आकर्षक दिखने के लिए महिलाएं नेल प़ॉलिश लगाना पसंद करती हैं। हालांकि, नेलपेंट या नेल पॉलिश लगाने के बाद नाखून खूबसूरत दिखते हैं, लेकिन हर स्थिति में इसे नहीं लगाना चाहिए। नेल पॉलिश लगाने से पहले आपको अपनी स्किन और बॉडी कंडीशन का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप आइलिड डर्मेटाइटिस से परेशान हैं तो ऐसे में आपको नेल पॉलिश लगाने से बचना चाहिए। इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ से समझते हैं इसके बारे में।
आंखों की समस्या होने पर न लगाएं नेल पॉलिश
डॉ. आंचल पंथ के मुताबिक अगर आपको आंखों में किसी प्रकार की समस्या जैसे खुजली, जलन, रैशेज सूजन आदि है तो ऐसे में नेल पॉलिश लगाने से बचें। नेल पॉलिश लगाना आंखों को और ज्यादा प्रभावित कर सकती है। दरअसल, जब आप नाखूनों में नेल पॉलिश लगाते हैं तो कई बार आप हाथों को आंखों तक लेकर जाते हैं। जिससे नेल पॉलिश में मौजूद कैमिकल आंखों तक पहुंचकर उसे प्रभावित कर सकता है। ऐसा करने से कई बार आंखों में इंफेक्शन होने की भी आशंका बनी रहती है।
View this post on Instagram
आइलिड डर्मेटाइटिस होने पर न करें इसका इस्तेमाल
अगर आप आइलिड डर्मेटाइटिस से परेशान हैं तो ऐसे में नेल पॉलिश का बिलकुल इस्तेमाल न करें। दरअसल, आइलिड डर्मेटाइटिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आखों के आसपास की त्वचा ड्राई हो जाती है। इसे आइलिड एग्जिमा भी कहा जाता है। यह समस्या आमतौर पर किसी चीज की एलर्जी के कारण हो सकती है। इस समस्या के कारण आंखों के आसपास खुजली और सूजन बनी रह सकती है। अगर आप भी इस समस्या से पीड़ित हैं तो नेल पॉलिश लगाने से बचें। ऐसे में आंखें ड्राई हो सकती हैं, इसलिए नेल पॉलिश लगाने के बजाय आपको किसी मॉइश्चुराइजर या फिर हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें - नेल एक्सटेंशन के बाद नाखून हो गए कमजोर? इस तरह करें नाखूनों की देखभाल
आइलिड डर्मेटाइटिस से बचने के तरीके
- आइलिड डर्मेटाइटिस से बचने के लिए आपको खानपान में बदलाव करना चाहिए। इसके लिए हेल्दी डाइट लें।
- इससे बचने के लिए आंखों के आसपास के हिस्से को छूने से बचें।
- इससे बचने के लिए आंखों के आसपास के हिस्से को मॉइश्चुराइज करें।
- ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें, जिससे खुजली हो। साथ ही कैमिकल वाले साबुन लगाने से भी बचें।