
How To Use Aloe Vera Gel For Pigmentation In Hindi: चेहरे पर पिगमेंटेशन या झाइयों की समस्या बहुत ही सामान्य है। जब त्वचा में अधिक मेलेनिन बनने लगता है, तो इससे चेहरे पर झाइयां हो जाती हैं। इसके अलावा, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, हार्मोनल बदलाव, प्रेगनेंसी और ज्यादा देर धूप में रहने के कारण भी पिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है। पिगमेंटेशन होने पर चेहरे पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं, जो देखने में काफी भद्दे लगते हैं। झाइयों से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह की महंगी क्रीम, लोशन और ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो एलोवेरा की मदद से भी पिगमेंटेशन को दूर कर सकते हैं। जी हां, एलोवेरा में एलोइन होता है, जो त्वचा की रंगत को हल्का करने और दाग-धब्बों को हटाने का काम करता है। इसके अलावा, एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं। चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स और टैनिंग जैसी समस्याएं दूर होती है। साथ ही, त्वचा में निखार भी आता है। अब सवाल यह उठता है कि एलोवेरा से पिगमेंटेशन कैसे दूर करें? या चेहरे से पिगमेंटेशन हटाने के लिए एलोवेरा का प्रयोग कैसे करें? इस लेख में हम आपको 3 तरीके बता रहे हैं -
एलोवेरा से पिगमेंटेशन कैसे हटाएं - How To Use Aloe Vera Gel For Pigmentation In Hindi
एलोवेरा और शहद
पिगमेंटेशन दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। आप सप्ताह में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा के दाग-धब्बों और झाइयों को हल्का करता है। साथ ही, त्वचा को मुलायम भी बनाता है।
एलोवेरा और नींबू
एलोवेरा जेल और शहद का मिश्रण चेहरे की पिगमेंटेशन को दूर करने में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। नींबू में विटामिन मौजूद होता है, जो त्वचा की रंगत को सुधारने का काम करता है। इसे चेहरे पर लगाने से मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और गुलाब जल मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। लगभग 15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें: रात में इन 4 तरीकों से लगाएं एलोवेरा जेल, सुबह मिलेगी खिली-खिली त्वचा
एलोवेरा और विटामिन ई
चेहरे की पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल में विटामिन ई ऑयल मिलाकर भी लगा सकते हैं। विटामिन ई त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। वहीं, एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेटेड रखने का काम करता है। इसके लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक विटामिन ई ऑयल डालें। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। आप सप्ताह में एक से दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं मुल्तानी मिट्टी, मिलेगी दमकती त्वचा
इन तरीकों से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से आपको चेहरे की पिगमेंटेशन से छुटकारा मिल सकता है। हालांकि, अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या कोई एलर्जी है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।