चेहरे पर लगाएं मेथी के पत्तों से बना फेस पैक, स्किन बनेगी खूबसूरत

Fenugreek Leaves Face Pack Benefits: मेथी के पत्तों के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन कर पिंपल्स, एक्ने से राहत दिलाने में मदद करते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं मेथी के पत्तों से बना फेस पैक, स्किन बनेगी खूबसूरत


Fenugreek Leaves Face Pack Benefits: उम्र बढ़ने के साथ और मौसम में बदलाव होने की वजह से चेहरे की रौनक कहीं खो जाती है। कई बार लाइफस्टाइल के बदलाव, खानपान, तनाव की वजह से भी चेहरे की चमक खो जाती है। चेहरे की खोई हुई चमक को वापस लाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं चेहरे पर निखार वापस लाने के लिए कुछ तो केमिकल सर्जरी तक करवाते हैं। अगर आपके भी चेहरे की चमक खो गई है और आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक खास घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए आप किचन में मौजूद मेथी के पत्तों का इस्तेमाल फेस पैक बनाकर कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं मेथी के पत्तों का फेस पैक बनाने का तरीका और इसे इस्तेमाल करने के फायदे।

कैसे बनाएं मेथी के पत्तों का फेस पैक

मेथी फेस पैक बनाने के लिए सामग्री

  • मेथी के पत्ते - 2 से 3 चम्मच
  • दही - 1 चम्मच
  • हल्दी - 1/4 चम्मच
  • शहद या गुलाब जल - 1/2 चम्मच

फेस पैक बनाने की विधि

सबसे पहले मेथी के पत्तों को धोकर मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर पेस्ट बनाएं। 

इस पेस्ट में दही, हल्दी और गुलाबजल अपनी आवश्यकता के अनुसार डालें। 

इन सभी चीजों का एक मिश्रण तैयार करें जैसा की एक फेस पैक की तरह होता है।

अब चेहरे को पानी और फेस वॉश से धोने के बाद फेस पैक लगाएं।

15 से 20 मिनट तक चेहरे पर मेथी के पत्तों का फेस पैक लगा रहने दें और बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धोएं।

इस फेस पैक को धोने के बाद चेहरे को नरम तौलिए से पोंछ कर मॉइश्चराइजर लगाएं।

आप इस फेस पैक को सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।  

चेहरे पर मेथी के पत्तों का फेस पैक लगाने के फायदे

1. मेथी के पत्तों में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे को डीप क्लीन करके पिंपल्स, एक्ने और मुंहासों से राहत दिलाने में मदद करते हैं। 

2. मेथी के पत्ते और हल्दी के पोषक तत्व उम्र के साथ चेहरे पर होने वाली झुर्रियों को खत्म करने में सहायक होते हैं। 

3. मेथी के पत्तों के पोषक तत्व आंखों के आसपास होने वाले डार्क सर्कल से भी छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। 

4. धूप की हानिकारक किरणों की वजह से जिन लोगों की स्किन डार्क पड़ जाती है मेथी के पत्तों का फेस पैक उसे ठीक करने में भी मदद करता है।

Pic Credit: Freepik.com

Read Next

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें बेसन के ये 3 फेस पैक, मिलेगी खूबसूरत त्वचा

Disclaimer

TAGS