हल्‍दी के तेल से दूर होती हैं फोड़े-फुंसी, प‍िंपल्‍स जैसी कई समस्‍याएं, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Turmeric Oil Benefits For Skin: गर्मी के द‍िनों में मुरझाई और दाग-धब्‍बे वाली त्‍वचा का इलाज करने के ल‍िए हल्‍दी तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Apr 26, 2023 16:38 IST
हल्‍दी के तेल से दूर होती हैं फोड़े-फुंसी, प‍िंपल्‍स जैसी कई समस्‍याएं, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Turmeric Oil Benefits For Skin in Hindi: बचपन में जब भी त्‍वचा से जुड़ी कोई समस्‍या होती थी, तब मां या दादी एक ही चीज को इस्‍तेमाल करने की सलाह द‍िया करती थीं। वह चीज है हल्‍दी। हल्दी में औषधीय गुण मौजूद होते हैं। घाव या संक्रमण हो जाने पर हल्‍दी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। हल्‍दी में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं। हल्‍दी के पाउडर के अलावा, हल्‍दी का तेल भी त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद माना जाता है। इसका प्रयोग करने से कई तरह की स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम्‍स दूर होती हैं। हल्‍दी के तेल में एंटीऑक्‍सीडेंट्स मौजूद होते हैं। हल्‍दी तेल में एंटीफंगल, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्‍टीर‍ियल आद‍ि गुण भी पाए जाते हैं। हल्‍दी के तेल के इस्‍तेमाल से त्‍वचा को हाइड्रेट रखने में मदद म‍िलेगी और त्‍वचा की ड्राईनेस दूर होगी। आगे जानते हैं हल्‍दी के तेल को इस्‍तेमाल करने का तरीका और इससे जुड़े फायदे।  

हल्‍दी का तेल कैसे बनाएं?- How To Make Turmeric Oil

  • जोजोबा ऑयल को एक बर्तन में डालकर हल्‍का गरम करें।
  • इसमें हल्‍दी पाउडर म‍िलाएं। 
  • म‍िश्रण को अच्‍छी तरह से पकने दें।
  • जब तेल और हल्‍दी म‍िक्‍स हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
  • म‍िश्रण को पूरी तरह से ठंडा होने दें।
  • म‍िश्रण में व‍िटाम‍िन-ई ऑयल की कुछ बूंदें डालें। 
  • हल्‍दी के तेल को बनाकर एक एयरटाइट जार में रखें। इससे तेल की शेल्‍फ लाइफ बढ़ जाएगी।

हल्‍दी के तेल का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How To Use Turmeric Oil

  • हल्‍दी का तेल एक तरह का एसेंश‍ियल ऑयल है। इसे ऑल‍िव ऑयल या नार‍ियल तेल के साथ म‍िलाकर लगा सकते हैं।
  • 1 चम्‍मच नार‍ियल के तेल में दो से तीन ड्रॉप्‍स हल्‍दी का तेल म‍िलाएं। अब इस तेल का इस्‍तेमाल त्‍वचा पर कर सकते हैं। 
  • हल्‍दी के तेल को अपनी क्रीम या लोशन के साथ म‍िलाकर त्‍वचा पर लगा सकते हैं।
  • फेश‍ियल मास्‍क के साथ हल्‍दी का तेल म‍िलाकर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- पुराने और जिद्दी स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में फायदेमंद है हल्‍दी, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

हल्‍दी तेल से दूर होने वाली स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम्‍स- Turmeric Oil Cures Skin Problems  

turmeric oil benefits

  • चेहरे पर नजर आने वाले फोड़े-फुंसी और दाग-धब्‍बों का इलाज, हल्‍दी के तेल से कर सकते हैं।
  • एक्‍ने के बाद चेहरे पर न‍िशान रह जाते हैं। ऐसे न‍िशान और झाइयों की समस्‍या, हल्‍दी के तेल से दूर होती है।
  • त्‍वचा की सूजन को कम करने के ल‍िए, हल्‍दी के तेल को बादाम के तेल के साथ म‍िलाकर माल‍िश कर सकते हैं। 

ग्‍लोइंग त्‍वचा के ल‍िए लगाएं हल्‍दी का तेल- Turmeric Oil For Glowing Skin 

त्‍वचा की चमक खो गई है, तो हल्‍दी के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। हल्‍दी के तेल को जैतून के तेल के साथ म‍िलाकर त्‍वचा पर लगाने से त्‍वचा का ग्‍लो बढ़ेगा। रात को सोने से पहले रोजाना हल्‍दी के तेल से त्‍वचा की माल‍िश करेंगे, तो पर‍िणाम जल्‍दी देखने को म‍िलेंगे।     

फटी एड़ियों का इलाज करें- Turmeric Oil For Cracked Heels 

फटी एड़ियों का इलाज करने के ल‍िए हल्‍दी के तेल को हल्‍का गरम कर लें। फ‍िर इस तेल को एड़ियों पर लगाकर छोड़ दें। रोजाना सोने से पहले यह तेल लगाएंगे, तो एड़ियां मुलायम बनेंगी। पैरों में नजर आने वाली सूजन को कम करने के ल‍िए भी, हल्‍दी का तेल फायदेमंद माना जाता है। 

डैंड्रफ की समस्‍या दूर हो जाएगी- Turmeric Oil For Dandruff 

हल्‍दी के तेल की मदद से रूसी का इलाज कर सकते हैं। डैंड्रफ का इलाज करने के ल‍िए, हल्‍दी के तेल को कर‍ियर ऑयल के साथ म‍िलाकर, स‍िर पर माल‍िश करें। हल्‍दी के तेल में एंटीएलर्ज‍िक गुण होते हैं। स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन और रूसी का इलाज करने में हल्‍दी फायदेमंद होती है।  

Turmeric Oil Benefits For Skin: हल्‍दी तेल की मदद से डैंड्रफ, स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन, एज‍िंग साइन्‍स, ड्राई त्‍वचा, एक्‍ने, दाग-धब्‍बे आदि‍ समस्‍याएं दूर होती हैं।  

Disclaimer