नारियल पानी के ये 3 फेस पैक बनाएंगे स्किन को ग्लोइंग, आसान है बनाने का तरीका

Coconut Water Face Pack: नारियल पानी के पोषक तत्व त्वचा को हाइड्रेट करके स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Mar 28, 2023 13:02 IST
नारियल पानी के ये 3 फेस पैक बनाएंगे स्किन को ग्लोइंग, आसान है बनाने का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Coconut Water Face Pack for Glowing Skin: गर्मियों के मौसम के लिए नारियल बहुत ही रिफ्रेशिंग ड्रिंक है, जिससे हेल्थ को बहुत सारे फायदे मिलते हैं। नारियल पानी में कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी, प्रोटीन, सोडियम, फॉस्फोरस और पोटैशियम पाया जाता है। ये सभी पोषक तत्व सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। यही कारण है कि स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए लोग गर्मियों के मौसम में नारियल पानी पीते हैं। हालांकि कई लोगों को नारियल पानी का स्वाद पसंद नहीं आता है, जिसकी वजह से वह समझ नहीं पाते हैं कि आखिरकार गर्मियों में स्किन के लिए क्या किया जाए। ऐसे लोग गर्मियों में ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा के लिए नारियल पानी के फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। तो देर किस बात कि आइए जानते हैं इनके बारे में...

गुलाब जल और नारियल पानी फेस पैक - Gulab Jal Coconut Water Face Pack

गर्मियों के मौसम में स्किन टैन, एक्ने और पिंपल्स जैसी प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। गुलाब जल के साथ जब नारियल पानी को मिलाया जाता है, तो ये स्किन को चमकदार बनाने का काम करता है। आइए जानते हैं नारियल पानी और गुलाब जल का फेस पैक कैसे बनाया जाता है, इसके बारे में।

इसे भी पढ़ेंः बादाम और केसर से घर पर बनाएं स्पेशल नाइट क्रीम, चेहरे पर लाएगी ग्लो

सामग्री की लिस्ट

  • नारियल पानी - 1 चम्मच 
  • गुलाब जल - 1 चम्मच 
  • बेसन या चावल का आटा - 1 चम्मच 

बनाने का तरीका

सबसे पहले एक कटोरी में नारियल पानी और गुलाब जल को अच्छे से मिला लें। 

इस मिश्रण में 1 चम्मच बेसन या चावल का आटा डालकर एक स्मूद पेस्ट बनाएं।

चेहरे को नारियल पानी से क्लीन करने के बाद इस पेस्ट को लगाएं।

15 मिनट के बाद चेहरे को पानी की मदद से क्लीन करें। 

आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं। 

Coconut-Water-Face-Pack-for-Glowing-Skin

लाल मसूर और नारियल पानी फेस पैक - Red lentil and Coconut Water Face Pack

त्वचा को जब डीप क्लीन करने की बात आती है तो लाल मसूर का नाम टॉप में होता है। लाल मसूर और नारियल पोषक तत्व मुंहासे, पिगमेंटेशन और स्किन एजिंग को ठीक करने में मदद करते हैं। 

सामग्री की लिस्ट

  • लाल मसूर - 1 चम्मच (पीसा हुआ)
  • नारियल पानी - 2 चम्मच 

बनाने का तरीका

अगर आपके साबुत लाल मसूर की दाल ली है तो इसे ग्राइंडर में पीस लें। 

अब पीसी हुई दाल में नारियल पानी को डालकर पेस्ट तैयार कर लें। 

अब चेहरे को पानी से धोकर सूखा लें और फेस पैक को लगाएं।

10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लाल मसूर और नारियल पानी के फेस पैक लगा रहने दें।

जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।

इस फेस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में 1 बार कर सकते हैं। 

Coconut-Water-Face-Pack-for-Glowing-Skin

मुल्तानी मिट्टी, शहद और नारियल पानी फेस पैक - Multani Mitti and Coconut Water Face Pack

मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए रामबाण इलाज माना जाता है। मुल्तानी मिट्टी और नारियल पानी का फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करने और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

सामग्री की लिस्ट

  • नारियल पानी  - 2 चम्मच 
  • मुल्तानी मिट्टी - 1 चम्मच 
  • शहद -1 चम्मच

बनाने का तरीका

एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी, शहद और नारियल पानी को मिला लें।

इस मिश्रण को तब तक मिलाएं, जब तक की एक स्मूद पेस्ट तैयार न हो जाए।

अब चेहरे को नारियल पानी से क्लीन करें और इस पेस्ट को लगाएं।

15 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें।

15 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर, मॉइश्चराइजर लगाएं।

ग्लोइंग स्किन के लिए आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Pic Credit: Freepik.com

 

 

 

 

Disclaimer