केले और मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक से त्वचा को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें कैसे बनाएं

Banana And Multani Mitti Face pack Benefits : केले और मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक से आपके चेहरा चमकदार और खूबसूरत बनता है। जानें इससे होने वाले फायदे। 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Feb 24, 2023 10:00 IST
केले और मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक से त्वचा को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें कैसे बनाएं

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Banana And Multani Mitti Face pack Benefits For Skin In Hindi : केला और मुल्तानी मिट्टी का उपयोग चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए सदियों से किया जा रहा है। आयुर्वेद में इन दोनों का बेहद महत्व बताया है। लेकिन क्या आप इन दोनों के प्रयोग से त्वचा पर होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं? यदि नहीं तो आपको बता दें कि इन दोनो के मिश्रण से त्वचा पर कई फायदे होते हैं। इन दोनों का फेस पैक आपको त्वचा की कई समस्या से छुटकारा दिलाता है। केले और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे पर उपयोग करना बेहद ही आसान है। इससे त्वचा का एक्सट्रा ऑयल नियंत्रित होता है। जिसकी वजह से चेहरे पर कील मुंहासे और दानों के दाग धब्बे कम होते हैं। इस पैक से चेहरे की झुर्रियां भी कम होती है और आपके चेहरे का कालापन भी दूर होने लगता है। इस लेख में आपको केले और मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक को लगाने के फायदे और इसे बनाने के बारे में विस्तार से बताया गया है।  

केला और मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक से त्वचा को होने वाले फायदे - Banana And Multani Mitti Face Pack Benefits For Skin In Hindi   

केला और मुल्तानी मिट्टी से डेड सेल्स को करें साफ  

केला और मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक से चेहरे की गहराई से सफाई होती है। इस पैक से त्वचा के रोमछिद्र साफ होते हैं। साथ ही जब आप इस पैक को चेहरे पर अप्लाई करते हैं तो इससे चेहरे की मृत कोशिकाएं दूर होती है और कील मुंहासे होने की संभावना कम हो जाती है।  

इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका 

banana and multani mitti face pack benefits in hindi

झुर्रियों को दूर करने में सहायक  

केले और मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक से आपकी झुर्रियां दूर होती है। इस पैक से चेहरे की त्वचा में कसाव आता है। साथ ही चेहरे पर पहले से आई फाइन लाइन भी दूर होने लगती हैं। लटकती त्वचा टाइट होने लगती है।  

दाग धब्बों को तेजी से करें दूर   

इस पैक से आपके चेहरे साफ होने लगता है। मुंहासों और दाने धीरे-धीरे ठीक होते हैं और चेहरे पर इनकी वजह से आने वाले दाग धब्बे साफ होने लगते हैं। यदि आप इस पैक को नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो इससे चेहरे का रंग साफ होने लगता है।  

ऑयल को करें बैलेंस  

गर्मियों में तैलीय त्वचा से आपको कई तरह की समस्याएं होने लगती है। तैलीय त्वचा में दाने और मुंहासे तेजी से होते हैं। इसके साथ त्वचा पर झाइयां होने की संभावना बढ़ जाती है। इस पैक को लगाने से त्वचा का ऑयल बैलेंस होता है और इसकी वजह से होने वाली समस्याएं कम होती है। 

चेहरे में आता है निखार 

केला और मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक से आपके चेहरे पर निखार आने लगता है। ये पैक चेहरे का कालापन दूर करता है। साथ ही जब आपकी त्वचा रोग मुक्त बनती है तो चेहरे पर धीरे-धीरे निखार आने लगता है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर चमक आने लगती है।  

इसे भी पढ़ें : खीरा खाने से लंबी उम्र तक यंग बनी रहती है स्किन, जानें त्वचा को मिलने वाले अन्य फायदे 

केला और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक कैसे उपयोग करें? How To Use Banana And Multani Mitti Face Pack for Skin In Hindi 

  • इस पैक के बनाने के लिए एक केले को पिस लें।  
  • इसके बाद इसमें करीब दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।  
  • इसके बाद इस पैक में करीब दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं।  
  • अब सभी चीजों को मिक्स कर लें।  
  • इसके बाद आप तैयार पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं।  
  • इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।   

 

Disclaimer