Face Par Dry Patches Kaise Hataye: जैसे ही मौसम बदलता है, चेहरा ड्राई और बेजान दिखने लगता है। कई लोगों के चेहरे पर ड्राई पैचेज नजर आने लगते हैं। इससे खुजली और जलन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स, तुरंत खुजली और जलन से राहत तो दिलाते हैं लेकिन ऐसे प्रोडक्ट्स त्वचा पर ज्यादा असरदार नहीं होते। ऐसे में आप सुरक्षित घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये उपाय त्वचा को पोषण भी देते हैं और ड्राईनेस की समस्या भी दूर करते हैं। इन उपायों में मौजूद प्राकृतिक ऑयल और विटामिन, त्वचा को नमी देते हैं और उसे मुलायम बनाते हैं। इस लेख में हम जानेंगे ड्राई पैचेज को दूर करने के घरेलू उपायों के बारे में। इस लेख में रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा (Ayurvedic Doctor Shrey Sharma From Ramhans Charitable Hospital) से जानिए, चेहरे के ड्राई पैचेज हटाने के घरेलू उपाय।
1. नारियल तेल से मसाज करें- Massage With Coconut Oil
Dr. Shrey Sharma ने बताया कि नारियल तेल में प्राकृतिक मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो ड्राई स्किन को गहराई से हाइड्रेट करते हैं। रात को सोने से पहले चेहरे पर हल्के हाथों से नारियल तेल लगाकर मसाज करें। यह त्वचा की नमी को लॉक करता है और ड्राई पैचेज को नरम बनाता है। वर्जिन कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- क्या ड्राई स्किन वालों को ज्यादा होती है पिग्मेंटेशन की समस्या? जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
2. ड्राई पैचेज पर शहद का इस्तेमाल करें- Use Honey On Dry Patches
शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, जो त्वचा में नमी बनाए रखता है। चेहरे पर शहद की पतली परत लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर पानी से त्वचा को धो लें। यह स्किन को मुलायम करता है और स्किन ड्राईनेस की समस्या को कम करता है।
3. एलोवेरा जेल लगाएं- Apply Aloe Vera Gel
एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं। फ्रेश एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ें और फिर धो लें। यह ड्राई पैचेज को शांत करता है और त्वचा को सॉफ्ट बनाता है।
4. ड्राई पैचेज पर चंदन लगाएं- Apply Chandan On Dry Patches Of Skin
चंदन अपनी ठंडक और हीलिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है। यह ड्राई पैचेज को शांत करता है, खुजली और जलन कम करता है और त्वचा को नमी प्रदान करता है। चंदन पाउडर में गुलाब जल या दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और प्रभावित जगह पर 10–15 मिनट के लिए लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह त्वचा को सॉफ्ट और हेल्दी बनाने का प्राकृतिक तरीका है।
5. सरसों का तेल या पीनट ऑयल का इस्तेमाल करें- Use Mustard or Peanut Oil
सरसों का तेल और पीनट ऑयल दोनों ही त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। ये नमी को लॉक करने में मदद करते हैं और ड्राई पैचेज को जल्दी ठीक करते हैं। प्रभावित हिस्से पर तेल से मालिश करें। इन तेलों में मौजूद विटामिन-ई और फैटी एसिड त्वचा को मुलायम बनाते हैं और जलन या खुजली को कम करते हैं।
निष्कर्ष:
ड्राई पैचेज को दूर करने के लिए नियमित रूप से त्वचा की देखभाल और हाइड्रेशन जरूरी है। इन घरेलू नुस्खों के साथ पर्याप्त पानी पिएं और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, ताकि आपकी त्वचा हमेशा मुलायम बनी रहे।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version