
Remove Blackheads With Baking Soda: चेहरे से जुड़ी एक आम परेशानी है ब्लैकहेड्स। ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स को हटाने या इनसे छुटकारा पाने के लिए आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी किचन में रखा बेकिंग सोडा भी चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होता है। बेकिंग सोडा में मौजूद गुण स्किन को डिटॉक्स करने और अंदर से साफ करने का काम करते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कैसे करें।
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बेकिंग सोडा के फायदे- Baking Soda Benefits To Remove Blackheads in Hindi
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल का इस्तेमाल आमतौर पर खाने में किया जाता है। इसमें मौजूद गुण और पोषक तत्व आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। स्किन का ग्लो बढ़ाने से लेकर कई गंभीर परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। आप इसका पेस्ट सप्ताह में दो से तीन बार लगाकार ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए ऐसे करें केसर के पानी का इस्तेमाल, मिलेंगे ढेर सारे फायदे
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कैसे करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल?
ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं। बेकिंग सोडा को कुछ चीजों के साथ मिक्स करके लगाने से चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स दूर होते हैं-
1. बेकिंग सोडा और शहद
ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा के सतह शहद का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गुण ब्लैकहेड्स को खत्म करने और स्किन को साफ करने में बहुत उपयोगी होते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले 1 चम्मच शहद लें और इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाएं। इसके बाद 15 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें। अब साफ पानी से चेहरे को धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें।
2. बेकिंग सोडा पेस्ट
ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा पेस्ट का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोडा पानी डालकर पते बना लें। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाकर छोड़ दें। इसके 15 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें।
3. बेकिंग सोडा और नींबू
बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल भी ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बहुत उपयोगी होता है। इसका पेस्ट तैयार करने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू की कुछ बूंदें डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। सप्ताह में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करने से ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: ड्राई स्किन वाले लोग टैनिंग दूर करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक
ब्लैकहेड्स की समस्या के कारण आकी स्किन को नुकसान पहुंचता है और खूबसूरती कम होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। सप्ताह में दो से तीन बार ऊपर बताये गए तरीके से बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा।
(Image Courtesy: Freepik.com)