चुटकियों में अनचाहे बाल हटाने वाली हेयर रिमूवल क्रीम के हो सकते हैं आपको ये 3 नुकसान

शायद आप नहीं जानते कि कुछ मिनटों में आपके अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने वाली हेयर रिमूवल क्रीम आपको नुकसान भी पहुंचाती है। जानने के लिए लेख को आगे पढ़ें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चुटकियों में अनचाहे बाल हटाने वाली हेयर रिमूवल क्रीम के हो सकते हैं आपको ये 3 नुकसान


आप अपने अनचाहे बालों को हटाने के लिए क्‍या करते हैं? शायद वैक्सिंग या फिर किसी हेयर रिमूवल क्रीम का इस्‍तेमाल। जी हां, हम में से अधिकतर लोग यही करते हैं। यदि अनचाहे बालों को हटाने या उनसे छुटकारा पाने की बात की जाए, तो सबसे दर्द रहित और आसन तरीका है, हेयर रिमूवल क्रीम। लेकिन शायद आप ये नहीं जानते कि हेयर रिमूवल क्रीम आपकों बालों से छुटकारा तो दिलाती है, लेकिन साथ में आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है। 

हालांकि कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद पार्लर फिर से खुल रहे हैं, लेकिन आप फिलहाल अपनी वैक्सिंग लिए नहीं जा पा रहे होंगे। ऐसे में आप अपने शरीर को साफ-सुथरा रखने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का ही सहारा ले रहे होंगे। ऐसा इसलिए क्‍योंकि बालों को साफ करने का यह तरीका हम सबको सबसे आसान और दर्द रहित लग सकता है। लेकिन, क्या ये वे सुरक्षित हैं? इसका जवाब है नहीं, यह त्वचा पर कुछ बुरे प्रभाव डाल सकती है, जिसके कारण आपको हेयर रिमूवल क्रीम पर स्विच करने या इसके उपयोग करने से पहले जानना जरूरी है। आइए यहां हम हेयर रिमूवल क्रीम से अनचाहे बाल हटाने के तीन प्रभावों के बारे में बता रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: वैक्सिंग के बाद इनग्रोन हेयर (अधूरे उगे बालों) से परेशान हैं, तो जानें इनसे छुटकारा पाने के बेहद आसान तरीके

Side Effects Of Hair Removal Cream

1. त्‍वचा में जलन और कालेपन का कारण 

जब आप अपने अनचाहे बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्‍तेमाल करते हैं, तो यह आपके शरीर के बालों पर एक रसायनिक असर छोड़ती है। जब रसायन आपके बालों पर बैठते हैं, तो यह बाल टूट जाते हैं और साफ हो जाते हैं। हेयर रिमूवल क्रीम में मौजूद कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड और पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड जैसे रसायन आपकी त्‍वचा में जलन और त्‍वचा को काला कर देते हैं। यदि आपकी संवेदनशील त्वचा है, तो आप इसका असर बहुत लंबे समय तक रह सकता है। यह त्‍वचा को ड्राई और त्‍वचा पर दानों को भी पैदा कर सकती है। आप अगर चेहरे के अनचाहे बाल हटाना चाहते हैं, तो आप हेयर रिमूवल क्रीम के बजाय, कुछ फेशियल हेयर हैक्‍स अपनाएं। 

2. एलर्जी और त्वचा के नुकसान का कारण बन सकती है हेयर रिमूवल क्रीम 

आपकी त्वचा का पीएच लेवल स्त हल्का अम्लीय है और इन हेयर रिमूवल क्रीम का पीएच स्तर आपकी त्वचा को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। जिसके कारण आपकी त्‍वचा को नुकसान हो सकता है। संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए यह अधिक ध्यान देने योग्य है। हेयर रिमूवल क्रीम लगाने से आपको पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। यह रैसेज, एलर्जी और स्किन पैचेज का कारण बन सकती है। 

इसे भी पढ़ें: क्‍या लड़कियों को करवानी चाहिए फेशियल शेविंग? जानें इसके फायदे और नुकसान

Using Hair Removal Cream

3. केमिकल बर्न 

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप जब हेयर रिमूवल क्रीम का इस्‍तेमाल करते हैं, तो इससे आपको केमिकल बर्न हो सकता है। बालों को तोड़ते समय रासायनिक जलन होना भी हेयर रिमूवल क्रीम का एक साइड इफेक्‍ट है। यदि आप इसे बहुत लंबे समय तक स्किन पर लगा छोड़ देते हैं, तो परिणामस्वरूप आपकी त्‍वचा ज्‍यादा बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। 

इसलिए यदि आप हेयर रिमूवल क्रीम से होने वाले नुकसानों से बचना चाहते हैं, तो आप इसके इस्‍तेमाल से बचने की कोशिश करें। यदि आप इस्‍तेमाल करते भी हैं, तो पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। आप चाहें, तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी अपचाहें बालों से छुटकारा पा सकते हैं। यह सुरक्षित और आसान विकल्‍प है। 

Read More Article On Skin Care In Hindi 

Read Next

Skincare Routine: स्किनकेयर रूटीन में आज ही करें ये 5 छोटे बदलाव, लंबे समय तक त्वचा रहेगी स्वस्थ

Disclaimer