Homemade Hair Oil: अपने बालों की समस्या के अनुसार घर पर खुद बनाएं ये 4 हेयर ऑयल

बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए नियमित रूप से तेल लगाना चाहिए। अगर तेल नैचुरल हो, तो यह आपके लिए और अधिक फायदेमंद हो सकता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
Homemade Hair Oil: अपने बालों की समस्या के अनुसार घर पर खुद बनाएं ये 4 हेयर ऑयल

तेल हमारे बालों को पोषण प्रदान करता है। जिससे बालों की कई समस्याएं दूर होती हैं। इसलिए अधिकतर एक्सपर्ट बालों में तेल लगाने की सलाह देते हैं। बालों में तेल से मालिश करने से बालों को झड़ना कम होता है। साथ ही यह हमारे रोम को मजबूत बनाए रखने में मददगार होते हैं। नियमित रूप से हेयर ऑयल मसाज लेने से सिर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। साथ ही आपके स्कैल्प को भरपूर पोषण मिलता है। लेकिन अगर यही मसाज आप केमिकल युक्त तेल से करते हैं, तो यह आपके बालों के लिए नुकसानदेयह हो सकता है। इसलिए बालों में हमेशा प्राकृतिक चीजों से तैयार हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें। आज हम इस लेख में आपके लिए कुछ ऐसे प्राकृतिक होममेड तेल लेकर आए हैं, जो आपके बालों की अलग-अलग परेशानी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। आइए जानते हैं बालों की अलग-अलग परेशानी को दूर करने के लिए कैसे तैयार करें हेयर ऑयल? 

1. बालों की ग्रोथ के लिए तैयार करें तेल

बालों की ग्रोथ के लिए आप लैवेंडर और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 ड्रॉप लैवेंडर एसेंशियल ऑयल लें। अब इसमें 10 बूंद नारियल तेल की डालकर मिक्स करें। इसके बाद इस तेल को शैंपू करने से पहले अपने बालों में लगाएं। इससे आपके बालों की अच्छी ग्रोथ हो सकती है। आप चाहें, तो तेल की मात्रा घटा और बढ़ा सकते हैं। हालांकि, अनुपात का ध्यान रखें। 

इसे भी पढ़ें - स्किन की चमक बढ़ाने के लिए लगाएं नारियल तेल और बेकिंग सोडा, जानें इस्तेमाल का तरीका

2. झड़ने बालों के लिए हेयर ऑयल 

झ़ड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए जोबोबा और कैमोमाइल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तेल को तैयार करने के लिए कैमोमाइल एसेँशियल ऑयल की 1 बूंद लें। अब इसमें 10 ड्रॉप्स जोजोबा तेल मिक्स कर लें। इसके बाद तेल को अच्छी तरह से अपने हाथों पर मलें। फिर इस तेल को अपने बालों पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद नैचुरल शैंपू से अपने बालों को धो लें। इससे आपके बालों की झड़े मजबूत होंगी, जिससे बालों का टूटना बंद हो सकता है। 

3. सफेद बालों के लिए हेयर ऑयल

सफेद बालों की परेशानी को दूर करने के लिए आप हेयर ऑयल घर पर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए 3 टेबलस्पून कोल्ड प्रेश नारियल तेल लें। अब इस तेल को गर्म करें। इस दौरान तेल में 1 मुट्ठी करी पत्ता डालकर उबाल लें। जब तेल अच्छी तरह से उबल जाए, तो इसे ठंडा होने दें। फिर इसे छानकर किसी कंटेनर में रख दें। शैंपू करने से 1 से 2 घंटे पहले इस तेल को अपने बालों में लगाएं। इससे सफेद बालों की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।  

4. डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए तेल

डैंड्रफ की परेशानी इन दिनों काफी आम हो चुकी है। इस परेशानी को दूर करने के लिए भी आप घर पर तेल तैयार कर सकते हैँ। इसके लिए 2 चम्मच आंवला पाउडल लें। अब इसमें 3 चम्मच नारियल तेल डालकर इसे धीमी आंच पर अच्छे से गर्म करें। ठंडा होने के बाद इस तेल से अपने बालों की मसाज करें। 20 मिनट बाद अपने बालों को धो लें। इससे डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। सप्ताह में दो से तीन बार इस तेल को लगाने से यह आपके लिए लाभकारी है।

इसे भी पढ़ें - तेल लगाने के बाद बाल क्यों झड़ते हैं? जानें 5 कारण

बालों की अलग-अलग परेशानी को दूर करने के लिए नियमित रूप से तेल लगाना जरूरी है। अगर तेल प्राकृतिक तरीकों से तैयार हो, तो यह आपके लिए अधिक फायदेमंद हो सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपके बाल काफी ज्यादा खराब हो रहे हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

Read Next

डीएचटी (DHT) के कारण गंजेपन के शिकार हो सकते हैं आप, जानें क्या है ये

Disclaimer