस्तेमाल- Precaution While Using Alum

सरिता ने बताया कि वो एक ब्यूटी इंफ्लुएंसर हैं और त्वचा पर कई तरह के नुस्खे इस्तेमाल करती हैं। उन्हें फिटकरी (Alum) के फायदे पता हैं कि इससे पिगमेंटेशन, काले दाग, एक्ने वगैरह की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है। साथ ही सरिता ने यह भी बताया कि त्वचा पर फिटकरी का इस्तेमाल संभलकर करना चाहिए क्योंकि कच्ची फिटकरी को त्वचा पर सीधे लगाने से त्वचा में जलन और इरिटेशन हो सकता है। इसलिए फिटकरी का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। फिटकरी को इस्तेमाल करने का सुरक्षित तरीका है उसे तवे पर भून लें, इसके बार लिक्विड फिटकरी को ठोस होने दें और फिर पाउडर बनाकर इस्तेमाल करें, इससे फिटकरी की तासीर त्वचा पर इस्तेमाल करने लायक बन जाती है।
यह भी पढ़ें- स्किन पिगमेंटेशन के लिए फिटकरी है फायदेमंद, जानें इस्तेमाल का सही तरीका
इस नुस्खे से पिगमेंटेशन और दाग-धब्बे गायब हो गए- Pigmentation And Dark Spots Gradually Faded

सरिता ने बताया कि जब उन्होंने इस नुस्खे को पहली बार लगाया, तो स्किन में तुरंत टाइटनेस महसूस हुई और पोर्स पहले से छोटे दिखने लगे। कुछ समय तक रेगुलर इस्तेमाल करने पर पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स में भी साफ फर्क नजर आया। इसे शेयर करने से पहले सरिता ने कई बार यह नुस्खा खुद पर ट्राई किया, क्योंकि वह यह मानती हैं कि स्किनकेयर रेमेडी कोई ट्रेंड नहीं, बल्कि भरोसा है। जब रिजल्ट खुद देखे, तभी उन्होंने इसे दूसरों के साथ शेयर किया। सरिता ने बताया कि इस नुस्खे में मौजूद फिटकरी से एक्ने दूर हुए, स्किन टाइट हुई और पोर्स कम हो गए। वहीं कॉफी की मदद से फ्रेश लुक मिला और टैनिंग दूर हो गई। इस नुस्खे में सरिता ने शहद को भी शामिल किया था जिससे त्वचा मुलायम हुई और एक्ने के मार्क चले गए। वहीं एलोवेरा जेल की मदद से रेडनेस कम हो गई और त्वचा को पर्याप्त हाइड्रेशन मिला।
निष्कर्ष:
सरिता ने पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए फिटकरी, कॉफी पाउडर, शहद, एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो डॉक्टर की सलाह से ही इस नुस्खे का इस्तेमाल करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 26, 2025 20:39 IST
Published By : Yashaswi Mathur
