Hair Oil Myths: क्या आप भी बालों में तेल लगाने से जुड़े इन 5 मिथकों पर करते हैं भरोसा, डॉक्टर से जानें सच्चाई

Hair Oil Myths and facts: बालों से जुड़े सभी मिथकों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। आइये डॉक्टर से जानते हैं इससे होने वाले नुकसान के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
Hair Oil Myths: क्या आप भी बालों में तेल लगाने से जुड़े इन 5 मिथकों पर करते हैं भरोसा, डॉक्टर से जानें सच्चाई


Hair Oil Myths and facts: खराब जीवनशैली को फॉलो करने से लोगों में बालों के झड़ने की समस्या आज के समय में काफी आम हो गई है। आजकल छोटी और कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने के साथ ही टूट भी रहे हैं। इसके लिए लोग मार्केट में उपलब्ध तरह-तरह के तेल और शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। आजकल बालों में तेल लगाने को लेकर भी लोग कई तरह के मिथकों को मानते हैं (Hair Oil Myths and facts)। क्या आप भी उन्हीं में से एक हैं। अगर हां, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। आइये ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. अनुप्रिया गोयल से जानते हैं बालों पर तेल लगाने से जुड़े कुछ मिथकों के बारे में। 

बाल धोने से पहले तेल लगाएं (Wash Hair Before Bath)

कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि बाल धोने से पहले तेल लगाना चाहिए। इससे बाल मॉइश्चुराइज रहते हैं साथ ही फ्रीजी बालों से राहत मिलती है। जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है, बाल धोने के बाद भी आप बालों को अच्छे से सुखाकर उनमें तेल लगा सकते हैं। 

ज्यादा तेल लगाने से बाल हेल्दी रहते हैं (Apply More Hair)

कुछ लोगों खासकर दादी-नानी का मानना होता है कि बालों में ज्यादा तेल लगाने से बाल हेल्दी और घने रहते हैं। इसके चलते कई लोग स्कैल्प में भरके तेल लगाते हैं। ज्यादा तेल लगाने से कई बार हेयर फॉलिकल्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ रुक जाती है। तेल लगाने के बाद इसे निकालने के लिए बालों पर शैंपू भी लगाना पड़ता है, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

गुनगुना तेल लगाएं (Lukewarm Oil)

स्कैल्प पर गुनगुना तेल लगाना जरूरी नहीं है। यह पूरी तरह से मिथक है। दरअसल, तेल में बड़े मॉलिक्यूल्स पाए जाते हैं, अगर आप ऐसे में गुनगुने तेल का इस्तेमाल करते हैं तो यह मॉलिक्यूल्स टूट सकते हैं। 

बालों में रातभर के लिए तेल लगाएं (Apply Oil for OverNight)  

बालों में रातभर के लिए तेल लगाए रखने का भी एक बड़ा मिथ है। यह एक बड़ी गलती है, जिसे आमतौर पर बहुत से लोग करते हैं। ऐसा करने से आपके स्कैल्प पर धूल-मिट्टी आसानी से चिपक जाती है, जिससे हेयर फॉलिकल्स ब्लॉक हो जाते हैं और बालों की ग्रोथ रुक जाती है। 

इसे भी पढ़ें - बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं चावल और मेथी दाने का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

ऑयली स्कैल्प पर तेल नहीं लगाएं (Avoid Oiling Oily Scalp) 

यह कहना पूरी तरह से गलत है कि ऑयली स्कैल्प पर बिलकुल तेल नहीं लगाना चाहिए। हां, अगर आपका स्कैल्प ऑयली है तो बार-बार या ज्यादा तेल लगाने से बचें। डॉक्टर से पूछकर आप तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Read Next

मानसून में हेयर फॉल कंट्रोल रखने के लिए लगाएं ये 5 हेयर ऑयल, जानें इनके फायदे

Disclaimer