चेहरे पर संतरे का रस लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं, जानें इसके प्रयोग का तरीका

Orange Juice Benefits For Face In Hindi: चेहरे पर संतरे का रस लगाने से त्वचा को कई लाभ मिल सकते हैं, जानें इसके 5 फायदे और लगाने का तरीका।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Apr 26, 2023 11:57 IST
चेहरे पर संतरे का रस लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं, जानें इसके प्रयोग का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Orange Juice Benefits For Face In Hindi: त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए लोग महंगी-महंगी स्किन क्रीम, फेस सीरम लोशन आदि का प्रयोग करते हैं। जिनमें कई हानिकारक केमिकल्स डाले जाते हैं। बहुत से लोग जब इनका प्रयोग त्वचा पर करते हैं, तो इसके कारण एलर्जी देखने को मिलती हैं। लंबे समय तक इन हानिकारक प्रोडक्ट्स का प्रयोग त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक भी हो सकता है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए चेहरे पर क्या लगाएं? क्या आप जानते हैं, अगर आप चेहरे पर संतरे का रस लगाएं, तो इससे त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने और उनसे बचाव में भी मदद मिल सकती है। अब सवाल यह उठता है कि चेहरे पर संतरे का रस कैसे लगाएं? अगर आप भी चेहरे पर तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करके बोर हो चुके हैं और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए एक नैचुरल उपाय ढूंढ रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको चेहरे पर संतरे का रस लगाने के फायदे (santre ka ras chehre par lagane ke fayde) और प्रयोग का आसान तरीका बता रहे हैं।

Orange Juice Benefits For Face In Hindi

संतरे का रस चेहरे पर लगाने के फायदे- Benefits Of Using Orange Juice On Face In Hindi

त्वचा रखे जवां

संतरे के रस में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है। विटामिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, साथ ही, संतरे त्वचा में कोलेजन प्रोटीन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं, जिससे यह त्वचा की बनावट और कसाव को बनाए रखने में मदद करता है। यह त्वचा की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में भी मदद करता है। 

गंदगी हटाए

संतरे का रस त्वचा की गहराई से सफाई में मदद करता है। यह त्वचा की डेड स्किन हटाता है और रोम छिद्र साफ करता है। यह त्वचा के लिए एक नेचुरल स्क्रब के रूप में काम करता है। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल और धूल-मिट्टी का जड़ से सफाया करता है।

इसे भी पढें: मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके के पाउडर से बना ये फेस पैक लगाएं, मिलेंगे कई फायदे

मुंहासे करे कम

यह त्वचा की सूजन को कम करता है। चेहरे पर संतरे का रस नियमित  लगाने से मुंहासे, दाने और अन्य एलर्जीसे बचाव हो सकता है। यह बंद रोमछिद्रों को खोलता है और गंदगी को  बाहर निकालता है, जो त्वचा पर मुंहासे और कई स्किन प्रोबल्म्स का कारण बन सकते हैं। 

दाग-धब्बे साफ करें

चेहरे पर कालापन, टैनिंग, पिगमेंटेशन और दाग-धब्बे जैसी समस्याओं से भी संतरे का रस काफी राहत प्रदान कर सकता है। यह त्वचा की रंगत में सुधार करता है और नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करता है।

त्वचा को बनाए मुलायम

ड्राई और सख्त त्वचा वाले लोग अगर नियमित चेहरे पर संतरे का रस लगाते हैं, तो इससे त्वचा में नमी को बनाए रखने और कोमल बनाने में मदद मिलती है। यह आपको सॉफ्ट और सपल स्किन प्रदान करता है।

इसे भी पढें: चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए करें नींबू और नमक का इस्तेमाल, जानें तरीका

संतरे का रस चेहरे पर कैसे लगाएं- How  To Use Orange Juice On Face

इसके प्रयोग का सबसे आसान तरीका है, इससे त्वचा की सफाई करना। आप फेस क्लींजर के रूप में इसका प्रयोग कर सकते हैं। आप बाहर से लौटने के बाद या रात को सोने से पहले इससे चेहरे की सफाई कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने फेस पैक, मास्क आदि में 1-2 चम्मच संतरे का रस मिला सकते हैं। आप शहद, कॉफी, बेसन या हल्दी जैसी सामग्रियों के साथ संतरे का रस मिलाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं और सूख जाने के बाद चेहरा धो सकते हैं। इससे भी त्वचा को अद्भुत लाभ मिलेंगे।

All Image Source: Freepik

Disclaimer