True Story

दाग-धब्बों ने छीन ली थी जोश‍िता के चेहरे की रंगत, मम्मी ने बोला चावल का आटा लगाओ और फ‍िर मिली बेदाग त्वचा

डार्क स्‍पॉट्स का इलाज करने के ल‍िए चावल का आटा फायदेमंद होता है। आज जानेंगे डार्क स्‍पॉट्स के ल‍िए चावल के आटे को इस्‍तेमाल करने का तरीका।     
  • SHARE
  • FOLLOW
दाग-धब्बों ने छीन ली थी जोश‍िता के चेहरे की रंगत, मम्मी ने बोला चावल का आटा लगाओ और फ‍िर मिली बेदाग त्वचा


Dark Spots Remedies: कई बार बड़ी-बड़ी समस्‍याओं का आसान हल हमारे सामने होता है लेक‍िन हम उस पर गौर नहीं कर पाते। स्‍क‍िन की समस्‍याओं की बात करें, तो घरेलू नुस्‍खे उन पर बेहद कारगर साब‍ित होते हैं। इसका यह अर्थ नहीं क‍ि आपको स्‍क‍िन व‍िशेषज्ञ से संपर्क नहीं करना चाह‍िए। लेक‍िन क‍िसी समस्‍या को जड़ से खत्‍म करने के ल‍िए च‍िक‍ित्‍सा मदद के अलावा घरेलू उपाय भी काम करते हैं। ओनलीमायहेल्‍थ की स्‍पेशल स्‍क‍िन केयर सीरीज में आज हम जानेंगे डार्क स्‍पॉट्स की समस्‍या को दूर का घरेलू उपाय। यह घरेलू उपाय क‍ितना कारगर है यह जानने हम सच्‍चाई कहान‍ियां आप तक लेकर आते हैं, ताकि आपको उन लोगों के अनुभव के बारे में पता लगे ज‍िन्‍होंने इसे खुद पर इस्‍तेमाल क‍िया है। आज की कहानी है जोश‍िता स‍िंह की ज‍िन्‍होंने डार्क स्‍पॉट्स दूर करने का घरेलू उपाय हमारे साथ शेयर क‍िया है। 

dark spot treatment

मेरी मम्‍मी ने डार्क स्‍पॉट्स का आसान इलाज बताया- Dark Spot Home Remedy  

जोश‍िता स‍िंह की उम्र 29 साल है। वह लखनऊ की रहने वाली हैं। जोश‍िता को घरेलू उपायों की अच्‍छी समझ है क्‍योंकि उनकी मां एक प्रकृत‍ि प्रेमी है। वह जोश‍िता को पौधे और उनके गुणों के बारे में बताती रहती हैं। जोश‍िता 1 साल पहले काम के ल‍िए लखनऊ से द‍िल्‍ली श‍िफ्ट हुईं। नए शहर में प्रदूषण के प्रभाव से जोश‍िता की त्‍वचा पर काले धब्‍बे नजर आने लगे। कुछ समय बाद ये धब्‍बे पर्मानेंट हो गए। जब जोश‍िता घर लौटीं, तो उनकी मां ने चेहरे पर नजर आ रहे काले धब्‍बों के बारे में पूछा। जोश‍िता की च‍िंता को समझते हुए उनकी मां ने जोश‍िता को डार्क स्‍पॉट्स का आसान इलाज बताया। 

चावल के आटे से बनाया फेस पैक- Rice Flour Face Pack  

जोश‍िता ने बताया क‍ि उनकी मां ने बताया क‍ि डार्क स्‍पॉट्स का इलाज करने के ल‍िए उन्‍हें चावल के आटे का प्रयोग करना चाह‍िए। चावल के आटे को दूध में म‍िलाकर फेस पैक तैयार करने का यह नुस्‍खा, जोश‍िता की मां को उनकी दादी से म‍िला था। अब यह नुस्‍खा जोश‍िता हर हफ्ते इस्‍तेमाल करती हैं। 

चावल के आटे को दूध के साथ म‍िलाएं- Rice Flour and Milk Face Pack Benefits

rice flour and milk face pack

चावल के आटे को पीस लें और उसमें गुनगुना दूध म‍िलाएं। इस म‍िश्रण में चुटकी भर हल्‍दी और शहद म‍िलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 म‍िनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। चावल के आटे वाले फेस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। चावल का आटा त्‍वचा के ल‍िए व्‍हाइटन‍िंग एजेंट की तरह काम करता है। त्‍वचा में न‍िखार के ल‍िए चावल के आटे का प्रयोग क‍िया जाता है। चावल के आटे की मदद से त्‍वचा मुलायम बनती है और सनबर्न से राहत पाने में मदद म‍िलती है।       

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

त्‍वचा को हेल्‍दी रखते हैं प्‍लांट-बेस्‍ड स्‍क‍िन प्रोडक्‍ट्स, एक्‍सपर्ट से जानें इनके फायदे

Disclaimer