
Aloe Vera Face Pack for pimples: एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है। एलोवेरा में विटामिन्स और मिनरल्स काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। आपको बता दें कि एलोवेरा विटामिन ए, सी और ई का अच्छा सोर्स होता है। इसके अलावा एलोवेरा में बीटा कैरोटीन, फोलिक एसिड, कैल्शियम और मैग्नीशियम भी पाए जाते हैं। इसलिए एलोवेरा को सेहत के साथ ही त्वचा और बालों के लिए भी लाभकारी माना जाता है। एलोवेरा में मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाते हैं। इसके साथ ही एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा से जुड़ी परेशानियों को कम करने में मदद करते हैं। एलोवेरा चेहरे के दाग-धब्बों, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स के साथ ही मुहांसों को भी मिटाने में मदद कर सकता है। अगर आप नियमित रूप से चेहरे पर एलोवेरा फेस पैक लगाएंगे, तो इससे मुहांसों से छुटकारा मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं, एलोवेरा के कौन से फेस पैक से मुहांसे ठीक होते हैं? या फिर एलोवेरा से पिंपल्स कैसे हटाएं?
मुहांसों के लिए एलोवेरा फेस पैक- Aloe Vera Face Pack for Pimples in Hindi
1. एलोवेरा और नींबू का रस फेस पैक
चेहरे के मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा और नींबू के रस का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 3-4 बूंद नींबू का रस डालें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे मुहांसों और दाग-धब्बों से निजात मिल सकता है। एलोवेरा और नींबू का रस बैक्टीरिया को नष्ट करता है, मुहांसों को मिटाने में मदद करता है। नींबू के रस से जलन की समस्या हो सकती है, इसलिए अधिक समय तक चेहरे पर लगा न रहने दें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर इन 4 तरीकों से लगाएं एलोवेरा, मिट जाएंगे सारे दाग-धब्बे
2. एलोवेरा और टी ट्री ऑयल फेस पैक
अगर चेहरे पर कील-मुहांसे हो गए हैं, तो आप एलोवेरा और टी ट्री ऑयल फेस पैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा जेल लें। इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंद डालें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं, आधे घंटे बाद इसे साफ पानी से दो लें। एलोवेरा और टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुहांसों को ठीक करने में मदद करते हैं। साथ ही बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से होने वाले फोड़े-फुंसियों का भी इलाज कर सकते हैं।
3. एलोवेरा और नारियल का तेल फेस पैक
एलोवेरा और कोकोनट ऑयल फेस पैक लगाने से भी चेहरे के कील-मुहांसों को दूर करने में मदद मिल सकती है। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें नारियल का तेल मिक्स करें। इसे मुहांसों पर लगाएं, फिर 20 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। दिन में एक बार इस फेस पैक को लगाने से मुहांसों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है। आप चाहें तो इसमें ब्राउन शुगर मिलाकर हल्के हाथों से स्क्रब भी कर सकते हैं।
4. एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
चेहरे के मुहांसों को मिटाने के लिए आप एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक को भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। सप्ताह में 3-4 दिन एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाने से मुहांसों से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के लिए लगाएं बेसन से बने ये 3 फेस पैक, निखर जाएगी त्वचा
5. एलोवेरा और विटामिन ई कैप्सूल फेस पैक
चेहरे के कील-मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा और विटामिन ई फेस पैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल डालें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं, आधे घंटे बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। एलोवेरा और विटामिन ई स्किन को मॉइश्चराइज करते हैं, ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए यह फेस पैक काफी अच्छा साबित हो सकता है। एलोवेरा और विटामिन ई कैप्सूल का फेस पैक मुहांसों से छुटकारा दिलाता है। साथ ही त्वचा को मुलायम और खूबसूरत भी बनाता है।