तरबूज से घर पर करें पार्लर जैसा फ्रूट फेशियल, 10 मिनट में दमकेगी स्किन

Watermelon Facial For Glowing Skin : तरबूज के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन करके त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Mar 30, 2023 16:10 IST
तरबूज से घर पर करें पार्लर जैसा फ्रूट फेशियल, 10 मिनट में दमकेगी स्किन

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Watermelon facial: गर्मियों में त्वचा का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। धूप की तेज किरणें, पसीना और धूल मिट्टी की वजह से चेहरे की त्वचा पर एक परत जम जाती है। चेहरे पर जमने वाली यह परत न सिर्फ स्किन का रंग डार्क करती है, बल्कि पिंपल्स और एक्ने की भी वजह बनती है। डल पड़ हुई स्किन को बॉय-बॉय कहने के लिए लोग पार्लर का रुख करते हैं और महंगे फेशियल करवाते हैं। केमिकल्स से बनीं फेशियल क्रीम, ब्लीच और मॉइश्चराइजर स्किन को थोड़ी देर के लिए क्लीन तो कर देते हैं, लेकिन लंबे समय में स्किन डैमेज का कारण भी बन सकते हैं।

तरबूज से फेशियल कैसे करें- Steps To Do Watermelon Facial At Home

स्टेप 1 - तरबूज के रस से करें क्लीनअप - Watermelon Cleanup

  • तरबूज से फेशियल करने के लिए सबसे पहले इसके एक टुकड़े का रस निकाल लें।
  • तरबूज के रस में थोड़ा सा नारियल का तेल डालें और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।
  • तरबूज के रस और नारियल का मिश्रण त्वचा के लिए क्लीनअप की तरह काम करता है।
 
Watermelon-Facial-t

स्टेप 2 - तरबूज से बनाएं फेस स्क्रब - Watermelon Face Scrub

तरबूज का एक टुकड़ा लेकर मैश कर लें और इसमें 2 चम्मच चावल का आटा मिला लें।
इस मिश्रण को स्क्रब की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करें।
अगर आपकी नाक के आसपास ब्लैकहेड्स हैं तो इस पेस्ट को लगाकर 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दें।
तरबूज का स्क्रब चेहरे से डेड स्किन, व्हाइट हेड्स और ब्लैकहेड्स को निकालने में मदद करता है।

स्टेप 3 - तरबूज की मसाज क्रीम- Watermelon Face Massage Cream

  • स्क्रब करने के बाद एक कटोरी में 1 चम्मच तरबूज के रस में 1/2 चम्मच शहद, नींबू का रस डालकर अच्छे से मिल लें।
  • फेशियल के अगले स्टेप के लिए आपकी मसाज की क्रीम तैयार हो चुकी है।
  • तरबूज, शहद और नींबू के मिश्रण से त्वचा की 2 से 5 मिनट तक मसाज करें।
  • ऐसा करने से त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन चेहरे का अच्छा होगा।
 
Watermelon-Facial-t

स्टेप 4 - तरबूज का फेस पैक - Watermelon Face Mask

मसाज के बाद नंबर आता है चेहरे के लिए मास्क या पैक का।
तरबूज का फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा तरबूज मैश कर लें।
इसमें थोड़ा सा बेसन और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर एक समान तरीके से लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
जब फेस मास्क सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें।
तरबूज के इस फेशियल का असर आपको चेहरे पर तुरंत देखने को मिलेगा।
गर्मियों के मौसम में आपकी त्वचा खूबसूरती और ग्लोइंग बनीं रहे इसके लिए आप तरबूज फेशियल का इस्तेमाल सप्ताह में 1 बार कर सकते हैं।
तरबूज फेशियल में की गई किसी चीज से अगर आपको एलर्जी है, तो आप इसमें बदलाव कर सकते हैं।

नोट : गर्मियों के मौसम में किसी भी फ्रूट से घर पर फेशियल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको त्वचा पर खुजली, जलन और रैशेज जैसी समस्या होती है, तो इसे न करें। 

Disclaimer