Doctor Verified

इन 9 जड़ी-बूटियों को मिलाकर घर पर ही बनाएं हर्बल हेयर ऑयल, बाल बनेंगे हेल्दी और मजबूत

बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाने के लिए आप घर पर जुड़ी-बूटियों की मदद से हर्बल हेयर ऑयल बना सकते हैं, आइए जानते हैं रेसिपी और फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 9 जड़ी-बूटियों को मिलाकर घर पर ही बनाएं हर्बल हेयर ऑयल, बाल बनेंगे हेल्दी और मजबूत


बालों से जुड़ी समस्याएं दूर करने के लिए हम मार्केट में मिलने वाले कई तरह के केमिकल हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन केमिकल हेयर ऑयल या प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आपके बालों को समय के साथ डैमेज कर सकते हैं। इसलिए अक्सर आपके घर के बड़े-बुजुर्ग आपको घर के बने तेल का उपयोग करने की सलाह देते हैं। आयुर्वेद में भी कई ऐसी जड़ी बूटियां हैं, जिसका इस्तेमाल आप हर्बल हेयर ऑयल (Herbal Hair Oil) बनाने के लिए कर सकते हैं। आयुर्वेद लोका की आयुर्वेदिक डॉ. अपर्णा पद्मनाभन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके घर पर हर्बल हेयर ऑयल बनाने की रेसिपी शेयर की है। आइए जानते हैं हर्बल हेयर ऑयल बनाने की विधि और फायदों के बारे में।(What Are The Benefits Of Herbal Hair Oil)

घर पर हर्बल तेल कैसे बनाएं?

सामग्री- 

  • हिबिस्कस के पत्ते और फूल- 50 ग्राम
  • करी पत्ता- 30 ग्राम
  • शलोट/छोटे प्याज- 30 ग्राम
  • तुलसी- 30 ग्राम

  • मोरिंगा के पत्ते- 30 ग्राम
  • मेथी के बीज- 15 ग्राम
  • मेंहदी पाउडर- 15 ग्राम
  • इंडिगो पाउडर- 15 ग्राम

इसे भी पढ़ें: बालों को खूबसूरत बनाने के लिए स्पेशल होममेड तेल लगाती हैं सेलिब्रिटी शेफ मेघना, खुद शेयर की रेसिपी 

  • एली वेरा- 15 ग्राम

तेल कैसे बनाएं- 

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को सही मात्रा में लेकर एक मिक्सर जार में डालकर ब्लेंड कर दें। 
  • इन सामग्रियों का पेस्ट बनने तक सभी चीजों को ब्लेड करें। 
  • अब एक बड़े बर्तन में 2 लीटर नारियल का तेल डालें और एक उबाल आने तक पकाएं। 
  • इसके बाद इसमें तैयर पेस्ट को डालकर तब तक पकाएं, जब तक उसमे मौजूद पानी भाप बनकर उड़ न जाएं।
  • आपका तेल तैयार हैं, इसे अच्छी तरह छान लें और एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। 

इसे भी पढ़ें: निंबोली के बनाएं बालों के लिए 2 तरह के हेयर मास्क, जानें तरीका और फायदे

हर्बल हेयर ऑयल के क्या फायदे हैं?

इन सभी सामग्रियों का मिश्रण बालों की देखभाल के लिए बहुत फायदेमंद है। इस तेल के इस्तेमाल से बालों के झड़ने, टूटने, डैंड्रफ, पकले बाल, समय से पहले बालों का सफेद होने और स्कैल्प इंफेक्शन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। यह नेचुरल ऑयल और इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों को कंडीशन करते हैं, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। यह तेल बालों के पोर्स को बढ़ावा देते हैं, जिससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है और बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है। नियमित रूप से इस हर्बल हेयर ऑयल का इस्तेमाल बालों की जड़ों और स्ट्रैंड को मजबूत बनाता है, जिससे बालों के टूटने और झड़ने की समस्या कम होती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Aparna Padmanabhan (@dr.aparna_ayurveda_expert)

इस हर्बल हेयर ऑयल का नियमिक उपयोग आपके बालों को मजबूत और ज्यादा चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको इस तेल में मौजूद किसी भी सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल करने से बचें या फिर इस तेल का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट कर लें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

Neem Seeds: निंबोली खाने से दूर होंगी बालों से जुड़ी कई समस्याएं, इस तरह से करें सेवन

Disclaimer