दो-मुंहे बालों की ट्रिमिंग करना क्यों जरूरी है? जानें ट्रिमिंग से बालों को मिलने वाले फायदे

दो मुहें बालों की समस्या से शायद ही कोई ऐसा हो जो जूझ न रहा हो। इससे बचने का सबसे आसान तरीका यही है कि, समय समय पर बालों को ट्रिमिंग करते रहें।
  • SHARE
  • FOLLOW
दो-मुंहे बालों की ट्रिमिंग करना क्यों जरूरी है? जानें ट्रिमिंग से बालों को मिलने वाले फायदे

बालों को सिर्फ बड़ा करना ही जरूरी नहीं है। बालों को हेल्दी रखने के लिए और ग्रोथ के लिए समय-समय पर ट्रिमिंग की जरूरत होती है। ट्रिमिंग करने से दो मुहें बालों से आज़ादी मिलती है, और देखने में भी वो भद्दे नजर नहीं आते। दो मुहें बाल न सिर्फ बालों की रौनक को खत्म करते हैं, बल्कि उनके ग्रोथ में भी रुकावट पैदा करते हैं। ऐसे में उन्हें ट्रिम करना ही एक मात्र आसान तरीका है। लेकिन उससे पहले आपको ये जानने की जरूरत है कि, दो-मुंहे बालों की ट्रिमिंग करना क्यों जरूरी है? और ट्रिमिंग से बालों को मिलने वाले फायदे क्या हैं? तो चलिए फिर शुरू करते हैं।

Insidehairtrimming

1. क्यों होते हैं दो मुहें बाल?

सबसे पहले ये जानने की जरूरत है कि, दो मुहें बाल होने के आखिर कारण हैं क्या? बता दें बालों के क्यूटिकल जब डैमेज हो जाते हैं तो वो नीचे की ओर से घिसने लगते हैं और बालों की आंतरिक लेयर खुलने लगती है। जो दो मुहें बाल का कारण बनती है। इसके अलावा भी ऐसे कई कारण हैं, जिनकी वजह से बाल दो मुहें हो जाते हैं। ये वो कारण हैं, जो हम जाने अनजाने में हर रोज दोहराते हैं। 

  • बालों को तेजी से सुलझाने की कोशिश करना।
  • बालों के गीले होने के बाद भी उन्हें सुलझाना।
  • धूप में बिना बालों को ढके बाहर निकलना।
  • बालों में आयरन, ब्लो डायर्स का इस्तेमाल करना।
  • बालों में ट्रिमिंग न करवाना।
  • बालों में कंडिशनिंग न करना। 
  • हर रोज बालों को धोना।
  • बालों में हेयर स्प्रे करना।
  • सही तकिये का इस्तेमाल न करना।
  • हेल्दी आहार को अपनी लाइफ स्टाइल में शामिल न करना।

इसे भी पढ़ें : Hair thinning: बाल पतले किन कारणों से होते हैं? जानें इन्हें मजबूत और घना बनाने के आसान उपाय

2. बालों को ट्रिम करना क्यों जरूरी?

बेजान, रूखे, और डैमेज बालों के अलावा दो मुहें बाल आजकल हर किसी की परेशानी का सबब बने हुए हैं। इसलिए समय-समय पर बालों को ट्रिम करना जरूरी होता है। ऐसा क्यों जरूरी है, ये भी जान लेना जरूरी है।

  • दो मुहें बाल अपने आप खत्म नहीं होते। आप जब तक अपने बालों को ट्रिमिंग नहीं करवाएंगे तब तक इस समस्या से पीछा नहीं छुड़ा पाएंगे।
  • बालों के सिरों और निचले बालों के रंग में काफी फर्क होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दो मुहें बाल बालों की नेचुरल रंगत को छीन लेते हैं। इसलिए ट्रिमिंग जरूरी है। 
  • आप जब तक दो मुहें बालों को ट्रिम नहीं करेंगे तब तक बालों की रौनक वापस नहीं आएगी। फिर आप चाहे क्यों न कितने ही पैसे खर्च कर लें। 

3. दो मुहें बालों को कैसे करें ट्रिम?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि, आखिर दो मुहें बालों को ट्रिम कैसे किया जाए। क्योंकि खुद से ट्रिमिंग करना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। लेकिन हम आपको ऐसी टिप्स बताएंगे जिससे आपका ये काम भी आसान हो जाएगा। इसके लिए आपको कैंची चाहिए और कुछ भी नहीं। तो ये काम कैसे करना है चलिए जान लेते हैं। 

  • ट्विस्ट मैथड- बालों को ट्वीस्ट कर आप अपने बालों को आसानी से ट्रिम कर सकती हैं। इसके लिए बालों के कुछ हिस्से को लेकर ट्वीस्ट करें और बालों से निकले हुए दो मुहें बालों को ट्रिम कर दें। इस प्रक्रिया को पूरे बालों में दोहराएं।
  • स्लाइडिंग मैथड- बालों को ट्रिम करने का ये तरीका भी काफी आसान है। काफी लोग हैं, जिन्हें इस बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होगा। लेकिन थोड़ी सी कोशिश के बाद दो मुहें बालों से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए बालों में हीट प्रोटेक्ट लगाकर सीधा कर लें और ट्रिम करें। 
  • द एंड ट्रिमिंग मैथड- अगर आप ट्वीस्ट और स्लाइडिंग मैथड नहीं अपना पा रही हैं, तो द एंड ट्रिमिंग मैथड आपके काफी काम आने वाला है। इसके लिए अपने हल्के गीले बालों को अच्छे से सुलझा लें। फिर नीचे से एक इंच की दूरी पर इसे सावधानी से काट लें। ये प्रक्रिया अपने पूरे बालों में आजमाएं।

इसे भी पढ़ें : डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इन 5 तरीकों से करें ऑलिव ऑयल (जैतून के तेल) का इस्तेमाल, दूर होगी समस्या

4. कैसे रोके दो मुहें बाल?

बालों की हेल्थ के लिए दो मुहें बाल परेशानी बन सकते हैं। लेकिन आप थोड़ा सा ध्यान देंगी तो आपको इस समस्या से निजात मिल सकता है। 

  • नियमित रूप से अपने बालों को ट्रिम करें।
  • जब भी बाल धोएं तो, पहले अच्छे से आयलिंग करें।
  • जितना हो सके, उतना कम हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करें।
  • अपने बालों को हर रोज न धोएं, और न ही तेजी से सुखाएं।
  • चौड़े दांतों वाली कंघी का ही इस्तेमाल करें।
  • जब भी बाहर निकले, अपने बालों को अच्छे ढककर रखें।
  • ढेर सारा पानी पिएं और हेल्दी खाना खाएं।

दो मुहें बालों को ट्रिम करवाना उतना ही जरूरी है, जितनी जरूरत शरीर के लिए खाने की होती है। दो मुहें बाल देखने में काफी भद्दे नजर आते हैं। आप हमारी बताई हुई टिप्स की मदद से दो मुहें बालों से आज़ादी पा सकती हैं।

All images credit: freepik 

Read Next

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इन 5 तरीकों से करें ऑलिव ऑयल (जैतून के तेल) का इस्तेमाल, दूर होगी समस्या

Disclaimer