चेहरे पर शहद कैसे लगाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका

Right way to apply honey on face: चेहरे पर गलत तरीके से शहद लगाया जाए तो ये कई स्किन प्रॉब्लम का कारण बन सकता है। 

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Feb 20, 2023 18:45 IST
चेहरे पर शहद कैसे लगाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Honey skin care tips : स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए लोग कई तरह की चीजें लगाते हैं। खासकर भारतीय घरों में दादी-नानी के नुस्खों का इस्तेमाल चेहरे को सुंदर बनाने के लिए बहुत ज्यादा किया जाता है। इन्हीं नुस्खों में से एक है स्किन के लिए शहद का इस्तेमाल। कई लोग स्क्रब, फेस पैक में मिलाकर शहद (Honey Face Pack Benefits For Skin) का इस्तेमाल करते हैं, ताकि स्किन अंदर और बाहर दोनों तरह से खूबसूरत दिखे।

चेहरे के लिए लोग शहद का इस्तेमाल तो कर लेते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में उन्हें इसका साइड इफेक्ट ही देखने को मिलता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें चेहरे पर शहद लगाने के सही तरीके के बारे में पता नहीं होता है जिसके चलते उन्हें उसका साइड इफेक्ट देखना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं चेहरे पर शहद लगाने के सही तरीके के बारे में।

इसे भी पढ़ेंः घुटनों के दर्द में रामबाण हैं मेहंदी की पत्तियां, इस तरह करें इस्तेमाल

honey_For_Face

चेहरे पर शहद कैसे लगाना चाहिए? - How to Apply Honey on Face in Hindi

  • ब्यूटी एक्सपर्ट माही का कहना है कि शहद को कभी भी फेस पैक या किसी अन्य तरह की चीज में ही मिलाकर लगाना चाहिए। शहद को सीधे चेहरे पर लगाने से इसके नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।
  • स्किन के लिए आप शहद को एलोवेरा जेल या नींबू के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाया जा सके।
  • शहद को चेहरे पर लगाने के बाद उसे हटाने के लिए मसाज जरूर करें। शहद के मास्क को चेहरे से साफ करने के लिए जब मसाज की जाती है तो इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है, जिससे स्किन को डीप क्लीन करने में मदद मिलती है।
  • चेहरे पर शहद का इस्तेमाल करने के बाद उसे धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। गुनगुने पानी से शहद को क्लीन करने से चिपचिपा पन खत्म करने में मदद मिलती है।
  • चेहरे पर शहद का इस्तेमाल करने के बाद स्क्रब या फेस पैक का यूज नहीं चाहिए। शहद का इस्तेमाल चेहरे पर करने के बाद सीधे धूप और प्रदूषण में नहीं निकलना चाहिए।

चेहरे पर शहद लगाने के फायदे - Honey Benefits for Skin

  • शहद में प्राकृतिक एंजाइम पाया जाता है, जो स्किन पोर्स की गंदगी को साफ करने में मदद करता है। स्किन पोर्स की गंदगी सही तरीके से साफ होने से दाग-धब्बे की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण एक्ने को कम करने में मदद करते हैं।
  • कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन को हील करने में मदद करते हैं।
  • स्किन पर प्रदूषण और धूप से होने वाले प्रभाव को कम करने में भी शहद काफी मददगार साबित होता है।
  • शहद एक नेचुरल ह्यूमिक टेंट है और त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइजर करता है। जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उन्हें नियमित तौर पर शहद का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

Pic Credit: Freepik.com

 
Disclaimer