चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए करें नींबू और नमक का इस्तेमाल, जानें तरीका

How To Remove Blackheads: ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए नींबू और नमक का इस्तेमाल फायदेमंद होता है, जानें सही तरीका।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Mar 31, 2023 21:30 IST
चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए करें नींबू और नमक का इस्तेमाल, जानें तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Remove Blackheads With Lemon and Salt: चेहरे पर गंदगी, ऑयली स्किन और हार्मोनल बदलाव की वजह से आपको ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है। ब्लैकहेड्स न सिर्फ आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि खूबसूरती कम करने का काम भी करते हैं। ब्लैकहेड्स को आम भाषा में कील की समस्या भी कहा जाता है। आमतौर पर लोग ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए तमाम तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को कई नुकसान भी हो सकते हैं। इसकी वजह से स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करने से ज्यादा फायदा मिलता है। आप किचन में रखे नींबू और नमक की सहायता से ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।

नमक और नींबू से हटाएं ब्लैकहेड्स- Remove Blackheads With Lemon and Salt

नींबू और नमक में मौजूद गुण स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को कम करने में उपयोगी होते हैं। नींबू का इस्तेमाल करने से स्किन इन्फेक्शन, बैक्टीरिया और गंदगी आदि से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। नींबू में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को इन्फेक्शन से बचाने का काम करते हैं। इसके अलावा स्किन की डीप क्लींजिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल फायदेमंद होता है। ब्लैकहेड्स की समस्या न सिर्फ आपके चेहरे पर होती है, बल्कि यह गर्दन, पीठ और हाथ पर भी हो सकती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नींबू और नमक का इस्तेमाल फायदेमंद होता है।

How To Remove Blackheads With Lemon and Salt

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कैसे करें नमक और नींबू का इस्तेमाल?- Tips To Use Lemon And Salt To Remove Blackheads in Hindi

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए नींबू और नमक का इस्तेमाल इस तरह से करना ज्यादा फायदेमंद होता है-

  • सबसे पहले, एक ताजा नींबू लें और इसे धो लें।
  • फिर इसे आधे से ज्यादा काट लें और उसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को अपने नाक के पास रखें और ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाएं।
  • ब्लैकहेड्स से प्रभावित जगहों पर इसकी मालिश करें।
  • अब इसे 2-3 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
  • इसके बाद स्किन को पानी से साफ कर लें और इसपर नींबू का रस लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट बाद पानी से स्किन या चेहरे को धो लें।
  • ऐसा दिन में एक बार नियमित रूप से करें।

चेहरे पर नींबू और नमक का इस्तेमाल ऊपर बताये गए तरीके से करने पर आपको ब्लैकहेड्स कम करने में मदद मिलती है। अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है, तो नींबू के साथ चीनी को पीसकर लगाने से ज्यादा फायदा मिलेगा। ऑयली स्किन वाले लोगों को इसका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer