मौसम में बदलाव के कारण त्वचा में होने लगा है रूखापन, तो नहाने से पहले अपनाएं ये आसान उपाय

मौसम में अचानक बदलाव और तेज हवाओं के चलते लोगों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्किन में ड्राईनेस होना आम बात है। इस समस्या को आप नहाने से पहले आपनाएं गए घरेलू उपायों सेदूर कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
मौसम में बदलाव के कारण त्वचा में होने लगा है रूखापन, तो नहाने से पहले अपनाएं ये आसान उपाय

Home Remedies For Dry Skin: अचानक मौसम में हुए बदलाव और तेज हवाओं का असर आपकी स्किन पर सीधा पड़ता है। इस मौसम में अधिकतर लोगों की स्किन में रूखापन आने लगता है। इसकी वजह से आपको स्किन पर खुजली और रैशेज भी हो सकते हैं। इससे बचने के लिए आप नहाने से पहले यदि कुछ घरेलू उपायोंं का अपनाएं तो आसानी से स्किन ड्राइनेस की समस्या को दूर कर सकते हैं। इन उपायों से आपकी स्किन मॉइस्चराइज होती है और स्किन पर नेचुरल ग्लो भी दिखाई देने लगता है। इस समस्या में बाजार में मिलने वाले कई तरह के बॉडी लोशन भी आपकी समस्या दूर नहीं कर पाते हैं। इस लेख में बर्कोविट स्किन केयर की स्किन केयर एक्सपर्ट मिनाक्षी से आगे जानते हैं कि स्किन ड्राईनेस में आप नहाने से पहले किन आसान उपायों को अपना सकते हैं? 

ड्राई स्किन से बचने के लिए नहाने से पहले अपनाएं ये आसान उपाय - Home Remedies For Dry Skin Due To Weather Change In Hindi 

बेसन और मलाई का करें उपयोग 

स्किन ड्राई होने पर आप नहाने से पहले बेसन में घर के दूध की तैयार मलाई को मिलाएं। इसके पेस्ट से चेहरे और त्वचा को साफ करें। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पेस्ट स्किन से डेड सेल्स को साफ करने के साथ ही त्वचा को मॉइस्चराइज भी करता है। ऑयली स्किन वाले व्यक्ति बेसन और दही का उपयोग कर सकते हैं। 

home-remedies-for-dry-skin-in

नारियल, जैतून और बादाम तेल की मसाज

यदि आपकी स्किन ज्यादा ही ड्राई है तो ऐसे में आप नहाने से पहले नारियल तेल, बादाम तेल या जैतून के तेल में से किसी भी एक तेल से त्वचा की मसाज कर सकते हैं। यह तेल नेचुरली रूप से स्किन को पोषण और मॉइस्चर प्रदान करते हैं। 

शहद और दूध 

शहद और दूध का पेस्ट त्वचा को नेचुरल मॉइस्चराइजर प्रदान करता है। इसे बनाने के लिए आप करीब दो चम्मच शहद और तीन चम्मच दूध को मिलाकर पेस्ट बनाए और नहाने से पहले इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। करीब पांच से दस मिनट बाद आप त्वचा को पानी से साफ कर लें। इसके बाद साबुन का इस्तेमाल न करें। 

एलोवेरा 

स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में एलोवेरा काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो बैक्टीरिया को दूर करने और स्किन को मॉइस्चर करने में मदद करते हैं। इससे ड्राइनेस तेजी से कम होने लगती है। 

ओटमील और शहद का स्क्रब

ओटमील त्वचा को कोमल बनाने और डेड स्किन हटाने में मदद करता है। वहीं शहद स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाता है। इन दोनों का पेस्ट आप नहाने से पहले इस्तेमाल कर त्वचा के रूखेपन को आसानी से दूर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: रूखी त्वचा (ड्राई स्किन) की समस्या दूर करने के लिए डाइट टिप्स, जानें क्या खाएं और क्या न खाएं

मौसम परिवर्तन के कारण त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है, लेकिन नहाने से पहले कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इसे स्वस्थ और नमी से भरपूर बनाया जा सकता है। गुनगुने तेल से मालिश, दही और बेसन का उबटन, गुलाब जल और एलोवेरा जेल जैसे उपाय त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइज़ करते हैं। इन उपायों को नियमित रूप से अपनाकर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रख सकते हैं।

Read Next

स्किन की किस समस्या में कौन सी चीजें नहीं खानी चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer