
अगर आपकी स्किन में जलन की समस्या हो रही है तो आपको ये लेख अंत तक पढ़ना चाहिए। मेरे निजी अनुभव के आधार पर मैं ये कह सकती हूंं स्किन में जलन की समस्या के पीछे आपका खानपान या डिहाड्रेशन या अन्य कारण हो सकते हैं। मेरे मामले में मुझे मौसम में आए बदलाव के कारण जलन की समस्या उठी। स्किन की जलन को दूर करने के लिए मैंने घरेलू उपाय की मदद ली और स्किन की जलन दूर करने के लिए अपनी दादी का नुस्खा आजमाया। दादी के नुस्खे के मुताबिक मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होती है आप उससे लेप तैयार कर सकते हैं। इस लेख में हम स्किन में जलन के कारण और उसे दूर करने का आसान घरेलू उपाय जानेंगे।
image source: blogscdn.thehut
स्किन में जलन की समस्या क्यों होती है? (Causes of skin inflammation)
स्किन में जलन होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे-
- अगर आप पानी कम पीते हैं तो स्किन में जलन की समस्या हो सकती है।
- अगर आपकी स्किन ड्राय है तो मौसम के कारण त्वचा में जलन हो सकती है।
- अगर आप ज्यादा तला-भुना खाते हैं तो भी आपको सकिन में जलन की समस्या हो सकती है।
- अगर आप क्रीम या किसी भी तरह के मॉइचराइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भी आपको स्किन में जलन की समस्या हो सकती है।
- दूषित पानी को पीने के कारण त्वचा ड्राय हो सकती है या त्वचा में रेडनेस की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है दालचीनी का पानी, ब्लड शुगर कंट्रोल करने में है मददगार
स्किन में जलन की समस्या को कैसे दूर करें? (How to get rid of skin inflammation)
स्किन में जलन की समस्या को दूर करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- चेहरे को कच्चे दूध और रूई की मदद से साफ करें, ये स्किन का नैचुरल क्लींजर होता है।
- स्किन में जलन की समस्या को दूर करने के लिए आप चेहरे को अच्छी तरह से फेसवॉश साफ कर लें।
- साफ चेहरे पर आप हर्बल लेप एप्लाई करें और 20 मिनट के लिए चेहरे पर लेप लगाकर छोड़ दें।
- उसके बाद जब आप चेहरे को साफ कर लें तो उस पर कोई भी अच्छा मॉइश्चराइजर लगा लें।
- आप ये लेप हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं, आपको खुद फर्क महसूस होगा।
इसे भी पढ़ें- कई गंभीर बीमारियों में रामबाण है तीता फूल, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका
स्किन में हो रही जलन को दूर करने के लिए बनाएं हर्बल लेप (Herbal lep to cure skin inflammation)
image source: wikimedia
स्किन में जलन की समस्या हो रही है तो उसे दूर करने के लिए आप हर्बल लेप तैयार कर सकते हैं जानते हैं लेप को तैयार करने का तरीका-
- स्किन में हो रही जलन को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें। मुल्तानी मिट्टी में आप एक चुटकी हल्दी का पाउडर मिलाएं।
- मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाने से स्किन के डेड सैल्स दूर होंगे। मुल्तानी मिट्टी से बनने वाले लेप को लगाने से पोर्स कम होते हैं और एक्ने की समस्या दूर होती है।
- इस लेप को तैयार करने के लिए एलोवेरा का ताजा पल्प एड करें, अगर आपको ताजा एलोवेरा सूट नहीं करता है तो आप बाजार में मिलने वाला बिना सुगंध वाला एलोवेरा जेल भी यूज कर सकते हैं।
- आपको मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में हल्दी और एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करना है और उसमें तुलसी पत्ती को पीसकर डाल दें।
- इस हर्बल लेप को आप साफ चेहरे पर लगाएं फिर 15 से 20 मिनट बाद जब लेप सूख जाए तो चेहरे को धो लें। इस तरह आप स्किन में जलन की समस्या को दूर सकेंगे।
अगर आपको ये लेप सूट नहीं करता है तो आप इसका इस्तेमाल तुरंत रोक दें, वहीं जिन लोगों को स्किन एलर्जी है वो डॉक्टर की सलाह पर ही इस लेप को ट्राय करें।
main image source: fldscc.com, ytimg