सर्दि‍यों में हल्‍दी के तेल से दूर करें ड्राई स्‍क‍िन जैसी कई समस्‍याएं, जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका

हल्दी का तेल सर्दियों में रूखी त्वचा को हाइड्रेट करता है, खुजली, जलन और झुर्रियों से बचाता है। यह त्वचा में नमी और चमक लाने का प्राकृतिक उपाय है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दि‍यों में हल्‍दी के तेल से दूर करें ड्राई स्‍क‍िन जैसी कई समस्‍याएं, जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका


सर्दि‍यों में त्‍वचा ड्राई हो जाती है और कई अन्‍य तरीके की स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम्‍स होने लगती हैं। इनसे छुटकारा पाने के ल‍िए हल्‍दी के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। हल्दी का तेल, हल्दी की जड़ों से म‍िलने वाला एक नेचुरल ऑयल है, जो त्वचा को हेल्‍दी रखता है। इसमें मौजूद करक्यूमिन (Curcumin) - एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण देता है, जो त्वचा को इंफेक्‍शन, सूजन और दाग-धब्बों से बचाने में मदद करता है। यह तेल त्वचा को गहराई तक जाकर नमी देता है, जिससे त्‍वचा में ड्राईनेस और खिंचाव कम होता है। सर्दियों में त्वचा ठंडी हवाओं के कारण ज्‍यादा रूखी और बेजान हो जाती है। हल्दी का तेल न केवल त्वचा को हाइड्रेट करता है, बल्कि उसमें उसमें प्राकृतिक चमक लाता है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा की जलन और खुजली को शांत करते हैं, जबकि एंटीऑक्सीडेंट गुण झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं। इस लेख में जानेंगे त्‍वचा के ल‍िए हल्‍दी के तेल के फायदे और सर्दि‍यों में इसे इस्‍तेमाल करने का सही तरीका।

सर्दि‍यों में स्‍क‍िन के ल‍िए हल्‍दी के तेल के फायदे- Skin Benefits of Turmeric Oil

  • सर्दियों में ठंडे मौसम के कारण त्वचा की नमी कम हो जाती है, जिससे त्‍वचा में ड्राईनेस (Dry Skin) और खिंचाव महसूस होता है।
  • ठंड के कारण त्वचा फटने (Cracked Skin) लगती है, खासकर एड़ियों और हाथों पर।
  • हल्दी का तेल त्वचा को रिपेयर करता है और इसे मुलायम बनाता है।
  • सर्दियों में त्‍वचा में खुजली और जलन (Itchiness and Irritation) बढ़ सकती है। हल्दी का तेल अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण राहत देता है।
  • ठंड के कारण त्वचा बेजान और थकी हुई लग सकती है। हल्दी का तेल त्वचा में ग्‍लो लाता है और इसे स्वस्थ बनाता है।
  • सर्दियों में त्वचा पर दाग-धब्बे (Dark Spots) ज्यादा दिखने लगते हैं। हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट गुण दाग-धब्बों को हल्का करते हैं।
  • ठंडे मौसम में त्वचा पर रेडनेस (Redness) और सूजन हो सकती है। हल्दी का तेल इसे कम करता है और त्वचा को शांत करता है।
  • हल्दी का तेल त्वचा की इलास्टिसिटी बनाए रखता है, ज‍िससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स (Wrinkles and Fine Lines) की समस्‍या दूर होती है।

इसे भी पढ़ें- हल्‍दी के तेल से दूर होती हैं फोड़े-फुंसी, प‍िंपल्‍स जैसी कई समस्‍याएं, जानें इस्‍तेमाल का तरीका  

हल्दी का तेल बनाने का तरीका- How to Make Turmeric Oil

turmeric-oil-benefits

हल्दी का तेल बनाना बेहद आसान है और इसे आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए केवल कुछ चीजों की और थोड़े समय की जरूरत है-

सामग्री:

  • 1 कप नार‍ियल तेल
  • 2 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर

बनाने का तरीका:

  • 1 कप नारियल तेल लें और इसे धीमी आंच पर गर्म करें।
  • ध्यान दें कि तेल ज्यादा गर्म न हो।
  • गर्म तेल में 2 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर डालें और इसे अच्छे से मिलाएं।
  • हल्दी का पाउडर अच्छे से तेल में घुलने तक इसे धीमी आंच पर पकने दें।
  • मिश्रण को 8-10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
  • इस दौरान हल्दी के गुण तेल में अच्छे से घुल जाएंगे। ध्यान रखें कि मिश्रण जलने न पाए।
  • पका हुआ मिश्रण ठंडा होने पर इसे छान लें।
  • केवल तेल को स्टोर करें।
  • तैयार हल्दी के तेल को कांच की शीशी में भरें।
  • यह ऑयल 3-4 महीने तक इस्तेमाल के लिए सेफ रहता है।

हल्‍दी के तेल का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Turmeric Oil

सर्दियों में रूखी त्वचा को ठीक करने के लिए हल्दी का तेल एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है। इसका सही तरीके से इस्‍तेमाल, त्वचा को गहराई से पोषण देकर मुलायम और स्वस्थ बना सकता है-

मॉइश्चराइजर

  • एक चम्मच हल्दी के तेल को नारियल तेल या जैतून के तेल में मिलाएं।
  • इसे नहाने के बाद हल्के गीले शरीर पर लगाएं।
  • रोज इस्तेमाल करने से त्वचा की नमी बनी रहती है और खिंचाव नहीं होता।

मसाज ऑयल

  • हल्दी के तेल को हल्का गर्म करें।
  • इसे त्वचा पर लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें।
  • मालिश से ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा को अंदर से पोषण मिलता है।

फेस पैक

  • एक चम्मच हल्दी के तेल में बेसन और थोड़ा दूध मिलाएं।
  • इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • यह त्वचा को नमी देने के साथ-साथ चमक भी लाता है।

नहाने के पानी में मिलाएं

  • अपने नहाने के पानी में हल्दी के तेल की 5-6 बूंदें डालें।
  • इससे त्वचा को दिनभर नमी और ताजगी महसूस होगी।

ल‍िप बाम

  • रूखे होंठों के लिए हल्दी के तेल को शहद में मिलाकर लगाएं।
  • यह फटे होंठों को ठीक करता है और नमी बनाए रखता है।

इन तरीकों से हल्दी का तेल न केवल त्वचा की ड्राईनेस को दूर करेगा, बल्कि सर्दियों में त्वचा को नरम और चमकदार भी बनाए रखेगा।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

दिखने में एक जैसे लग सकते हैं एस्ट्रिंजेंट और टोनर, जानें इन दोनों में अंतर और लगाने के फायदे

Disclaimer