Expert

चेहरे पर लगाएं दूध और केसर से बना फेस पैक, बढ़ेगी चमक और आएगा निखार

केसर और दूध से बना फेस मास्क आपकी स्किन को ग्लोइंग बना सकता है और कई तरह के अन्य फायदे भी दे सकता है। जानें, इसे लगाने का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं दूध और केसर से बना फेस पैक, बढ़ेगी चमक और आएगा निखार


Saffron And Milk Face Pack For Glowing Skin In Hindi: केसर हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है। केसर खाने से सर्दी-जुकाम से आराम मिलता है, पेट से संबंधित बीमारियां कम होती हैं, अनिद्रा की समस्या कम होती है और कई तरह के हार्ट प्रॉब्लम में भी कमी आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केसर स्किन के लिए भी बहुत लाभकारी है। केसर को दूध में मिलाकर पीना ही काफी नहीं है, बल्कि आप केसर और दूध से फेस पैक तैयार कर सकते हैं, जो कि आपको ग्लोइंग स्किन दे सकता है। इसके अलावा, कई अन्य फायदे भी मिल सकते हैं। आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानें विस्तार से।

face pack

इस तरह बनाएं केसर-दूध का फेस पैक (How To Make Saffron And Milk Face Pack)

नंबर-1ः चेहरे की चमक के लिए

फेस पैक बनाने की सामग्री

  • चंदन पाउडरः एक चम्मच
  • केसरः 2-3 धागे
  • दूधः दो चम्मच
  • सादा पानीः चेहरा धोने के लिए

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले सभी सामग्री को मिक्स कर लें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
  • फेस पैक को उंगली की मदद से चेहरे पर अप्लाई करें।
  • चेहरे पर फेस पैक लगाते हुए सर्कुलर मोशन में मसाज करते रहें।
  • 5-7 मिनट तक मसाज करने के बाद 20 मिनट के लिए फेस पैक को लगाकर छोड़ दें।
  • सूखने पर चेहरे को धो लें।

फायदा

केसर और दूध से बने इस फेस पैक को लगाने से चेहरे की चमक बढ़ेगी। बेहतर रिजल्ट के लिए इस मिश्रण को सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में त्वचा को ठंडक देने के लिए लगाएं ये 4 फेस पैक, स्किन बनेगी ग्लोइंग-फ्रेश

नंबर-2ः चेहरे की रंगत के लिए

फेस पैक बनाने की सामग्री

  • केसरः कुछ धागे
  • दूधः आधा कटोरी
  • कॉटन पैडः एक

लगाने का तरीका

  • केसर के कुछ धागों को करीब दो घंटे के लिए दूध में भिगोकर रखें।
  • अब कॉटन पैड को इसी दूध में गीला करें और अपने चेहरे-गर्दन पर लगाएं।
  • कुछ देर के लिए चेहरे पर दूध लगा रहने छोड़ दें।
  • इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

फायदा

इस मिश्रण से चेहरे की रंगत खिलती है। आपको पता होगा कि हमारे यहां दूध में केसर भिगोर पीने के लिए दिया जाता है। विशेषकर, होने वाली मां के लिए यह दूध पीना काफी अच्छा माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोग गर्मियों में लगाएं ये 5 नैचुरल फेस पैक, कई समस्याएं होंगी दूर

दूध में भीगे केसर से बने फेस मास्क के अन्य फायदे

face pack

  • स्किन क्लीन होती हैः जब आप इस फेस मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार नियमित रूप से करते हैं, तो इससे चेहरा साफ होता है। टैनिंग दूर होती है और डल स्किन बेहतर होती है।
  • स्किन टोन होती हैः केसर में ऐसे तत्व होते हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं। इसके अलावा, इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होता है, जो स्किन को खिला-खिला बनाने में मदद करते हैं। इस फेस मास्क की मदद से आप रिफ्रेश और एनर्जेटिक महसूस कर सकते हैं।
  • चेहरे के दाग-धब्बे कम होते हैंः केसर और दूध को चेहरे के लिए बहुत ही अच्छे ऑप्शन माने जाते हैं। ये नेचुरल इनग्रीडिएंट होते हैं, जिसका एलर्जिक रिएक्शन बहुत कम होता है। इसके बावजूद, इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट ले लेना चाहिए ताकि एलर्जी हो, तो पहले ही पता चल जाए। खैर, इस फेस पैक से चेहरे के दाग-धब्बे कम होते हैं और चेहरे की चमक अलग ही नजर आती है।

image credit: freepik

Read Next

आंखों की सूजन और डार्क सर्कल्स कम करने के लिए लगाएं ये 4 DIY आई मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer