स्किन को टाइट करने के लिए लगाएं चावल के आटे से बने ये 3 फेस पैक, झुर्रियों से भी मिलेगा छुटकारा

Rice Flour Face Packs For Skin Tightening: लटकती स्किन को टाइट करने के लिए चावल के आटे के फेस पैक को इस्तेमाल किया जा सकता हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन को टाइट करने के लिए लगाएं चावल के आटे से बने ये 3 फेस पैक, झुर्रियों से भी मिलेगा छुटकारा


Rice Flour Face Packs For Skin Tightening: प्रदूषण, सूर्य की अल्ट्रा वॉयलेट किरणें, खराब लाइफस्टाइल, पोषक तत्वों की कमी और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से कई बार स्किन काफी लटक जाती है। इस कारण आप उम्र से बड़ा दिखने शुरू हो जाते हैं। कई बार ऐसे स्किन पर झुर्रियों के साथ फाइन लाइन्स की समस्या भी हो जाती हैं। बहुस से लोग इस समस्या को कम करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में स्किन को टाइट करने के लिए घर में मौजूद चावल के आटे का इस्तेमाल किया जा सकता है। चावल का आटे में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और फोलिक एसिड से भरपूर होता है , जो चेहरे की कई समस्याओं को दूर करता हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होने के साथ चेहरे पर निखार भी बढ़ता है। चावल का आटा नेचुरल होने के साथ यह स्किन को अंदरूनी तौर पर ठीक करता है। यह ऑयली स्किन की समस्या से भी राहत देता है। आइए जानते हैं स्किन को टाइट करने के लिए चावल के आटे का फेस पैक कैसे बनाएं।

1. चावल के आटे और ओट्स का फेस पैक

सामग्री

1 चम्मच- चावल का आटा

1 चम्मच- ओट्स पाउडर

1 चम्मच- शहद

3 चम्मच- दूध

चावल के आटे और ओट्स का फेस पैक बनाने का तरीका

चावल के आटे और ओट्स का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को क्लीन करने के साथ झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता हैं और स्किन को निखारता है।

face pack

2. चावल का आटा और टमाटर का रस का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- चावल का आटा

3 चम्मच- टमाटर का रस

1 चम्मच- ऑलिव ऑयल

चावल का आटा और टमाटर का रस का फेस पैक बनाने का तरीका

चावल का आटा और टमाटर का रस का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। ध्यान रखें, मिश्रण न ज्यादा गाढ़ा हो और न ही ज्यादा पतला। अब इस मिश्रण की चेहरे पर पतली परत 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक टैनिंग को दूर करने के साथ स्किन को टाइट करता है।

इसे भी पढ़ें- डल स्किन से परेशान हैं तो लगाएं ये 3 फेस मास्क, त्वचा पर तुरंत आएगी फ्रेशनेस

3. चावल का आटा और हल्दी का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- चावल का आटा

1 चुटकी- हल्दी

2 चम्मच- मलाई

चावल का आटा और हल्दी का फेस पैक बनाने का तरीका

चावल का आटा और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक दाग-धब्बों को दूर करने के साथ स्किन को टाइट करता है और झुर्रियों को भी कम करता हैं।

स्किन को टाइट करने के लिए चावल के आटे का यह फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

सनस्‍क्रीन को त्‍वचा पर थपथपाकर लगाएं या रब करें? एक्सपर्ट से जानें सही तरीका

Disclaimer