अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिये न जाने हम क्या-क्या करते हैं। दर्द के साथ-साथ हम अच्छे प्रोडक्ट की खोज में हजारों रुपये उड़ा देते हैं तब भी हमें अपनी स्किन के लिये सही हेयर रिमूवल प्रोडक्ट नहीं मिल पाता। इन्ही सब परेशानियों से निपटने के लिये हमने बात की ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से और समझा कि आखिर कौनसा तरीका बेस्ट है और हेयर रिमूवल टेक्नीक के क्या नुकसान और फायदे हैं।
अनचाहे बाल हटाने के लिये बाजार में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें से सबसे कॉमन मेथड है वैक्सिंग, शेविंग और हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल। ऐसा माना जाता है कि शेविंग करने से बाल जल्दी उग आते हैं पर उससे दर्द नहीं होता। वैक्सिंग में दर्द और समय दोनों ज्यादा होता है पर इससे जल्दी बालों की ग्रोथ नहीं होती। हेयर रिमूवल क्रीम से आप घर बैठे वैक्स कर सकते हैं पर उससे स्किन इरिटेशन होने का डर रहता है। तो चलिये जानते हैं इन तकनीकों में और क्या फर्क है जो इन्हें बाकियों से अलग बनाता है।
हेयर रिमूवल के लिये लोगों को पसंद आ रहा है रेज़र (Use of razor for hair removal)
डॉ देवेश ने बताया कि कोरोना के दौरान लॉकडाउन में लोगों की आदतों में बदलाव देखने को मिला। अनचाहे बाल हटाने के लिये महिलाएं भी इन दिनों रेजर का इस्तेमाल कर रही हैं। ये हेयर रिमूवल का एक पेनलैस ऑप्शन है। जिन लोगों के पास टाइम की कमी है उनके लिये ये सबसे आसान तकनीक मानी जाती है। ये सबसे सस्ता तरीका भी माना जाता है। इससे बार-बार आपको पार्लर भी जाना नहीं पड़ेगा। हालांकि आपको रेजर का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखना है कि ब्लेड से किसी तरह का कोई कट न लगे।
इसे भी पढ़ें- चेहरे के बालों से रहते हैं परेशान, तो हर हफ्ते पार्लर का चक्कर छोड़ें और ट्राई करें ये ईजी फेशियल हेयर हैक्स
रेज़र के इस्तेमाल से जल्दी उग जाते हैं बाल (Impacts of using razor)
अनचाहे बाल हटाने के लिये रेज़र से वैसे तो किसी तरह से कोई परेशानी नहीं होती पर इसके इस्तेमाल से बाल जल्दी उग आते हैं। आपको बालों से कोई परेशानी नहीं है तो आप रेज़र यूज़ कर सकते हैं। रेज़र के इस्तेमाल से त्वचा रूखी हो जाती है इसलिये बाल हटाने के बाद अच्छी क्रीम का इस्तेमाल करें। आप एलोवेरा जैल को भी लगा सकते हैं। कुछ लोग रेज़र से बाल हटाने के बाद खुजली की शिकायत करते हैं। इससे बचने के लिये स्किन को मॉश्चराइज रखें।
लंबे समय तक अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाए वैक्सिंग (Long term benefit of waxing)
अगर आपको लंबे समय तक अनचाहे बालों से छुटकारा चाहिये तो वैक्सिंग सबसे बेहतर तरीका माना जाता है। अब स्ट्रिप्स का भी चलन बढ़ गया है जिसे हम कोल्ड वैक्सिंग (cold waxing) के नाम से जानते हैं। अगर आप पार्लर नहीं जाना चाहतीं तो कोल्ड वैक्सिंग ट्राय कर सकती हैं। वैक्सिंग करवाने से स्किन से डेड सेल्स हटते हैं जिससे टैनिंग जैसी समस्या भी दूर होती है। इसके अलावा स्किन पर चिपका मैल भी वैक्सिंग से निकल जाता है। आप खुद अपने रंग में बदलाव महसूस करेंगे। वैक्सिंग करवाने से त्वचा भी मुलायम रहती है और दोबारा आने वाले बाल भी सॉफ्ट रहते हैं। कम से कम 3 से 4 हफ्तों के लिये नये बाल नहीं आते।
हेयर रिमूवल क्रीम से स्किन कटने का डर नहीं (No skin break with hair removal cream)
अनचाहे बाल हटाने के लिये हेयर रिमूवल क्रीम (hair removal cream) बाजारों में आसानी से मिल जाती है। ये रेज़र से थोड़ी महंगी हो सकती है पर वैक्सिंग के बाद सबसे ज्यादा इसे इस्तेमाल किया जाता है। ये सभी स्किन टाइप को सूट करती है। वैक्सिंग के मुकाबले क्रीम से कम समय में अनचाहे बाल निकल जाते हैं। इसमें खास बात ये है कि आपको इससे कटने या छिलने का डर नहीं रहता पर आपको क्रीम लगाने से पहले उसके पैकेट पर लिखी जानकारी अच्छी तरह पढ़ लें। फिक्स टाइम के मुताबिक ही क्रीम को शरीर पर लगायें। ज्यादा समय तक स्किन पर इसे लगाये रहने से दाने हो सकते हैं। वैक्स को गर्म करने की झंझट रहती है जबकि क्रीम की मदद से आप आसानी से 3 मिनटों में अनचाहे बालों से निजात पा सकते हैं। साफ-सफाई के मामले में भी क्रीम बेस्ट होती है। इससे किसी तरह का संक्रमण का डर नहीं रहता।
इसे भी पढ़ें-चुटकियों में अनचाहे बाल हटाने वाली हेयर रिमूवल क्रीम के हो सकते हैं आपको ये 3 नुकसान
लोगों को क्यों नहीं पसंद हेयर रिमूवल क्रीम (Side effects of hair removal cream)
कई लोगों से अनचाहे बाल हटाने के लिये मिलने वाली क्रीम से स्किन एलर्जी हो जाती है। इससे त्वचा में रैशेज, सूचन या जलन जैसी परेशानी देखने को मिलती है। अगर लंबे समय तक आपको ये एलर्जी रहती है तो ये आपके लिये खतरनाक भी हो सकती है। हेयर रिमूवल क्रीम में बालों की जड़ कमजोर करने के लिये जो कैमिकल मिलाये जाते हैं वो किसी-किसी की स्किन पर सूट नहीं करते। इसलिये आपको क्रीम खरीदते वक्त ये ध्यान रखना है कि आपकी स्किन टाइप के मुताबिक ही आप प्रोडक्ट खरीदें।
सेंसिटिव त्वचा है तो हेयर रिमूलव क्रीम का इस्तेमाल न करें (Don't use hair removal cream on sensitive skin)
अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपको संक्रमण होने का खतरा रहेगा। अगर आप त्वचा से संबंधित कोई दवा खा रहे हैं तो भी क्रीम का इस्तेमाल न करें। इससे क्रीम स्किन पर रिएक्ट कर सकती है। कई बार शरीर में हार्मोन इंबैलेंस भी होता है अगर उस दौरान आपने क्रीम का इस्तेमाल किया है तो भी एलर्जी हो सकती है। कई बार क्रीम के इस्तेमाल से कैमिकल बर्न भी हो जाता है। कैमिकल बर्न (chemical burn) का मतलब है कि आपकी त्वचा कैमिकल से जल सकती है जिससे आपकी स्किन लाल हो जाएगी या सूजन आ सकती है। ऐसा होने पर क्रीम का इस्तेमाल बंद कर दें।
अनचाहे बाल हटाने के लिये काम के टिप्स (Tips for removing unwanted hair)
- शेविंग के बाद अच्छे से स्किन को मॉश्चराइज करना न भूलें। इससे त्वचा मुलायम रहेगी।
- किसी और का रेजर इस्तेमाल करने की भूल गलती से भी न करें। दूसरे के पसीने से आपको संक्रमण हो सकता है।
- शेविंग या वैक्सिंग के बाद तुरंत धूप में जाने से बचें। उस समय त्वचा सॉफ्ट होती है। धूप में जाने से काली पड़ सकती है।
- वैक्सिंग करवाने के बाद आप स्किन पर डियोडरेंट या परफ्यूम न लगायें। डियो में मौजूद कैमिकल वैक्सड स्किन पर रिएक्ट कर सकते हैं।
- अगर किसी भी तकनीक से स्किन एलर्जी हो तो हल्दी का लेप या एलोवेरा लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी।
इन सभी बारीकियों को समझकर ही आप अपने लिये हेयर रिमवल मैथड का चुनाव करें। स्किन रोग विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें।
Read more on Skin Care in Hindi