अनचाहे बाल लोगों की शर्मिंदगी का कारण बनते हैं। इन्हें हटाने के लिए लोग कई तरह के उपायों को अपनाते हैं। बाजार में हेयर रिमूवल के लिए कई क्रीम उपलब्ध है। जबकि कई घरेलू उपायों की मदद से भी अनचाहे बालों को आसानी से हटाया जा सकता है। आपको बता दें कि घर में रखी फिटकरी के उपयोग से आप अनचाहे बालों को हटा सकते हैं। साथ ही इसके उपयोग से त्वचा की रंगत पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप घर में रखी कुछ चीजों को फटकरी के साथ मिलाकर अपने अनचाहे बालों को कुछ ही मिनटों में साफ कर सकते हैं। आगे जानते हैं फिटकरी के उपयोग से आप कैसे अनचाहे बालों को हटा सकते हैं?
फिटकरी क्या होती है?
सैलून में कुछ सालों पर शेविंग के बाद फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता था। फिलहाल धीरे-धीरे इसका चलन बंद हो गया है। लेकिन आज भी घरों में कुछ लोग इसका उपयोग करते हैं। फिटकरी को पोटाश एलम व पोटैशियम एलम भी कहते हैं। ये बर्फ के टुकड़े की तरह लगती है। ये एल्यूमीनियम व पोटैशियम को हाइड्रेटेड कर बनाया जाता है। इसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे की झुर्रियां और काले धब्बे को सदाबहार के फूल से करें ठीक, जानें इस्तेमाल का तरीका
हेयर रिमूव करने के लिए फटकरी का उपयोग कैसे करें?
फिटकरी का उपयोग कई कार्यों के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि फटकरी कई तरह की आती है। लेकिन बालों को हटाने के लिए आप खासतौर पर पोटैशियम एलम का ही प्रयोग किया जाता है। आगे जानते हैं इसे कैसे करें उपयोग।
- फटकरी से हेयर रिमूव करने के लिए आप गुलाब जल, हल्दी व नींबू लें।
- फटकरी को पाउडर बना लें। फटकरी से करीब दो चम्मच का पाउडर बनाएं। इसके बाद इस पाउडर को एक बाउड में डालें।
- इसके बाद इस पाउडर में गुलाब जल, हल्दी व आधे नींंबू को डालकर पेस्ट बना लें।
- जिस हिस्से से अनचाहे बाल हटाना चाहते हैं उसको साफ कर लें।
- इसके बाद इस पेस्ट को अनचाहे बालों पर लगाएं और करीब इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
- जब पेस्ट में थोड़ा गिलापन रहें तो इसके अनचाहें बालों पर गोलाकार में रगड़ें।
- इसके बाद इस पेस्ट को हटा दें।
- धीरे-धीरे कर अनचाहे बाल कमजोर होने लगेंगे और वह झड़ने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें : पेट की चर्बी तेजी से कम करेंगे अलसी के बीज, जानें प्रयोग का तरीका
फिटकरी से बाल हटाने में कितना समय लगता है?
इस पेस्ट के नियमित इस्तेमाल से अनचाहे बाल कमजोर होने लगेंगे। साथ ही उनकी ग्रोथ भी कम होने लगेगी। बालों की मोटाई और मजबूती के अनुसार उन्हें हटने में समय लगता है। इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको त्वचा पर पैच टेस्ट करना चाहिए। फिटकरी के उपयोग से आपकी त्वचा में कटाने को भी तेजी से ठीक किया जा सकता है। इसे एंटीसेप्टिक के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। पहले शेविंग के बाद फिटकरी को शेविंग के दौरान चेहरे की त्वचा को इंफेक्शन मुक्त बनाने के लिए उपयोग किया जाता था। हालांकि आज भी कई लोग शेविंग के बाद फिटकरी को लगाना पसंद करते हैं।