शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इसके साथ ही होने वाली दुल्हनें अपने चेहरे पर निखार के लिए तरह-तरह के घरेलू उपाय करने शुरू कर देती हैं। लड़की हो या लड़का दोनों की जिंदगी में शादी का समय बेहद खास होता है, जिसकी तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू हो जाती हैं। शादी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां मेकअप का सहारा लेती हैं और जब अगले दिन मेकअप निकलता है तो चेहरा अजीब सा दिखने लगता है, ऐसे में आप मेकअप पर ज्यादा निर्भर रहने के बजाय अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो (How to make face glow naturally) लाने के तरीके अपना सकती हैं। इस लेख में हम आपको शादी से पहले बिना पार्लर जाए चेहरे पर गोल्डन ग्लो (How to increase glow) पाने के लिए बेसन का 5 तरीकों से इस्तेमाल बता रहे हैं।
चेहरे पर गोल्डन निखार पाने के लिए लगाएं बेसन - Besan Use To Get Golden Glow In Hindi
बेसन-टमाटर फेस पैक
बेसन के साथ टमाटर का इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार आता है और चेहरा साफ नजर आता है। चेहरे पर टमाटर नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। इस पैक को बनाने के लिए आपको एक पके हुए टमाटर का पल्प यानी गूदा चाहिए होगा। टमाटर के पल्प में 2 चम्मच महीन बेसन मिलाकर फेस पैक तैयार करें और फिर इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस फेस पैक को 10 से 15 मिनट लगाकर ताजे पानी से धोएं। बेसन-टमाटर फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 3 बार करें, इससे बेहतर रिजल्ट मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर नेचुलर ब्लश के लिए इस तरह करें चुकंदर का इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा गुलाबी निखार
बेसन-नींबू फेस पैक
पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बे दूर करने के लिए बेसन-नींबू फेस पैक कारगर साबित हो सकता है। इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच बेसन में आधे नींबू का रस, 1 चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के बाद साफ कर दें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से दाग-धब्बे (Dark Spots) दूर हो सकते हैं और चेहरे पर गोल्डन ग्लो आ सकता है।
बेसन-हल्दी फेस पैक
इस फेस पैक के इस्तेमाल से निखार आएगा और चेहरे को नमी मिलेगी। बेसन-हल्दी फेस पैक बनाने के लिए आपको 2 चम्मच महीन बेसन, 2 चुटकी हल्दी और जरूरत के अनुसार दूध चाहिए होगा। सभी को अच्छे से मिक्स करके फेस पैक तैयार करें और चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। बेहतर रिजल्ट के लिए बेसन-हल्दी फेस पैक को हफ्ते में कम से कम 3 से 4 बार जरूर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: शादी से पहले नेचुरल ग्लो पाने के लिए अभी से करें ये एक्सरसाइज, चेहरे पर आएगा निखार
बेसन-मलाई फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच बेसन के साथ 1 चम्मच ताजी मलाई चाहिए होगी। दोनों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद चेहरा ताजे पानी से साफ करें। बेसन-मलाई फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरा मुलायम और ग्लोइंग होगा।
बेसन-एलोवेरा फेस पैक
एलोवेरा चेहरे और बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है, इसका इस्तेमाल कई तरीकों से स्किन केयर के लिए किया जाता है। बेसन के साथ एलोवेरा और 1 चुटकी हल्दी मिलाकर फेस पैक चेहरे पर लगाने से निखार आता है और स्किन से दाग-धब्बे कम होते हैं। इस पैक को लगाने से टैनिंग का असर भी कम होता है।