टैनिंग हटाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं मुल्तानी मिट्टी, मिलेगी दमकती त्वचा

How To Use Multani Mitti For Tan Removal: मुल्तानी मिट्टी टैनिंग को साफ करने के साथ-साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाती है।

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Apr 19, 2023 11:06 IST
टैनिंग हटाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं मुल्तानी मिट्टी, मिलेगी दमकती त्वचा

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Use Multani Mitti For Tan Removal In Hindi: गर्मियों में टैनिंग होना एक आम समस्या है। ज्यादा देर तक धूप में रहने की वजह से स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं और त्वचा टैन हो जाती है। अगर आप सनस्क्रीन लगाए बिना घर से बाहर निकलते हैं या धूप में जाने से पहले अपने चेहरे को कवर नहीं करते हैं, तो टैनिंग की समस्या बढ़ सकती है। टैनिंग होने पर चेहरे की स्किन डार्क हो जाती है। इसकी वजह से चेहरा डल और बेजान नजर आने लगता है। अधिकतर लोग टैनिंग को दूर करने के लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो लंबे समय में आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से टैनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। जी हां, मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सदियों से त्वचा की कई समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता रहा है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर मौजूद गंदगी और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने का काम करती है। चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से पिगमेंटेशन और टैनिंग की समस्या दूर होती है। यह त्वचा की रंगत को सुधारती है और त्वचा को नैचुरली ग्लोइंग बनाती है। तो आइए, जानते हैं सन टैन हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कैसे करें -

मुल्तानी मिट्टी से टैनिंग कैसे हटाएं - How To Use Multani Mitti For Tan Removal In Hindi

मुल्तानी मिट्टी और नींबू

टैनिंग को दूर करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे असमान रंगत की समस्या से छुटकारा मिलेगा और त्वचा में निखार भी आएगा।

Multani-Mitti-For-Tan-Removal

मुल्तानी मिट्टी और चंदन 

टैनिंग हटाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और चंदन को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें 2 चम्मच चंदन पाउडर और गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2-3 बार इसका प्रयोग करें। इससे चेहरे की रंगत में सुधार होगा और त्वचा को ठंडक भी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: चेहरे के गड्ढे (ओपन पोर्स) से छुटकारा पाने के लिए लगाएं मुल्तानी मिट्टी से बने ये 3 फेस

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो टैनिंग को साफ करने के साथ-साथ पिंपल्स को भी दूर करते हैं। मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का फेस पैक लगाने से दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगते हैं और त्वचा नैचुरली ग्लोइंग बनती है। इसके लिए 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं। इन सभी चीजों को मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मुल्तानी मिट्टी में विटामिन ई डालकर बनाएं ये फेस पैक, चेहरे को मिलेंगे खास फायदे

चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए आप इन तरीकों से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या कोई एलर्जी है, तो चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

Disclaimer