Homemade Hair Oil Recipe and Benefits: छोटे बच्चे से लेकर घर के बुजुर्ग तक, आज के समय में हर उम्र के लोग बालों की समस्या से जूझ रहे हैं। कोई कहता है कि गर्म पानी से धोने के कारण बाल खराब हो रहे हैं, किसी को अपने शैंपू से शिकायत है। इतना ही नहीं कई बार तो लोग बालों की समस्या के पीछे मौसम को जिम्मेदार मानते हैं। ध्यान देने वाली बात तो ये है कि बालों से जुड़ी समस्या होने के बावजूद लोग हेयर जेल और स्टाइलिंग करने से नहीं बचते हैं। इसकी वजह से बाल और भी डैमेज हो जाते हैं और बालों की क्वालिटी खराब हो जाती है। ऐसे में बालों की स्थिति को सुधारने के लिए लोग तरह-तरह के शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करने लगते हैं। बाजार में मिलने वाले शैंपू और कंडीशनर न सिर्फ महंगे होते हैं, बल्कि इनका लंबे समय तक इस्तेमाल करने से स्कैल्प को नुकसान पहुंचने लगता है। अगर आप भी इन दिनों बालों की इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो अब वक्त आ गया है कि बालों की बेसिक पर काम किया जाए स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि बालों के टूटने, झड़ने और गिरने का मुख्य कारण है, सही तेल का इस्तेमाल न करना। बालों में अगर सही तेल लगाया जाए, तो इस तरह की समस्याओं से काफी हद तक बचा जा सकता है। आज इस लेख में हम आपको सेलिब्रिटी शेफ मेघना द्वारा शेयर की गई होममेड हेयर ऑयल की रेसिपी और इसके फायदों के बारे में बताएंगे।
अपने बालों में होममेड ऑयल लगाती हैं शेफ मेघना
पिछले दिनों शेफ मेघना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शेफ ने होममेड तेल की रेसिपी की जानकारी दी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अगर आप मेरी तरह हैं, जो अपने बालों को केमिकल के साथ स्टाइल करते हैं, तो फिर ये एरोमेटिक तेल एक गेम चेंजर है। मैं कुछ सालों से इसका इस्तेमाल कर रही हूं।”
होममेड हेयर ऑयल बनाने के लिए सामग्री- Ingredients to make homemade hair oil
- नारियल का तेल- आधा किलो
- कलौंजी- 1 चम्मच
- आंवला- 7-8
- करी पत्ता- 1 मुट्ठी
- गुड़हल के फूल- 10
- मेथी दाना- 1 चम्मच
इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में इस एक बात से परेशान हुईं ऋचा चड्ढा, कहा- 'कभी-कभी बहुत बुरा लगता है'
होममेड हेयर ऑयल बनाने का तरीका- How to make homemade hair oil
इस तेल को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बड़े पैन को गर्म कर लें। जब पैन गर्म हो जाए, तो उसमें नारियल का तेल गर्म करें।
जब नारियल का तेल गर्म हो जाए, तो इसमें आंवला, करी पत्ता, मेथी दाना, आंवला और कलौंजी डालकर अच्छे से पका लें।
पैन में सभी चीजों को डालकर 15 मिनट तक हल्की आंच पर गर्म कर लें। ध्यान रहे कि आपको तेल को अच्छे से पकने देना है।
तेल पैन में पूरी तरह से चिपक न जाए, इसके लिए बीच-बीच में हिलाते रहें। ऐसा करने से तेल को सही तरीके से पकाने में मदद मिलेगी।
जब तेल अच्छे से पक जाए तो इसमें गुड़हल का फूल तोड़कर डालें और ढककर छोड़ दें।
आपको इस तेल को 24 घंटों तक कम से कम ढककर रखने के जरूरत पड़ेगी। अगले दिन तेल को छान लें और एक कंटेनर में स्टोर करके रख लें।
View this post on Instagram
बालों में हेयर ऑयल लगाने का सही तरीका क्या है?- What is the correct way to apply hair oil to hair?
- घर पर इस हेयर ऑयल को लगाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छे से कंघी से सीधा कर लें।
- इसके बाद, बालों को हिस्सों में बांटकर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में तेल लेकर मालिश करें।
- स्कैल्प पर दो से तीन बार उंगलियों पर तेल लगाकर, धीमे हाथों से बालों में मसाज करें।
- बालों में इस तेल को एक बार लगाने के बाद कम से कम 12 घंटे तक इसे लगाकर रखें।
- शेफ के अनुसार, जहां तक संभव हो, इस तेल को बालों में रात को लगाना चाहिए और सुबह माइल्ड शैंपू से बालों को धोना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः योग और सलाद डाइट की मदद से एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने घटाया 23 किलो वजन, जानें उनकी वेट लॉस जर्नी
बालों के लिए क्यों फायदेमंद है होममेड हेयर ऑयल- Why is homemade hair oil beneficial for hair?
शेफ मेघना की मानें तो घर पर तैयार किए गए इस तेल में सभी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है। इस तेल को बालों में लगाने से बाल लंबे और घने बनते हैं। इस तेल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों को मजबूत बनाते हैं।
All Image Credit: Freepik.com