Which Hair Oil Is Best In The Rainy Season: मानसून में कई लोगों को बाल झड़ने की समस्या हो जाती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उमस के कारण स्कैल्प से नेचुरल ऑयल कम हो जाते हैं। इसके कारण स्कैल्प ड्राई हो जाती है जिससे बाल कमजोर होने लगते हैं। अगर आपके बाल बरसात में भीग जाते हैं, तो इससे नमी हेयर फॉलिकल्स को नुकसान करने लगती है। इस कारण भी बालों का झड़ना बढ़ जाता है। लेकिन अगर आप हेल्दी डाइट के साथ बालों की देखभाल करते हैं, तो बालों का झड़ना कंट्रोल होता है। बालों का झड़ना रोकने के लिए आप नेचुरल ऑयल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें मानसून में बालों का झड़ना रोकने के लिए कौन-सा तेल इस्तेमाल करें।
बालों का झड़ना रोकने के लिए लगाएं ये नेचुरल हेयर ऑयल- Hair Oil To Control Hair Fall In Monsoon
नीम का तेल- Neem Oil
बरसात के मौसम में कई लोगों को स्कैल्प इंफेक्शन हो जाता है। इसके कारण भी बालों का झड़ना बढ़ जाता है। ऐसे में आप नीम के तेल से मालिश कर सकते हैं। इस तेल में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटा-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये गुण स्कैल्प में इंफेक्शन खत्म करते हैं। नीम का तेल लगाने से बालों की रूखी खत्म होती है और बाल झड़ना बंद होते हैं।
रोजमेरी का तेल- Rosemary Oil
बालों का झड़ना रोकने के लिए आप रोजमेरी का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करता है। अगर आपके बाल पतले हो रहे हैं, तो इस तेल के इस्तेमाल से बालों में मजबूती आती है। बालों की खुलजी और इंफेक्शन दूर करने के लिए भी रोजमेरी का तेल फायदेमंद है। आप किसी भी तेल में रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- स्कैल्प में ऑयल कंट्रोल करने के लिए लगाएं ये 5 प्राकृतिक चीजें, जानें इस्तेमाल का तरीका
नारियल तेल- Coconut Oil
हेयर फॉल के लिए नारियल तेल बेहतरीन तेल है। नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स होने के साथ नेचुरल गुण होते हैं, जो बालों को मजबूती देने में मदद करते हैं। यह बालों में प्रोटीन लॉस को मैनेज करने में मदद करता है। इससे बालों को स्कैल्प से लंबाई तक पोषण मिलता है और बालों का झड़ना बंद होता है। बालों का झड़ना रोकने के लिए आप नारियल तेल से मालिश कर सकते हैं।
आंवला तेल- Amla Oil
बालों का झड़ना रोकने के लिए आंवला तेल बेहद फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प को पोषण मिलता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होने के साथ विटामिन सी और विटामिन ई होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटा-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प इंफेक्शन खत्म करते हैं। बालों की जड़ें मजबूत बनाने के लिए आप आंवला तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप नहाने से दो घंटे पहले स्कैल्प में मसाज कर सकते हैं। इससे बालों की ड्राईनेस भी कम होगी और बाल मजबूत बनेंगे।
इसे भी पढ़ें- घुंघराले बालों के लिए इस्तेमाल करें ये 4 तेल, बाल रहेंगे हाइड्रेटेड और हेल्दी
अरंडी का तेल- Castor Oil
बरसात में कुछ लोगों के बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं। इसका कारण स्कैल्प में ड्राईनेस बढ़ना होता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप अरंडी का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तेल काफी गाढ़ा होता है इसलिए इसे किसी अन्य तेल में मिलाकर ही बालों में लगाएं। ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से आपको ज्यादा परेशानी हो सकती है।
कोई भी तेल बालों में लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही इन्हें इस्तेमाल करें।